ETV Bharat / state

3 दिन ...8 रैलियां..आज से तेलंगाना में धुआंधार प्रचार करेंगे सीएम भजनलाल, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से तीन दिवसीय तेलंगाना दौरे पर रहेंगे. इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. सीएम भजन लाल अपने प्रवास के दौरान मारवाड़ियों के साथ भी सम्मलेन के जरिये भाजपा के समर्थन में वोट की अपील करेंगे.

तेलंगाना में धुआंधार प्रचार करेंगे सीएम भजनलाल
तेलंगाना में धुआंधार प्रचार करेंगे सीएम भजनलाल (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 10:03 AM IST

जयपुर. राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े नेता अलग-अलग राज्यों में चुनावी प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य अलग-अलग राज्यों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 26 अप्रैल के बाद से लगातार अलग-अलग राज्यों के दौरे पर है.

इसी कड़ी में आज से भजन लाल शर्मा तीन दिवसीय तेलंगाना दौरे के लिए रवाना होंगे. तीन दिन के प्रवास के दौरान भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही तेलंगाना में बसे मारवाड़ियों के साथ भी सम्मेलन कर भाजपा के समर्थन में मतदान के लिए अपील करेंगे.

पढ़ें: राजस्थान से निपटे तो दूसरे राज्यों में डाला डेरा, चुनावी तपिश को बढ़ाने पहुंचे भाजपा व कांग्रेस के ये दिग्गज

सीएम भजन लाल शर्मा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम :-

  • मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज यानी सोमवार को शाम 04:30 बजे चार्टर प्लेन से जयपुर से हैदराबाद (तेलंगाना) के लिए रवाना होंगे.
  • शाम 7 बजे सिकंदराबाद में लोकसभा प्रत्याशी किशन रेड्डी के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन करेंगे. सीएम हैदराबाद में रात्रि विश्राम करेंगे.
  • सीएम भजनलाल शर्मा 7 मई को सुबह 09.40 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट से मंथनी (पद्दापल्ली) के लिए रवाना होंगे.
  • 7 मई को सुबह 11.00 बजे, मंथनी में पद्दापल्ली लोकसभा प्रत्याशी श्रीनिवास गोमासा के समर्थन में जनसभा करेंगे
  • दोपहर 02.00 बजे नारायणखेड के एचआर फंक्शन हॉल में ज़हीराबाद लोकसभा प्रत्याशी बी. बी. पाटिल के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे.
  • 7 मई को ही शाम 06.30 बजे हैदराबाद में बेगम बाजार छतरी से शंकर शेयर होटल तक हैदराबाद से लोकसभा प्रत्याशी के. माधवी लता के समर्थन में रोड शो करेंगे.
  • रात 08:05 बजे कोटी स्थित होटल एसवी ग्रांड में लोकसभा प्रत्याशी के. माधवी लता के समर्थन में प्रबुद्धजन सम्मेलन में संवाद करेंगे.
  • 8 मई को भजनलाल शर्मा सुबह 9:15 बजे हैदराबाद से गगनपहाड़ (शमशाबाद) के लिए रवाना होंगे.
  • सुबह 10 बजे गगनपहाड, एक्स रोड सिग्नल, शमशाबाद में चेवेल्ला लोकसभा प्रत्याशी कोण्डा विश्वैश्वरा रेड्डी के समर्थन में चाय पे चर्चा करेंगे.
  • 8 मई को शाम 7 बजे मेडचल मलकजगिरी में एनजेआर केएलआर मैदान में मलकजगिरी लोकसभा प्रत्याशी ऐटला राजेन्दर के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन करेंगे.
  • 8 मई को ही रात 10:00 बजे सीएम भजनलाल हैदराबाद से जयपुर के लिए रवाना होंगे.

दिल्ली की जन सभा : बता दें कि सीएम भजन लाल रविवार को दिल्ली दौरे पर थे. नई दिल्ली में भजनलाल शर्मा ने दो लोकसभा क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित किया. शर्मा ने कहा कि भाजपा गरीब, मज़दूर और किसानों की पार्टी है, सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने शानदार काम किया है और हमारी सरकार ने गरीब, कमजोर और बेघर परिवारों को मकान देने का काम किया है, बिजली और पानी की व्यवस्था भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में सपने दिखाने वाले झूठे वादे करने वाले आएंगे इनकी लूट और झूठ की दुकान है. जिसका जवाब वोट से देना चाहिए. भजनलाल शर्मा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में जलेबी चौक खादर में हर्ष मल्होत्रा और शिवविहार,शाहदरा लोकसभा उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में हैं लेकिन कुर्सी का मोह नहीं छूट रहा है, ऐसे सत्ता के पैरोकारों को वोट से जवाब देने का समय आ गया है.

