लखनऊ : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 2024 के चुनाव के लिए हम लोगों ने तीन दिन से समीक्षा की. चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हो, इसको लेकर हम लोगों ने बातचीत की है. बहुत अच्छे माहौल में हम चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सबको आश्वस्त कराते हैं निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव कराएंगे. सभी राजनीतिक दलों के साथ समान व्यवहार किया जाएगा. सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ हमने बातचीत की है.
मानकों का किया जाए पालन : उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के जो सुझाव आए हैं, उनमें चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का पालन किया जाए. नीचे के अधिकारियों के स्तर पर बेहतर तालमेल होना चाहिए. निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं. धनबल बाहुबल का प्रयोग न हो. सभी खर्चे चेकबुक के माध्यम से हों और बड़ी चेकबुक दी जाए. मतदाता सूची के बारे में कहा कि कुछ लोगों के नाम जोड़ने हैं, उन्हें जोड़ा जाना चाहिए. अपार्टमेंट में मतदान केंद्र बनाए जाने चाहिए. मतदान केंद्र में सुविधाएं हों. जागरूकता अभियान चलाया जाए. यूथ वोटर के लिए अभियान हों. ईवीएम के प्रति और विश्वास जगाना चाहिए. रेंडम तरीके से वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की जांच हो.
यूथ वोटर्स पर हमारा फोकस ज्यादा : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस चुनाव में यूथ वोटर्स पर हमारा फोकस ज्यादा है. प्रदेश में 15.29 करोड़ मतदाता हैं. वोटिंग के लिए 1 लाख 62 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी बूथों पर पीने का पानी, टॉयलेट आदि की सुविधा सुनिश्चित होगी. कुछ बूथ महिलाओं से ही संचालित होंगे. कुछ बूथों को दिव्यांगों के द्वारा संचालन सुनिश्चित किया जाएगा. सीनियर सिटीजन को घर से वोट देने की सुविधा दी जाएगी. जिन बूथों पर पोलिंग कम हुई है वहां अधिकारी जाकर अधिक मतदान कराने के गम्भीर प्रयास किए जाएंगे. निष्पक्ष चुनाव हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने तीन एप बनाए हैं. एप के माध्यम से कहीं कोई गड़बड़ी घपला या कोई अन्य समस्या की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. वोटर्स हेल्पलाइन एप बनाया गया है. कैंडिडेट्स की जानकारी जानने के लिए भी हेल्पलाइन बनाए गए हैं. कैंडिडेट्स के आपराधिक घटनाओं की जानकारी भी रहेगी उसमें. प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए सेंट्रल फ़ोर्स से कराने का फैसला किया गया है. सबको निर्देश दिए गए हैं. सभी जिलों में चेक पोस्ट बनाए जाएंगे. सभी राज्यीय सीमा और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर चेक पोस्ट बनेंगे. शराब, टैक्स आदि पर भी कड़ी निगरानी रहेगी. बॉर्डर सील करके निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे.
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि डीएम और एसपी को सख्त चेतावनी दी गई है कि पूरा चुनाव निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं. अगर कोई गड़बड़ी होती है तो डीएम-एसपी ही जिम्मेदार होंगे. ईवीएम का मूवमेंट सरकारी वाहनों पर ही होगा. बूथ की निगरानी सेंट्रल फोर्स करेंगे. पोस्टल बैलट की गिनती पहले कराई जाएगी. जितने कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए जाएंगे वह पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे. फर्जी खबर के खिलाफ भी निगरानी और कार्रवाई की जाएगी. अफवाह फैलाने वाले पर आईटी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. यह देश का बड़ा चुनाव है. इसको निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. हम बिना हिंसा और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए संकल्पित हैं. भारी मात्रा में वोटर्स घर से निकलें, यह हमारी मीडिया और वोटर्स से अपील है.
सोशल मीडिया की होगी निगरानी : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम के मूवमेंट के बारे में कहा कि प्रत्येक ईवीएम के नंबर आदि के साथ सारी सूचना राजनीतिक दलों के पास होती है. कौन सी ईवीएम बूथ पर रहेगी और कौन सी रिजर्व पर रहेगी. ऐसी सभी जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के पास होती है. चुनाव और बाद में मतगणना में प्रतिनिधि द्वारा मिलान के बाद ही मतगणना शुरू होती है. यह राजनीतिक दलों को अधिकार है और इसी आधार पर काम होता है. बीएलओ के स्तर पर फील्ड विजिट के बिना नाम हटाए या जोड़े जाने की प्रक्रिया होती है. सोशल मीडिया पर गम्भीरता से निगरानी की जाएगी. अफवाह पर कार्रवाई की जाएगी.
सीमा पर बनाए जाएंगे चेक पोस्ट : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यूपी के 30 जिलों की सीमा नौ राज्यों से लगती है. सभी जगह चेक पोस्ट बनाए जाएंगे. नेपाल सीमा पर भी विशेष निगरानी की जाएगी. सभी जगह पर प्रॉपर चेकिंग की जाएगी और जरूरत पड़ने पर बॉर्डर भी सील किए जाएंगे. हम चुनाव में डिजिटल पेमेंट पर भी सख्ती करने वाले हैं. 5:00 बजे के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन पर भी नजर रखी जाएगी. पांच बजे के बाद एटीएम कैश वैन भी नहीं चलाई जाएगी. चुनाव प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों को 200 पेज की चेक बुक दिए जाने की सुविधा भी हम शुरू करेंगे. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी नोडल अफसर को दी गई है. सभी जिलों में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. एक सप्ताह पहले ही मतदाताओं को वोटर पर्ची दिए जाने की सुविधा मिल सकेगी.
चुनाव कराने की तैयारी पूरी : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यूपी में चुनाव की तैयारियों से आयोग सन्तुष्ट है. हमारी वेबसाइट के माध्यम से सभी जानकारी अपडेट्स मिलती रहेगी. चुनाव की अधिसूचना कब जारी होगी, क्या शेड्यूल रहेगा. इस सवाल पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इसकी जानकारी सबसे पहले हम मीडिया को देंगे. हमारी चुनाव कराने की सब तैयारी पूरी हो गई है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की तरफ से किसी भी अधिकारी की भूमिका आदि की शिकायत नहीं की गई है. ईवीएम पूरी तरह से सुदृढ़ हैं. पूरी तरह से सुरक्षित है. कहा कि यूथ वोटर्स पर हमारा ज्यादा फोकस है. वोट फीसद बढ़ाने के लिए हमारा प्रयास और तेज होगा. हम चुनाव में उत्सव का माहौल बनाएंगे.
22 जनपदों में जाएगी जागरूकता एक्सप्रेस वैन : लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए शनिवार को मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन का फ्लैग ऑफ मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने किया. इस अवसर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित निर्वाचन आयोग ने नारे के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने की बात कही है. 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम, देश को सशक्त बनाएंगे, मतदान करने जरूर जाएंगे, लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना अधिकार.' इस अवसर पर कठपुतली नृत्य ढोल नगाड़े से भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर जोर दिया गया. डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि लो वोटर टर्न आउट वाले 22 जनपदों में जागरूकता एक्सप्रेस वैन जाएगी और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम करेगी. कानपुर नगर, प्रयागराज, भदोही, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, अंबेडकर नगर, संतकबीर नगर, गाजीपुर, बलिया, बहराइच, लखनऊ, कौशाम्बी, आजमगढ़, देवरिया, जौनपुर, वाराणसी तथा गोरखपुर में जागरूकता एक्सप्रेस वैन जाएगी.
मुख्य मार्गों पर मतदाता एक्सप्रेस वैन : जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विश्वविद्यालय, विद्यालयों एवं मुख्य मार्गों पर मतदाता एक्सप्रेस वैन का भ्रमण कराया जाएगा. भ्रमण के दौरान निर्वाचन विषय से संबंधित क्विज, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा, महिला, दिव्यांग मतदाताओं, ट्रांसजेंडर, जनजाति के आश्रम व एकलव्य स्कूलों में अर्ह व्यक्तियों का मतदाता के रूप में पंजीकरण तथा मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके साथ ही जनपद स्तर पर नामित स्वीप आइकॉन भी कार्यकम में प्रतिभाग करेंगे. पहली वैन जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज तथा कौशांबी जाएगी. वहीं, दूसरी वैन जनपद अंबेडकर नगर आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर तथा भदोही जाएगी. तीसरी वैन जनपद गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर तथा गोरखपुर जाएगी.
यह भी पढ़ें : हम 2024 का चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार : मुख्य चुनाव आयुक्त
यह भी पढ़ें : आगामी लोकसभा चुनाव ‘बेदाग’ ढंग से संपन्न कराए जाएं: मुख्य निर्वाचन आयुक्त