ETV Bharat / state

प्रदेश भाजपा नेताओं ने 'आप' के घर में की घेराबंदी, राठौड़, दीया, गोठवाल और चेची ने संभाला मोर्चा - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव के बीच प्रदेश भाजपा के नेताओं ने दिल्ली में चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल रखा है. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक जितेंद्र गोठवाल, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित एक दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने दिल्ली में आप पार्टी की घेराबंदी कर रखी है.

लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024 (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 10:12 AM IST

जयपुर. राजस्थान में भले ही लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हो गए हो, लेकिन प्रदेश के तमाम नेता अभी भी पूरी तरीके से चुनावी मोड में है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम सत्ता और संगठन के नेता इन दोनों अलग-अलग राज्यों में चुनावी कमान संभाल रखी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में घेरने के लिए सत्ता और संगठन दोनों तरफ से नेताओं ने दिल्ली में चुनावी प्रचार का मोर्चा संभाल रखा है. शुक्रवार को कर्नल राज्यवर्धन सिंह और नई दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में जनसभा के जरिये मोर्चा संभाला. तो उप मुख्य मंत्री दीया कुमारी ने पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में महिला जन संपर्क कर चुनाव प्रचार को धार दी. वहीं विधायक जितेन्द्र गोठवाल , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने भी पश्चिमी दिल्ली जनसभा के जरिये भाजपा के लिए वोट की अपील की.

मातृशक्ति को आगे बढ़ने के अभूतपूर्व अवसर मिला : भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ नई दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की ओर चलाई जा रही महिला कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित नारी शक्तियां एक बार फिर से कमल खिलाने और भाजपा को विजयी बनाने के लिए संकल्पित हैं. नारी सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता है.

दिल्ली में नेताओं का दम खम
दिल्ली में नेताओं का दम खम (फोटो ईटीवी भारत)
तैयारियोें को लेकर चर्चा
तैयारियोें को लेकर चर्चा (फोटो ईटीवी भारत)

पढ़ें: राजस्थान की भाजपा नेत्रियों ने संभाली दिल्ली चुनाव की कमान, दम खम के साथ कर रही हैं प्रचार

दीया ने जीत की अग्रिम बधाई : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि एक समय था जब बालिकाएं और महिलाएं अपने जन्म, शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, लालन-पालन, रोजगार व सशक्तिकरण को लेकर चिन्तित थी, मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि दुनिया के लोकप्रिय नेता और पीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आधी आबादी रखने वाले महिला वर्ग के उत्थान का ध्यान रखा. आज पूरे विश्व में भारतीय नारी का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अपनी नेता कमलजीत सहरावत जो कि आप सभी के सुख-दुख में हमेशा साथ रही हैं, पश्चिमी दिल्ली के विकास में हर सम्भव प्रयास करेंगी और विकसित भारत-बेहतर दिल्ली के संकल्प के साथ विकास के क्रम को आगे भी जारी रखेंगी. दीया कुमारी ने सहरावत जीत की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी.

दिल्ली की जनता मोदी की गारंटियों के साथ : उधर , भाजपा के प्रदेश महामंत्री और खण्डार विधानसभा के विधायक जितेंद्र गोठवाल भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. उन्होने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के चुनाव प्रचार में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की. भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि दिल्ली लोकसभा की सभी 7 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी भारी मतों के साथ जीत दर्ज करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देंगे.

डोर टू डोर जनसंपर्क
डोर टू डोर जनसंपर्क (फोटो ईटीवी भारत)

पढ़ें: गहलोत के बयान पर सीपी जोशी का पलटवार, बोले-4 जून के बाद जनता को मुंह दिखाने में शर्म महसूस करेंगे

वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली भाजपा के मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक ली और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. बैठक के दौरान परनामी ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन के प्रति पूरी तरह निष्ठावान और समर्पित है, इसी के चलते आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है. परनामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में प्रवासी राजस्थानियों से संपर्क किया.

