गुमला: लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने सुबह 8 बजे गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 141, राजकीय मध्य विद्यालय, बिशुनपुर में मतदान किया. उन्होंने राष्ट्रहित और मजबूत सरकार के लिए लोगों से वोट डालने की अपील की. इस मतदान केंद्र पर मतदाताओं की काफी भीड़ देखी गई. महिला, पुरुष और युवाओं की लंबी कतार लगी हुई है.
भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मतदान केंद्र पहुंचे. वोट डालने के बाद भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने जीत का दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि लोग विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे.
बूथ संख्या 242 केंद्र पर वोटिंग नहीं हो सकी शुरू
सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. बूथ संख्या 242 केंद्र पर वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है. गुमला विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 242 एसएस हाई स्कूल गुमला में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है.
मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलने से मतदाताओं में आक्रोश भी देखा गया. यह बूथ महिला मतदान कर्मियों पर निर्भर है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मजिस्ट्रेट बूथ पर पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें: झारखंड की चार सीटों पर वोटिंग आज, 64,37,460 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग - Lok Sabha election 2024