जयपुर. राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े नेता अलग-अलग राज्यों में चुनावी प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य अलग-अलग राज्यों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 26 अप्रैल के बाद से लगातार अलग-अलग राज्यों के दौरे पर है.

इसी कड़ी में आज से भजन लाल शर्मा तीन दिवसीय तेलंगाना दौरे के लिए रवाना होंगे. तीन दिन के प्रवास के दौरान भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही तेलंगाना में बसे मारवाड़ियों के साथ भी सम्मेलन कर भाजपा के समर्थन में मतदान के लिए अपील करेंगे.

पढ़ें: राजस्थान से निपटे तो दूसरे राज्यों में डाला डेरा, चुनावी तपिश को बढ़ाने पहुंचे भाजपा व कांग्रेस के ये दिग्गज

सीएम भजन लाल शर्मा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम :-

  • मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज यानी सोमवार को शाम 04:30 बजे चार्टर प्लेन से जयपुर से हैदराबाद (तेलंगाना) के लिए रवाना होंगे.
  • शाम 7 बजे सिकंदराबाद में लोकसभा प्रत्याशी किशन रेड्डी के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन करेंगे. सीएम हैदराबाद में रात्रि विश्राम करेंगे.
  • सीएम भजनलाल शर्मा 7 मई को सुबह 09.40 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट से मंथनी (पद्दापल्ली) के लिए रवाना होंगे.
  • 7 मई को सुबह 11.00 बजे, मंथनी में पद्दापल्ली लोकसभा प्रत्याशी श्रीनिवास गोमासा के समर्थन में जनसभा करेंगे
  • दोपहर 02.00 बजे नारायणखेड के एचआर फंक्शन हॉल में ज़हीराबाद लोकसभा प्रत्याशी बी. बी. पाटिल के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे.
  • 7 मई को ही शाम 06.30 बजे हैदराबाद में बेगम बाजार छतरी से शंकर शेयर होटल तक हैदराबाद से लोकसभा प्रत्याशी के. माधवी लता के समर्थन में रोड शो करेंगे.
  • रात 08:05 बजे कोटी स्थित होटल एसवी ग्रांड में लोकसभा प्रत्याशी के. माधवी लता के समर्थन में प्रबुद्धजन सम्मेलन में संवाद करेंगे.
  • 8 मई को भजनलाल शर्मा सुबह 9:15 बजे हैदराबाद से गगनपहाड़ (शमशाबाद) के लिए रवाना होंगे.
  • सुबह 10 बजे गगनपहाड, एक्स रोड सिग्नल, शमशाबाद में चेवेल्ला लोकसभा प्रत्याशी कोण्डा विश्वैश्वरा रेड्डी के समर्थन में चाय पे चर्चा करेंगे.
  • 8 मई को शाम 7 बजे मेडचल मलकजगिरी में एनजेआर केएलआर मैदान में मलकजगिरी लोकसभा प्रत्याशी ऐटला राजेन्दर के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन करेंगे.
  • 8 मई को ही रात 10:00 बजे सीएम भजनलाल हैदराबाद से जयपुर के लिए रवाना होंगे.

दिल्ली की जन सभा : बता दें कि सीएम भजन लाल रविवार को दिल्ली दौरे पर थे. नई दिल्ली में भजनलाल शर्मा ने दो लोकसभा क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित किया. शर्मा ने कहा कि भाजपा गरीब, मज़दूर और किसानों की पार्टी है, सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने शानदार काम किया है और हमारी सरकार ने गरीब, कमजोर और बेघर परिवारों को मकान देने का काम किया है, बिजली और पानी की व्यवस्था भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में सपने दिखाने वाले झूठे वादे करने वाले आएंगे इनकी लूट और झूठ की दुकान है. जिसका जवाब वोट से देना चाहिए. भजनलाल शर्मा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में जलेबी चौक खादर में हर्ष मल्होत्रा और शिवविहार,शाहदरा लोकसभा उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में हैं लेकिन कुर्सी का मोह नहीं छूट रहा है, ऐसे सत्ता के पैरोकारों को वोट से जवाब देने का समय आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.