परवान पर प्रचार
परवान पर प्रचार (फोटो ईटीवी भारत)

मोदी की आंखों से युवा देख रहा सपना : उधर पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में डेरा डाले हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति और नीति के साथ है और पीएम मोदी के विकास कार्यों पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करेगी. चेची ने कहा कि युवा पूरी तरीके से भाजपा और मोदी के साथ है. तीसरी बार मोदी सरकार और एनडीए 400 पार का नारा सफल करने में युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

जयपुर. राजस्थान में भले ही लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हो गए हो, लेकिन प्रदेश के तमाम नेता अभी भी पूरी तरीके से चुनावी मोड में है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम सत्ता और संगठन के नेता इन दोनों अलग-अलग राज्यों में चुनावी कमान संभाल रखी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में घेरने के लिए सत्ता और संगठन दोनों तरफ से नेताओं ने दिल्ली में चुनावी प्रचार का मोर्चा संभाल रखा है. शुक्रवार को कर्नल राज्यवर्धन सिंह और नई दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में जनसभा के जरिये मोर्चा संभाला. तो उप मुख्य मंत्री दीया कुमारी ने पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में महिला जन संपर्क कर चुनाव प्रचार को धार दी. वहीं विधायक जितेन्द्र गोठवाल , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने भी पश्चिमी दिल्ली जनसभा के जरिये भाजपा के लिए वोट की अपील की.

मातृशक्ति को आगे बढ़ने के अभूतपूर्व अवसर मिला : भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ नई दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की ओर चलाई जा रही महिला कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित नारी शक्तियां एक बार फिर से कमल खिलाने और भाजपा को विजयी बनाने के लिए संकल्पित हैं. नारी सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता है.

दिल्ली में नेताओं का दम खम
दिल्ली में नेताओं का दम खम (फोटो ईटीवी भारत)
तैयारियोें को लेकर चर्चा
तैयारियोें को लेकर चर्चा (फोटो ईटीवी भारत)

पढ़ें: राजस्थान की भाजपा नेत्रियों ने संभाली दिल्ली चुनाव की कमान, दम खम के साथ कर रही हैं प्रचार

दीया ने जीत की अग्रिम बधाई : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि एक समय था जब बालिकाएं और महिलाएं अपने जन्म, शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, लालन-पालन, रोजगार व सशक्तिकरण को लेकर चिन्तित थी, मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि दुनिया के लोकप्रिय नेता और पीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आधी आबादी रखने वाले महिला वर्ग के उत्थान का ध्यान रखा. आज पूरे विश्व में भारतीय नारी का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अपनी नेता कमलजीत सहरावत जो कि आप सभी के सुख-दुख में हमेशा साथ रही हैं, पश्चिमी दिल्ली के विकास में हर सम्भव प्रयास करेंगी और विकसित भारत-बेहतर दिल्ली के संकल्प के साथ विकास के क्रम को आगे भी जारी रखेंगी. दीया कुमारी ने सहरावत जीत की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी.

दिल्ली की जनता मोदी की गारंटियों के साथ : उधर , भाजपा के प्रदेश महामंत्री और खण्डार विधानसभा के विधायक जितेंद्र गोठवाल भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. उन्होने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के चुनाव प्रचार में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की. भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि दिल्ली लोकसभा की सभी 7 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी भारी मतों के साथ जीत दर्ज करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देंगे.

डोर टू डोर जनसंपर्क
डोर टू डोर जनसंपर्क (फोटो ईटीवी भारत)

पढ़ें: गहलोत के बयान पर सीपी जोशी का पलटवार, बोले-4 जून के बाद जनता को मुंह दिखाने में शर्म महसूस करेंगे

वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली भाजपा के मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक ली और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. बैठक के दौरान परनामी ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन के प्रति पूरी तरह निष्ठावान और समर्पित है, इसी के चलते आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है. परनामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में प्रवासी राजस्थानियों से संपर्क किया.

परवान पर प्रचार
परवान पर प्रचार (फोटो ईटीवी भारत)

मोदी की आंखों से युवा देख रहा सपना : उधर पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में डेरा डाले हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति और नीति के साथ है और पीएम मोदी के विकास कार्यों पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करेगी. चेची ने कहा कि युवा पूरी तरीके से भाजपा और मोदी के साथ है. तीसरी बार मोदी सरकार और एनडीए 400 पार का नारा सफल करने में युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.