रायपुर: दूसरे चरण के मतदान में वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कांकेर से लेकर राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर जमकर वोटिंग हुई. भीषण गर्मी के बावजूद वोटरों ने घर से निकलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 72 फीसदी का जो आंकड़ा फिलहाल सामने आया है वो अभी और बढ़ेगा. वोटिंग के बाद कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़ में जीत कांग्रेस की ही होगी. कांग्रेस का कहना है कि रिकार्ड मतदान ये साबित करता है कि वोटरों ने सरकार के खिलाफ मतदान किया है.
जीत का दम, विरोधियों पर तंज: भूपेश बघेल के साथ धक्का मुक्की किए जाने के आरोपों पर कांग्रेस ने कहा कि भूपेश बघेल का स्वभाव सभी लोग जानते हैं. वो किसी से भी धक्का मुक्की नहीं कर सकते. सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग ऐसी हरकतें करते हैं. कांग्रेस का स्वभाव अलग है.
देश के लोग आज भी भाजपा सरकार से सवाल कर रहे हैं कि जो उन्होंने पूर्व के दो लोकसभा चुनाव के दौरान वादे किए थे वो कब पूरे होंगे. आज भी बेरोजगारी महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, इसके लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाए गए. इस बार जनता ने ठान लिया है कि बीजेपी सरकार को हर हाल में सबक सिखाना है. - सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस
तीसरे चरण का मतदान अभी बाकी: तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान होना है. छत्तीसगढ़ की कुछ सीटें ऐसी हैं जिनपर कांटे का मुकाबला है. राजनांदगांव लोकसभा सीट और कोरबा सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चुनाव नतीजे किस ओर जाएंगे ये तो चार जून को ही पता चलेगा.