ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में सबसे कम और ज्यादा उम्र के उम्मीदवार कांग्रेस से, भाजपा प्रत्याशियों की औसत उम्र ज्यादा - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

LOK SABHA ELECTION 2024 राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की उम्र के आधार पर आंकलन किया जाए, तो इसमें सबसे कम उम्र की उम्मीदवार कांग्रेस की भरतपुर से प्रत्याशी संजना जाटव हैं. सबसे ज्यादा उम्र के उम्मीदवार भी कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी हैं, जो कि अजमेर से मैदान में हैं.

AGE FIGURES OF CANDIDATES
LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 5:39 PM IST

कोटा. लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से ही सभी पार्टियों के योद्धा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. राजस्थान में दो चरणों में मतदान होना है. बांसवाड़ा सीट को छोड़कर सभी जगह पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने नागौर और सीकर सीट पर गठबंधन के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन के लिए दो दिन और शेष बचे हैं. राजस्थान की 12 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है.

राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की उम्र के आधार पर आंकलन किया जाए, तो इसमें सबसे कम उम्र की उम्मीदवार कांग्रेस की भरतपुर से प्रत्याशी संजना जाटव हैं. सबसे ज्यादा उम्र की उम्मीदवार भी कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी हैं, जो कि अजमेर से मैदान में हैं. भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की औसत उम्र की बात की जाए, तो कांग्रेस ने इस बार कुछ युवाओं को मौका जरूर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशियों की औसत उम्र 54 साल है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की औसत उम्र 58 साल है.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी आज भरेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी रहेंगे मौजूद - Lok Sabha Elections 2024

प्रत्याशियों के बीच उम्र का अंतर : सबसे कम उम्र की उम्मीदवार भरतपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही संजना जाटव हैं. इससे पहले वह विधानसभा का चुनाव भी अलवर के कठूमर से लड़ चुकी हैं. संजना जाटव की उम्र महज 25 साल है, जबकि उनके सामने चुनाव लड़ रहे रामस्वरूप कोली 59 साल के हैं. वह उनसे दोगुनी उम्र से भी ज्यादा के हैं. इसी तरह से जयपुर ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे 31 वर्षीय अनिल चोपड़ा का मुकाबला 65 वर्षीय राव राजेंद्र सिंह से है. दोनों के बीच 34 साल का अंतर है. बांसवाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीय 62 साल के हैं, जबकि राजकुमार रोत 31 साल के हैं. दोनों के बीच 31 साल का अंतर है. ऐसे ही पाली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही संगीता बेनीवाल भी 45 साल की हैं, जबकि उनके सामने 26 साल बड़े पीपी चौधरी भाजपा प्रत्याशी हैं.

लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024

सबसे ज्यादा उम्र के प्रत्याशी की बात की जाए तो अजमेर से चुनाव रहे रामचंद्र चौधरी 79 साल के हैं. उनके सामने चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी 10 साल छोटे हैं, जिनकी उम्र 69 साल है. सीकर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस गठबंधन के अमराराम और सुमेधानंद सरस्वती दोनों की उम्र एक है, दोनों ही 72 साल के हैं. इसी तरह से नागौर में कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल और उनके सामने चुनाव लड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा दोनों ही 51 साल के हैं.

इसे भी पढ़ें-पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह ने पांचवीं बार किया नामांकन - Loksabha Election 2024

लोकसभा चुनाव में महज 6 युवा : लोकसभा चुनाव के रण में दोनों ही पार्टियों ने महज 6 युवाओं को इस बार मौका दिया है. इनमें कांग्रेस से चार और बीजेपी से दो प्रत्याशी हैं. हालांकि, बांसवाड़ा में कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. जिन युवाओं को मौका दिया गया है, उनमें कांग्रेस की संजना जाटव, अनिल चोपड़ा, ललित यादव और राजकुमार रोत हैं. भाजपा के युवा चेहरों की बात की जाए तो प्रियंका बैलाण और इंदु देवी हैं.

51 से ज्यादा उम्र के 36 प्रत्याशी : चुनाव लड़ रहे कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की बात की जाए तो सर्वाधिक एज ग्रुप में 51 से 60 साल की उम्र के 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें 7 भारतीय जनता पार्टी से और 9 कांग्रेस से हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 60 से 70 साल की उम्र के 10 प्रत्याशियों को मौका दिया है, लेकिन कांग्रेस ने ऐसे केवल तीन प्रत्याशियों को ही चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, 70 से 80 साल की उम्र के बीच के भारतीय जनता पार्टी ने दो प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. इनमें सीकर से सुमेधानंद सरस्वती और पाली से पीपी चौधरी हैं, जबकि कांग्रेस ने इस एज ग्रुप के पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं, जिनमें 79 साल के रामचंद्र चौधरी, 74 साल के सीपी जोशी, 73 साल के बृजेंद्र ओला, 72 साल के अमराराम और उदयलाल आंजना शामिल हैं.

