ETV Bharat / state

कोडरमा में लोको पायलट की मौतः राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से गयी जान - Rajdhani Express train - RAJDHANI EXPRESS TRAIN

Loco pilot died after being hit by Rajdhani Express. कोडरमा में ट्रेन की चपेट में आने से लोको पायलट की मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी पंकज कुमार गझंडी रेलवे स्टेशन के पास राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी.

Loco pilot died after being hit by Rajdhani Express train in Koderma
लोको पायलट पंकज कुमार सिंह की फाइल फोटो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 4, 2024, 10:11 PM IST

कोडरमा: जिला में ट्रेन की चपेट में आकर एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गयी है. शनिवार को कोडरमा गया रेलखंड स्थित गझंडी रेलवे स्टेशन के पास एक ऑन ड्यूटी लोको पायलट की ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक का नाम पंकज कुमार सिंह है और वे एक लोको पायलट थे. इस पूरी घटना की जानकारी रेलवे की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी गयी है.

रेलवे द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक ये बताया गया है कि लोको पायलट पंकज सिंह का हेडक्वार्टर गोमो था और वह एक अन्य लोको पायलट गोपाल कुमार के साथ एक लाइट इंजन लेकर गोमो से निकला था. इसके बाद वे गोमो से गुरपा पहुंचे जहां से वापसी के दौरान गझंडी रेलवे स्टेशन पर इंजन को खड़ा करके रेलवे लाइन के किनारे से स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान पंकज कुमार सिंह को प्वाइंट नंबर पी 73ए के पास डाउन लाइन से गुजर रही गाड़ी संख्या 20840 न्यू दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से धक्का लग गया. इस टक्कर से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

इस हादसे की जानकारी मिलते ही कोडरमा जीआरपी मौके पर पहुंची. इसके अलावा स्थानीय थाना को भी इस दुर्घटना की जानकारी दी गयी. इस घटना की जानकारी हेडक्वार्टर को देने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है. इस संबंध में लोको पायलट पंकज कुमार सिंह के परिजनों को इसकी सूचना देने की तैयारी रेलवे द्वारा की जा रही है.

कोडरमा: जिला में ट्रेन की चपेट में आकर एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गयी है. शनिवार को कोडरमा गया रेलखंड स्थित गझंडी रेलवे स्टेशन के पास एक ऑन ड्यूटी लोको पायलट की ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक का नाम पंकज कुमार सिंह है और वे एक लोको पायलट थे. इस पूरी घटना की जानकारी रेलवे की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी गयी है.

रेलवे द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक ये बताया गया है कि लोको पायलट पंकज सिंह का हेडक्वार्टर गोमो था और वह एक अन्य लोको पायलट गोपाल कुमार के साथ एक लाइट इंजन लेकर गोमो से निकला था. इसके बाद वे गोमो से गुरपा पहुंचे जहां से वापसी के दौरान गझंडी रेलवे स्टेशन पर इंजन को खड़ा करके रेलवे लाइन के किनारे से स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान पंकज कुमार सिंह को प्वाइंट नंबर पी 73ए के पास डाउन लाइन से गुजर रही गाड़ी संख्या 20840 न्यू दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से धक्का लग गया. इस टक्कर से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

इस हादसे की जानकारी मिलते ही कोडरमा जीआरपी मौके पर पहुंची. इसके अलावा स्थानीय थाना को भी इस दुर्घटना की जानकारी दी गयी. इस घटना की जानकारी हेडक्वार्टर को देने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है. इस संबंध में लोको पायलट पंकज कुमार सिंह के परिजनों को इसकी सूचना देने की तैयारी रेलवे द्वारा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में रेलकर्मी की मौतः ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आए दो रेलवे ट्रैक मैन

इसे भी पढ़ें- पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत, ग्रामीणों ने लगाया विभागीय लापरवाही का आरोप - Accident at Barhi Railway Station

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में ट्रेन की चपेट में आने दो की मौत, रेलवे पटरी क्रॉस करने के दौरान हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.