झज्जर/नूंह/सोनीपत/करनाल: बेरी विधानसभा से विधायक रघुवीर सिंह कादियान बेरी में होने वाली कांग्रेस रैली के लिए लोगों को न्योता देने झज्जर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा महज एक जुमला है. बीजेपी कार्यकाल के 10 साल इतिहास में काले अध्याय के रूप में जाने जाएंगे. रघुवीर कादियान ने कहा कि भाजपा के राज में लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में हैं.
कांग्रेस विधायक रघुवीर का बीजेपी पर निशाना: रघुवीर कादियान ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव धर्म और अधर्म का युद्ध है. इस युद्ध में एक तरफ लोकतंत्र और संविधान को बचाने वाले लोग खड़े हैं. तो दूसरी तरफ लोकतंत्र और संविधान को तहस-नहस करने वाले लोग हैं. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार इस चुनाव के अहम मुद्दे हैं. रघुवीर सिंह कादियान ने दावा किया कि इस बार दीपेंद्र हुड्डा भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे.
मामन खान ने किया कांग्रेस की जीत का दावा: नूंह हिंसा के बाद फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. मामन खान इंजीनियर ने लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. गुरुग्राम लोकसभा सीट से जहां तक उम्मीदवार का मामला है. ये हाईकमान का फैसला है. हम तो हाथ के पंजे को जानते हैं. जिसको भी आला कमान टिकट देगा. हम उसको जिताने का काम करेंगे.
'घबरा गई बीजेपी': फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान ने अपने ऊपर नूंह हिंसा के केसों में यूएपीए को लेकर कहा कि ये जांच का विषय है, जो कोर्ट फैसला करेगा मंजूर होगा. उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा है, न्याय मिलेगा. मामन खान इंजीनियर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि ये सरकार लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही है. केंद्र सरकार को पता चल गया है कि इस बार उनकी सरकार नहीं आने वाली इसलिए घबराहट में आकर वो लोगों को जेल में डालने का काम कर रहे हैं.
करनाल में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन: लोकसभा और करनाल विधानसभा उपचुनाव को लेकर करनाल में भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और करनाल से सांसद संजय भाटिया ने शिरकत की. सांसद संजय भाटिया ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते कहा कि झूठ बोलते हुए थोड़ा तो केजरीवाल को शरमा जाना चाहिए. कोर्ट राजनीतिक षड्यंत्र में कैसे आ गई.
'कांग्रेस ने छोड़ा चुनावी मैदान': बीजेपी सांसद ने कहा "आप खुद तो ईडी से भागते थे, ईडी को फेस नहीं करते थे. आपने कहीं ना कहीं फेवर देकर डॉक्यूमेंट में कुछ करके ले रखा है ना, इसलिए आपका रिमांड होना चाहिए, आपको जांच करवानी चाहिए. दिल्ली आप सरकार के कई मंत्री पहले से जेल में बंद हैं. इनकी घोटाले की सरकार है. आने वाले समय में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा." सांसद संजय भाटिया ने कहा कि कांग्रेस चुनाव का मैदान छोड़ चुकी है और भूपेंद्र हुड्डा अपने पुत्र मोह में पड़े हुए हैं.
सोनीपत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहन लाल कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम है. जिसके बलबूते पर भाजपा एक बार फिर से केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाएगी. भाजपा का कार्यकर्ता सबसे मजबूत है, जिसकी वजह से आज पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की सभी दस की दस सीटें जीत मोदी की झोली में डालने का काम कार्यकर्ता करेंगे.