कोटा. लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से ही सभी पार्टियों के योद्धा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. राजस्थान में दो चरणों में मतदान होना है. बांसवाड़ा सीट को छोड़कर सभी जगह पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने नागौर और सीकर सीट पर गठबंधन के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन के लिए दो दिन और शेष बचे हैं. राजस्थान की 12 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है.

राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की उम्र के आधार पर आंकलन किया जाए, तो इसमें सबसे कम उम्र की उम्मीदवार कांग्रेस की भरतपुर से प्रत्याशी संजना जाटव हैं. सबसे ज्यादा उम्र की उम्मीदवार भी कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी हैं, जो कि अजमेर से मैदान में हैं. भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की औसत उम्र की बात की जाए, तो कांग्रेस ने इस बार कुछ युवाओं को मौका जरूर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशियों की औसत उम्र 54 साल है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की औसत उम्र 58 साल है.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी आज भरेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी रहेंगे मौजूद - Lok Sabha Elections 2024

प्रत्याशियों के बीच उम्र का अंतर : सबसे कम उम्र की उम्मीदवार भरतपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही संजना जाटव हैं. इससे पहले वह विधानसभा का चुनाव भी अलवर के कठूमर से लड़ चुकी हैं. संजना जाटव की उम्र महज 25 साल है, जबकि उनके सामने चुनाव लड़ रहे रामस्वरूप कोली 59 साल के हैं. वह उनसे दोगुनी उम्र से भी ज्यादा के हैं. इसी तरह से जयपुर ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे 31 वर्षीय अनिल चोपड़ा का मुकाबला 65 वर्षीय राव राजेंद्र सिंह से है. दोनों के बीच 34 साल का अंतर है. बांसवाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीय 62 साल के हैं, जबकि राजकुमार रोत 31 साल के हैं. दोनों के बीच 31 साल का अंतर है. ऐसे ही पाली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही संगीता बेनीवाल भी 45 साल की हैं, जबकि उनके सामने 26 साल बड़े पीपी चौधरी भाजपा प्रत्याशी हैं.

लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024

सबसे ज्यादा उम्र के प्रत्याशी की बात की जाए तो अजमेर से चुनाव रहे रामचंद्र चौधरी 79 साल के हैं. उनके सामने चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी 10 साल छोटे हैं, जिनकी उम्र 69 साल है. सीकर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस गठबंधन के अमराराम और सुमेधानंद सरस्वती दोनों की उम्र एक है, दोनों ही 72 साल के हैं. इसी तरह से नागौर में कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल और उनके सामने चुनाव लड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा दोनों ही 51 साल के हैं.

इसे भी पढ़ें-पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह ने पांचवीं बार किया नामांकन - Loksabha Election 2024

लोकसभा चुनाव में महज 6 युवा : लोकसभा चुनाव के रण में दोनों ही पार्टियों ने महज 6 युवाओं को इस बार मौका दिया है. इनमें कांग्रेस से चार और बीजेपी से दो प्रत्याशी हैं. हालांकि, बांसवाड़ा में कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. जिन युवाओं को मौका दिया गया है, उनमें कांग्रेस की संजना जाटव, अनिल चोपड़ा, ललित यादव और राजकुमार रोत हैं. भाजपा के युवा चेहरों की बात की जाए तो प्रियंका बैलाण और इंदु देवी हैं.

51 से ज्यादा उम्र के 36 प्रत्याशी : चुनाव लड़ रहे कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की बात की जाए तो सर्वाधिक एज ग्रुप में 51 से 60 साल की उम्र के 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें 7 भारतीय जनता पार्टी से और 9 कांग्रेस से हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 60 से 70 साल की उम्र के 10 प्रत्याशियों को मौका दिया है, लेकिन कांग्रेस ने ऐसे केवल तीन प्रत्याशियों को ही चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, 70 से 80 साल की उम्र के बीच के भारतीय जनता पार्टी ने दो प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. इनमें सीकर से सुमेधानंद सरस्वती और पाली से पीपी चौधरी हैं, जबकि कांग्रेस ने इस एज ग्रुप के पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं, जिनमें 79 साल के रामचंद्र चौधरी, 74 साल के सीपी जोशी, 73 साल के बृजेंद्र ओला, 72 साल के अमराराम और उदयलाल आंजना शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.