जोधपुर. लोकसभा चुनाव के लिए जोधपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने बुधवार को भाजपा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोला. शेखावत को बाहरी बताते हुए उन्होंने तंज कसा कि 'उनको 10 साल मौका दिया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. एक मौका मुझे भी दो.'
उन्होंने कहा कि शहर में बीते 15 साल में सारे विकास के काम पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ही करवाए हैं. केंद्रीय मंत्री ने क्या करवाया? लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा के बाद बुधवार को जोधपुर आए करण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जोधपुर की जनता ने 10 साल से सीट भाजपा को दे रखी है. अगर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने 10 साल में 100 करोड़ के काम भी करवाएं हैं, तो बता दें. मैं राजनीति छोड़ दूंगा. उचियारड़ा ने कहा कि 'जनता ने दस साल से महरौली से आए हुए गजेद्र सिंह को अजमाया है. पांच साल तो मुझे अपना लो, मैं तो यहां का बेटा हूं. अगर मैं पांच साल में नाजोगा निकूलं तो मुझे ठुकरा देना.'
सब सूपड़ा साफ करने में लगे हैं : उचियारड़ा ने शेखावत और बाबूसिंह सहित दूसरे राजपूत नेताओं के बीच भाजपा में चल रही खींचतान पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि सब सूपड़ा साफ करने में लगे हैं. बाबू सिंह और प्रातप पुरी के साथ क्या हो रहा है? खींवसर सहित सभी सलटाने में लगे हुए हैं, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को जी जान से मेहनत करनी होगी. करण सिंह ने कहा कि वो किसी गुट के आदमी नहीं हैं. वो किसी नेता के लिए काम नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों हैं. वो जनता के लिए काम करेंगे.