चित्तौड़गढ़. भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने मंगलवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. नामांकन से पहले रैली को संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सत्ता में आते ही 90 दिन की कार्ययोजना को लागू किया और विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया. सीएम ने कहा कि 90 दिन में में 45 फीसदी वादे पूरे कर लिए गए हैं. सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ धोखा किया. 19 में से 17 पेपर लीक हुए और इससे कई युवाओं के सपने चकनाचूर हुए. सीएम ने कहा कि "हमने सत्ता में आते ही एसआईटी गठित कर पेपर लीक प्रकरण के सरगनाओं को जेल भेजा. अब तक 65 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. हमने जो वादा किया, वो पूरा किया है."
सीएम ने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किया है. राजस्थान को बिजली में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 6,500 करोड़ रुपए का एमओयू किया गया है. उन्होंने आह्वान किया कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी का 400 पार का नारा फलीभूत होगा. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस सरकार ने जनता से केवल थोथे वादे किए. भाजपा सरकार ने 90 दिनों में ही अपनी कार्य याेजनाओं को मूर्त रूप दिया है.
4 सेट नामांकन किया दाखिल : जनसभा के बाद सीपी जोशी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. जोशी ने चार सेट में अपना नामांकन दाखिल किया. पहले मुहूर्त के अनुसार श्रीचन्द्र कृपलानी, झाबरमल खर्रा, प्रभुलाल सैनी ने नामांकन दाखिल किया. रैली के बाद करीब 2 बजे दूसरे सेट में चन्द्रभान सिंह आक्या, सुरेश धाकड़, उदयलाल डांगी, मिठुलाल जाट, तीसरे सेट के दौरान अर्जुनलाल जीनगर, चन्द्रगुप्त सिंह, गोपाल कुमावत, रघुनाथ गुर्जर और चौथा सेट जमा करने के दौरान गौतम दक, हेमन्त मीणा, कृष्ण गाेपाल पालीवाल, रतनलाल गाडरी निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में मौजूद रहे.
कलेक्ट्रेट बना छावनी : लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष के बाहर विशेष अधिधकारी तैनात किए गए. वहीं, कलेक्ट्रेट के बाहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी मोर्चा संभाले रहे. सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक कलेक्ट्रेट के सभी रास्तों पर पुलिस तैनात की गई थी.
अब तक सात प्रत्याशियों ने किए पर्चे दाखिल : नामांकन दाखिल करने के लिए दो दिन शेष बचे हैं. अब तक चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से 7 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए हैं. निर्दलीय प्रत्याशी प्रताप सिंह चुंडावत, श्यामलाल मेघवाल ने एक-एक पर्चा दाखिल किया है. वहीं, निम्बाहेड़ा निवासी रमेश ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दो पर्चे दाखिल किए हैं. इससे पूर्व राइट टू रिकॉल पार्टी के महावीर प्रसाद, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गजेन्द्र और पहचान पीपुल्स पार्टी के मोहम्मद वाहिद खान अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.