ETV Bharat / state

दुर्ग का किला फतह करने के लिए कांग्रेस ने लगाया दम, बघेल ने भतीजे पर बोला हमला - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

आखिरी चरण के मतदान में कांग्रेस के सियासी दिग्गजों ने दुर्ग का किला फतह करने के लिए पूरा दम लगा दिया है. चाचा ने अपनी भतीजे पर दुर्ग की धरती से जोरदार प्रहार किया है. दुर्ग लोकसभा सीट जीतने के लिए हुडको में भूपेश बघेल ने राजेंद्र साहू के लिए किया प्रचार

LOK SABHA ELECTION 2024
आखिरी चरण का मतदान प्रचार में कांग्रेस ने झोंका दम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 5, 2024, 12:26 PM IST

आखिरी चरण का मतदान प्रचार में कांग्रेस ने झोंका दम (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 7 मई मंगलवार को है. तीसरे चरण के मतदान के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार थमने से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हुडको में चुनाव प्रचार किया. बीजेपी पर तंज कसते हुए बघेल ने कहा कि जितने भी पब्लिक सेक्टर के कल कारखाने हैं सबको मोदी सरकार निजी हाथों में सौंप देगी.

आखिरी चरण, प्रचार में कांग्रेस ने झोंका दम: हुडको में कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए बघेल ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. साय ने कहा कि '' नेहरु जी ने पूरे देश में स्टील उद्योग खड़ा किया. कल कारखानों का जाल बिछाया. लोगों को रोजगार देने के लिए उद्योग धंधे लगाए. अब बीजेपी के लोग इन उद्योग धंधों को बेचने और अद्योपतियों को देने की मंशा बना रहे हैं. आपको स्टील प्लांट बचाने के लिए कांग्रेस को वोट देना होगा.''

देश में इंडी गठबंधन बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. हम लगातार जीत की ओर बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को अच्छी जीत मिलने वाली है. गौमांस निर्यात करने वाले व्यापारियों से बीजेपी ने ढाई सौ करोड़ का चंदा लिया है. संतोष पांडेय जी को जेपी नड्डा और पीएम मोदी के सामने जाकर इस बात के लिए प्रदर्शन करना चाहिए. कोवीशील्ड वैक्सीन ने खुद स्वीकार किया है कि खून के थक्के जम रहे हैं. आज ही मेरे रिश्तेदार की 48 साल की उम्र में मौत हो गई जबकी उसे कोई बीमारी नहीं थी. कंपनी जब खुद स्वीकर कर रही है तो ये साफ है कि भाजपा ने इन कंपनियों से भी चंदा लिया है.'' - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

''हम छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. चुनावी फाइट में बीजेपी कहीं नजर नहीं आ रही है. हम जहां कहीं भी जनता के बीच जा रहे हैं. बीजेपी के प्रति लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है. बीजेपी ने धोखा दिया है ये लोग भी अब समझ रहे हैं. गांव, गरीब और किसान सब कांग्रेस के साथ है. सभी लोगों का आशीर्वाद हमें मिल रहा है.'' - राजेंद्र साहू, कांग्रेस प्रत्याशी

मतदान से पहले जिला प्रशासन की एक्सरसाइज: सात मई को होने वाले मतदान से पहले जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है. जिला प्रशासन की टीम लगातार अफसरों के साथ बैठक कर रही है. बैठक के जरिए कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सफल करने की कवायद जारी है. दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग और एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस संबंध में सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में चुनाव से पहले सभी को फिक्स प्वाइंट, नाकेबंदी सहित फ्लैग मार्च कर लोगों में कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने पर जोर दिया गया है. प्रशासन ने कहा है कि लोग बिना डर भय के मतदान करें इसकी जिम्मेदारी हमारी है.

''जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया को निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना प्राथमिकता है.निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य सजगता एवं सक्रियता पूर्वक पूरा किया जाएगा. अवैध परिवहन, नकदी, शराब या अन्य नशे की सामग्री आने की संभावना पर सघन जांच नियमित रुप से किया जा रहा है''. - रामगोपाल गर्ग, दुर्ग रेंज आईजी

''स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना जिम्मेदारी है. हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं. आम नागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण का अहसास दिलाने के साथ-साथ असामजिक तत्वों में कानून का भय करने हेतु फिक्स प्वाइंट, नाकेबंदी, फ्लैग मार्च, पैदल पेट्रोलिंग, पेट्रोलिंग किया जा रहा है''. - जितेंद्र शुक्ला, एसपी दुर्ग

दुर्ग में दिलचस्प होगा इस बार मुकाबला: दुर्ग लोकसभा सीट पर इस मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी ने विजय बघेल को मैदान में उतारा है. विजय बघेल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे हैं. कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में राजेंद्र साहू हैं. राजेंद्र साहू कांग्रेस के जमीनी और पुराने कार्यकर्ता हैं. दुर्ग लोकसभा सीट पर इस कांटे की टक्कर देखने को मिली रही है.

आखिरी चरण का मतदान प्रचार में कांग्रेस ने झोंका दम (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 7 मई मंगलवार को है. तीसरे चरण के मतदान के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार थमने से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हुडको में चुनाव प्रचार किया. बीजेपी पर तंज कसते हुए बघेल ने कहा कि जितने भी पब्लिक सेक्टर के कल कारखाने हैं सबको मोदी सरकार निजी हाथों में सौंप देगी.

आखिरी चरण, प्रचार में कांग्रेस ने झोंका दम: हुडको में कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए बघेल ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. साय ने कहा कि '' नेहरु जी ने पूरे देश में स्टील उद्योग खड़ा किया. कल कारखानों का जाल बिछाया. लोगों को रोजगार देने के लिए उद्योग धंधे लगाए. अब बीजेपी के लोग इन उद्योग धंधों को बेचने और अद्योपतियों को देने की मंशा बना रहे हैं. आपको स्टील प्लांट बचाने के लिए कांग्रेस को वोट देना होगा.''

देश में इंडी गठबंधन बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. हम लगातार जीत की ओर बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को अच्छी जीत मिलने वाली है. गौमांस निर्यात करने वाले व्यापारियों से बीजेपी ने ढाई सौ करोड़ का चंदा लिया है. संतोष पांडेय जी को जेपी नड्डा और पीएम मोदी के सामने जाकर इस बात के लिए प्रदर्शन करना चाहिए. कोवीशील्ड वैक्सीन ने खुद स्वीकार किया है कि खून के थक्के जम रहे हैं. आज ही मेरे रिश्तेदार की 48 साल की उम्र में मौत हो गई जबकी उसे कोई बीमारी नहीं थी. कंपनी जब खुद स्वीकर कर रही है तो ये साफ है कि भाजपा ने इन कंपनियों से भी चंदा लिया है.'' - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

''हम छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. चुनावी फाइट में बीजेपी कहीं नजर नहीं आ रही है. हम जहां कहीं भी जनता के बीच जा रहे हैं. बीजेपी के प्रति लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है. बीजेपी ने धोखा दिया है ये लोग भी अब समझ रहे हैं. गांव, गरीब और किसान सब कांग्रेस के साथ है. सभी लोगों का आशीर्वाद हमें मिल रहा है.'' - राजेंद्र साहू, कांग्रेस प्रत्याशी

मतदान से पहले जिला प्रशासन की एक्सरसाइज: सात मई को होने वाले मतदान से पहले जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है. जिला प्रशासन की टीम लगातार अफसरों के साथ बैठक कर रही है. बैठक के जरिए कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सफल करने की कवायद जारी है. दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग और एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस संबंध में सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में चुनाव से पहले सभी को फिक्स प्वाइंट, नाकेबंदी सहित फ्लैग मार्च कर लोगों में कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने पर जोर दिया गया है. प्रशासन ने कहा है कि लोग बिना डर भय के मतदान करें इसकी जिम्मेदारी हमारी है.

''जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया को निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना प्राथमिकता है.निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य सजगता एवं सक्रियता पूर्वक पूरा किया जाएगा. अवैध परिवहन, नकदी, शराब या अन्य नशे की सामग्री आने की संभावना पर सघन जांच नियमित रुप से किया जा रहा है''. - रामगोपाल गर्ग, दुर्ग रेंज आईजी

''स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना जिम्मेदारी है. हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं. आम नागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण का अहसास दिलाने के साथ-साथ असामजिक तत्वों में कानून का भय करने हेतु फिक्स प्वाइंट, नाकेबंदी, फ्लैग मार्च, पैदल पेट्रोलिंग, पेट्रोलिंग किया जा रहा है''. - जितेंद्र शुक्ला, एसपी दुर्ग

दुर्ग में दिलचस्प होगा इस बार मुकाबला: दुर्ग लोकसभा सीट पर इस मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी ने विजय बघेल को मैदान में उतारा है. विजय बघेल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे हैं. कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में राजेंद्र साहू हैं. राजेंद्र साहू कांग्रेस के जमीनी और पुराने कार्यकर्ता हैं. दुर्ग लोकसभा सीट पर इस कांटे की टक्कर देखने को मिली रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.