अमेठी: Amethi Lok Sabha Seat Voting Date: लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी को हराकर अमेठी में कमल खिलाने वाली भाजपा की नेता स्मृति ईरानी इस बार यानी लोकसभा चुनाव 2024 में फिर से मैदान में हैं. लेकिन, खास बात ये है कि राहुल गांधी को हराने के बाद से उनकी संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है. उन्होंने अमेठी में अपनी कोठी भी बना ली है.
सोमवार को स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल किया है. इसमें दिए गए शपथ पत्र के अनुसार पहले से उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है. लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले अब उनकी संपत्ति बढ़ गई है. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान स्मृति ईरानी के पूरे परिवार की कुल संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 17 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है.
कुल मिलाकर पिछले पिछले 5 साल में स्मृति ईरानी के परिवार की संपत्ति में करीब 6 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. केंद्रीय मंत्री के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 8 करोड़ 75 लाख 24 हजार रुपये की संपत्ति है.
जबकि उनके पति जुबिन ईरानी के पास कुल 8 करोड़ 81 लाख 77 हजार रुपये की संपत्ति है. नामांकन पत्र के दौरान दिए गए शपथ पत्र में स्मृति ईरानी ने दिल्ली की बजाय अमेठी के मेदन मवई में बनवाए गए घर को अपना पता बताया है. अमेठी के मकान को भी दर्शाया है.
एफिडेविट के मुताबिक उनके पास कुल नकदी 1 लाख 8 हजार 740 रुपये है, वहीं उनके पति के पास कुल 3 लाख 21 हजार 700 रुपये नकदी के रूप में है. बीजेपी ने स्मृति ईरानी को तीसरी बार अमेठी सीट से मैदान में उतारा है. स्मृति ईरानी 2014 में पहली बार अमेठी से चुनाव लड़ी थीं. इस बार स्मृति ईरानी राहुल गांधी से हार गई थीं. इसके बाद 2019 में राहुल गांधी को हरा दिया था.
बता दें कि अमेठी में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. इस चरण के नामांकन का 3 मई को अंतिम दिन है. इसके साथ ही सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को मतगणना होगी. जिसमें अमेठी समेत सभी सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.