पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के साथ ही नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज होती जा रही है. कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने बिहार की सभी 40 सीटें और देशभर में 400 से अधिक सीट जीतने के NDA के दावे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब इतना ही विश्वास है तो NDA नेता इतने बेचैन-परेशान क्यों हैं ?
NDA के दावों पर सवालः मदन मोहन झा ने सवाल किया कि " आखिर कोई कैसे जान सकता है कि वो देश भर में 400 सीट जीत रहा है. NDA वालों ने इसे तकिया कलाम ही बना लिया है. जबकि हमलोग अपनी सीट से चुनाव लड़ते हैं तो पता नहीं चलता है कि जनता ने अपना आशीर्वाद किसे दिया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग अच्छे से हो रही है.
बेचैन-परेशान क्यों हैं NDA नेताः मदन मोहन झा ने कहा कि "जब NDA के नेताओं को 400 सीट पार जाने का भरोसा है तो वे लोग बेचैन क्यों हैं, परेशान क्यों हैं. बड़े-बड़े नेता प्रचार में लगे हैं. उन्हें तो घर में आराम करना चाहिए. दरअसल वे लोग परेशानी में हैं, घबराहट में और बौखलाहट में हैं. 400 सीट जीतने को तकिया कलाम बना दिया है."
'नाम फाइनल, घोषणा बाकी': बिहार की कई लोकसभा सीटों पर अभी तक कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं होने के सवाल पर मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में एक प्रक्रिया है. उस प्रक्रिया के तहत लिस्ट चली गयी है. 13 अप्रैल को बैठक होनेवाली थी लेकिन नहीं हो पाई. पार्टी उम्मीदवारों पर फैसला हो चुका है बस हाई कमान की ओर से अप्रूवल मिलते ही एलान कर दिया जाएगा. इसमें परेशानी की कोई बात नहीं है.
विरोध होना चाहिए लेकिन सम्मान जरूरीः जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में चिराग पासवान के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर मदन मोहन झा ने कहा कि "उन्हें नहीं पता कि किसने, कहां और क्या बयान दिया है. लेकिन एक बात साफ है कि राजनीति में विरोध होना चाहिए लेकिन किसी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए."