पटना : बीजेपी के सांसद और पाटलिपुत्र सीट से उम्मीदवार रामकृपाल यादव के काफिले पर गोली चलाई गई है. बताया जा रहा है कि पाटिलपुत्र लोकसभा क्षेत्र में उनपर फायरिंग हुई है. फायरिंग कौन किया, क्यों किया, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई. हमले में रामकृपाल यादव के दो समर्थकों का सिर फट गया है. फिलहाल उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं और मामले की जांच कर रही है.
रामकृपाल यादव के काफिले पर हमला: मिली जानकारी के अनुसार, पाटलिपुत्र से NDA प्रत्याशी रामकृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र के मसौढ़ी इलाके में गए थे. घटना देर शाम 8 बजे की है. बताया जा रहा है कि रामकृपाल यादव की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई. इस घटना में वे बाल-बाल बच गए. हमले में बीजेपी के दो समर्थकों का सिर फोड़ कर जख्मी भी कर दिया था. घायलों की पहचान कुणाल कुमार और कुंदन कुमार के रूप में की गई.
"मैं तिनेरी किसी काम से लोगों से मिलकर वापस पटना की ओर लौट रहा था. उसी वक्त गोपालपुर मठिया के पास कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की है. यह वहीं राजद के समर्थक हो सकते हैं. हमारे दो समर्थकों का सिर भी फोड़ दिया है." -राम कृपाल यादव, एनडीए प्रत्याशी
बोगस वोटिंग को लेकर विवाद: बताया जाता है कि दोपहर तीन बजे राजद की विधायक रेखा देवी तिनेरी के मतदान केंद्र पर पहुंची थी. आरोप लगाई थी कि बोगस वोटिंग चल रही है. उसी वक्त तिनेरी गांव के लोगों ने जमकर हुआ हंगामा विरोध-प्रदर्शन करते हुए विधायक को भगा दिया था. रामकृपाल यादव रात 8 बजे तिनेरी गांव गए थे. गांव से निकलकर जैसे ही पटना गया फोरलेन पर गोपालपुर मठिया के पास पहुंचे. जहां पर कुछ अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर फायरिंग कर दी.
''पटना-जहानाबाद रोड पर तिनेरी गांव के पास घटना हुई है. सूचना मिली है कि सांसद रामकृपाल यादव के काफिले पर हमला हुआ है. इसमें एक कार्यकर्ता चोटिल हुआ है. मामले में एपआईआर दर्ज करवाया गया है. पुलिस चिन्हित आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.''- भारत सोनी, सीटी एसपी, पटना पूर्वी
क्या लगेगी हैट्रिक ?: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती लगातार तीसरी बार आमने-सामने हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बाजी रामकृपाल यादव के हाथ लगी है और अब रामकृपाल तीसरी बार जीत का दावा कर रहे हैं. प्रतिष्ठा की इस सीट पर रामकृपाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए खुद पीएम मोदी भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. वहीं मीसा भारती की हार का सिलसिला तोड़ने के लिए लालू परिवार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सेहत अच्छी नहीं होने के बावजूद लालू प्रसाद ने मीसा भारती के लिए इस इलाके में रोड शो और जनसंपर्क किया.
ये भी पढ़ें
'NDA 400 पार और RJD चारों खाने चीत', वोट डालने के बाद नितिन नवीन का बड़ा दावा - NITIN NAVEEN