ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में सीएम भजन लाल का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- कांग्रेसी नेताओं का झलक रहा है पाकिस्तान प्रेम - Bhajanlal Targets congress - BHAJANLAL TARGETS CONGRESS

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों महाराष्ट्र में चुनावी कमान संभाले हुए हैं. सीएम भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रैलिया को संबोधित कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रवासी राजस्थानियों के साथ भी संवाद कर रहे हैं. रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं का पाकिस्तान प्रेम दिख रहा है.

भजनलाल का महाराष्ट्र दौरा
भजनलाल का महाराष्ट्र दौरा (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 12:23 PM IST

उत्तर मुंबई / जयपुर. राजस्थान में भले ही चुनाव का शोर खत्म हो गया हो, लेकिन अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव प्रचार को प्रदेश भाजपा के नेता धार दे रहे हैं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित सत्ता और संगठन के नेताओं ने अलग-अलग राज्यों में मोर्चा संभाल रखा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और वह भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रैलिया के जरिए कांग्रेस पर सीधा हमला बोल रहे हैं. सीएम भजन लाल ने कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को देश की जनता की भावनाओं के विरुद्ध बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ही की गरीब की चिंता, देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है.

कांग्रेसी नेताओं का पाकिस्तान प्रेम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी नेताओं का पाकिस्तान प्रेम झलक रहा है, चुनाव जीतने के लिए कांग्रेसी रंगभेद और नस्लवाद की राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस के शासन में गरीबों की योजनाओं पर कट मनी चलती थी. इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया. कांग्रेसी लाडले राहुल गांधी भी अब यह नारा दे रहे हैं. कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की है. इस चुनावों में देश की जनता ने इंडी ठगबंधन को नकार दिया है और साथ ही जमानत पर बाहर घूम रहे विपक्षी नेताओं पर अब आमजन विश्वास नहीं करता है.

पढ़ें: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बीजेपी पर पलटवार, बोले- परिणाम बाद आएंगी नई पर्चियां -

देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास : मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबी को नजदीक से देखा और झेला है, इसलिए उन्होंने गरीबों का बैंक में खाता खुलवाकर योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया. देश की जनता को मोदी की हर गारंटी पर पूरा विश्वास है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मुंबई उत्तर से भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समर्थन में प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थानी स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए और गोयल को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की.

उत्तर मुंबई / जयपुर. राजस्थान में भले ही चुनाव का शोर खत्म हो गया हो, लेकिन अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव प्रचार को प्रदेश भाजपा के नेता धार दे रहे हैं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित सत्ता और संगठन के नेताओं ने अलग-अलग राज्यों में मोर्चा संभाल रखा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और वह भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रैलिया के जरिए कांग्रेस पर सीधा हमला बोल रहे हैं. सीएम भजन लाल ने कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को देश की जनता की भावनाओं के विरुद्ध बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ही की गरीब की चिंता, देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है.

कांग्रेसी नेताओं का पाकिस्तान प्रेम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी नेताओं का पाकिस्तान प्रेम झलक रहा है, चुनाव जीतने के लिए कांग्रेसी रंगभेद और नस्लवाद की राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस के शासन में गरीबों की योजनाओं पर कट मनी चलती थी. इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया. कांग्रेसी लाडले राहुल गांधी भी अब यह नारा दे रहे हैं. कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की है. इस चुनावों में देश की जनता ने इंडी ठगबंधन को नकार दिया है और साथ ही जमानत पर बाहर घूम रहे विपक्षी नेताओं पर अब आमजन विश्वास नहीं करता है.

पढ़ें: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बीजेपी पर पलटवार, बोले- परिणाम बाद आएंगी नई पर्चियां -

देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास : मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबी को नजदीक से देखा और झेला है, इसलिए उन्होंने गरीबों का बैंक में खाता खुलवाकर योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया. देश की जनता को मोदी की हर गारंटी पर पूरा विश्वास है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मुंबई उत्तर से भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समर्थन में प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थानी स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए और गोयल को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.