लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जब अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया और पार्टी के साथ युवाओं को जोड़ने का टास्क दिया तो आकाश आनंद ने भी जोश के साथ कहा था कि पार्टी के संगठन के साथ ही इस बार के चुनाव में भी युवाओं को भरपूर प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. बीएसपी के साथ युवा जुड़ें, इसके लिए जो भी बेहतर हो सकता है वह किया जाएगा.
जब चुनाव करीब आया और उम्मीदवारों की घोषणा होना शुरू हुई, तो बीएसपी नेता आकाश आनंद युवाओं को तरजीह देने का अपना ही वादा भूल बैठे. अभी तक जितने भी उम्मीदवारों की घोषणा हुई है, उसमें युवा पूरी तरह नदारद हैं. पार्टी की तरफ से अब तक 55 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इनमें इक्का-दुक्का ही युवा हैं. अब सवाल यह भी है कि जब पार्टी में युवाओं को अहमियत नहीं मिलेगी, तो युवा कैसे जुड़ेंगे?
बहुजन समाज पार्टी की तरफ से 55 प्रत्याशियों की अब तक जो सूची जारी हुई हैं. उनमें छह युवाओं को मौका नहीं दिया गया है. पार्टी की तरफ से खीरी से सबसे युवा प्रत्याशी अंशय कालरा (30 साल) को मैदान में उतारा है. इसके बाद रामपुर लोकसभा सीट पर जीशान खान को मैदान में उतारा गया है. उनकी आयु 31 साल है. इसके अलावा बांदा से मयंक द्विवेदी 38 साल के हैं. इटावा लोकसभा सीट से सारिका सिंह बघेल को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. उनकी उम्र भी 43 साल है. इन चारों प्रत्याशियों के अलावा अन्य सीटों पर प्रत्याशियों की बात की जाए तो सभी की आयु 45 साल से लेकर 76 साल तक है.
ये है प्रत्याशियों की आयु : सहारनपुर से माजिद अली 50 साल, कैराना से श्रीपाल सिंह 46 साल, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति 55 साल, बिजनौर से विजेंद्र सिंह 45 साल, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह 51 साल, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी 55 साल, संभल से शौलत अली 60 साल, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन 59 साल, मेरठ से देवव्रत त्यागी 49 साल, बागपत से प्रवीण बंसल 45 साल, गौतमबुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी 69 साल के हैं.
बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव 55 साल, आंवला से आबिद अली 55 साल, पीलीभीत से अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू 56 साल, शाहजहांपुर से दोदराम वर्मा 65 साल, हाथरस से हेमबाबू धनगर 52 साल, मथुरा से सुरेश सिंह 65 साल आगरा से पूजा अमरोही 53 साल, फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा 57 साल, फिरोजाबाद से चौधरी बशीर 42 साल, कानपुर से कुलदीप भदौरिया 50 साल, अकबरपुर से राजेश कुमार द्विवेदी 58 साल और जालौन से सुरेश चंद्र गौतम 68 साल के हैं.
मैनपुरी से पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव 62 साल, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उपाध्याय उर्फ बंटी 45 साल, गाजियाबाद से नंदकिशोर पुंडीर 50 साल, खीरी से अंशय कालरा रॉकी जी 30 साल, उन्नाव से अशोक कुमार पांडेय 65 साल, मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान 46 साल, लखनऊ से सरवर मलिक 48 साल, कन्नौज से इमरान बिन जफर 48 साल, कौशांबी से शुभ नारायण 65 साल, लालगंज से डॉ. इंदु चौधरी 48 साल, मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी 45 साल, आजमगढ़ से भीम राजभर 55 साल, घोसी से बालकृष्ण चौहान 67 साल के हैं.
वहीं एटा से मोहम्मद इरफान 46 साल, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी 50 साल, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय 48 साल, बस्ती से दयाशंकर मिश्र 56 साल, गोरखपुर से जावेद सिमनानी 50 साल, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य 54 साल, रॉबर्टसगंज से धनेश्वर गौतम एडवोकेट 56 साल, बदायूं से मुस्लिम खान 62 साल, बरेली से छोटे लाल गंगवार 78 साल, सुल्तानपुर से उदय राज वर्मा 47 साल, डुमरियागंज से ख्वाजा शमसुद्दीन 45 साल, बलिया से लल्लन सिंह यादव 44 साल, जौनपुर से श्रीकला सिंह 45 साल, गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह 52 साल और वाराणसी से अतहर जमाल लारी 69 साल के हैं.
यह भी पढ़ें : 2009 में 21 सीटें जीतने वाली बसपा कैसे शून्य पर आई, चुनाव दर चुनाव बदलता रहा जीत का आंकड़ा - Mayawati