ETV Bharat / state

ट्रेन के लोको पायलट अब AC में करेंगे आराम; मिलेगा बेहतरीन खाना, रेलवे ने दीं ये सुविधाएं - Lucknow News - LUCKNOW NEWS

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित (Lucknow News) लोको पॉयलेट (क्रू) और ट्रेन मैनेजर अप यार्ड रनिंग रूम का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने बारीकी से सभी व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की.

प्रेसवार्ता के दौरान मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा
प्रेसवार्ता के दौरान मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 4:30 PM IST

जानकारी देते मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित लोको पॉयलेट (क्रू) और ट्रेन मैनेजर अप यार्ड रनिंग रूम का मंडल के अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इसमें आने वाले कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को गहनता से परखा गया. अधिकारियों ने बारीकी से सभी व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की. ट्रेन चलाने के बाद वापस आने पर लोको पायलट आराम से सो सकें इसके लिए टू स्टार या थ्री स्टार होटल की तरह ही उन्हें एसी रूम के साथ ही खाने-पीने की सुविधा की व्यवस्था की गई है, जिससे वह अपनी नींद भी पूरी कर सकें और अच्छा खाना खाकर स्वस्थ भी रहें.




मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने निरीक्षण के बाद प्रेसवार्ता में कहा कि लोको पॉयलेट (क्रू) और ट्रेन मैनेजर के साथ ही संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के आराम करने के लिए बनाए गए रनिंग रूम की सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी, जिससे वे सभी पूरी तरह स्वस्थ और तरोताजा रहकर पूरे मनोयोग के साथ अपनी उत्तम सेवाएं प्रदान कर सकें. इस रनिंग रूम में सुल्तानपुर, अयोध्या कैंट, रायबरेली, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, रोजा, बरेली, मुरादाबाद और कानपुर मुख्यालय के लोको पॉयलेट (क्रू) और ट्रेन मैनेजर आराम करने आते हैं, जिनके आरामदायक विश्राम के लिए उच्च स्तरीय खानपान और रहन-सहन की सुविधाएं प्रदान की गई हैं.

उन्होंने कहा कि 76 बेड की व्यवस्था से सज्जित इस रनिंग रूम में कर्मचारियों के पीने के लिए RO का शुद्ध पानी व वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है. आराम करने के सभी कमरे वातानुकूलित हैं. इसमें स्टॉफ के साथ संरक्षा संवाद के लिए एक अलग कक्ष की व्यवस्था है, बाथरूम और किचन में गरम पानी के लिए गीजर उपलब्ध हैं और स्टॉफ की स्वच्छ यूनिफॉर्म और साज-सज्जा की व्यवस्था है. बिजली आपूर्ति को देखते हुए 24 घंटे बिजली के बैकअप की व्यवस्था की गई है. स्टॉफ को मिलने वाले लेनिन की सफाई-धुलाई का कार्य मशीनों से किया जाता है. रनिंग रूम में रियायती दरों पर खानपान का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाता है. स्टॉफ के लिए पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक नाश्ते और भोजन का तत्काल प्रबंध किया जाता है. प्रत्येक आने-जाने वाले कर्मचारी का विवरण पंजिका में अंकित किया जाता है और उसका क्रमबद्ध ब्योरा रखा जाता है.




उन्होंने बताया कि इस रनिंग रूम में महिला रनिंग स्टॉफ के लिए अलग कमरे की व्यवस्था की गई है और रनिंग रूम व परिसर की स्वच्छता, हरियाली और सौंदर्यीकरण का विशेष ध्यान रखा जाता है. साथ ही सुरक्षा का भी पूरा प्रबंध किया गया है. उन्होंने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर सेकेंड एंट्री का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. जो बाधाएं आ रही थीं उन्हें दूर कर लिया गया है. जल्द ही यात्रियों के लिए सेकेंड एंट्री को भी ओपन कर दिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा सहित अन्य विभागों के शाखाध्यक्ष और कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : आय के मामले में उत्तर रेलवे ने ध्वस्त किए पिछले सभी रिकॉर्ड, डीआरएम ने काटा केक - RAILWAY news

यह भी पढ़ें : डबल व इलेक्ट्रिक लाइन के काम ने पकड़ी रफ्तार, लखनऊ से कई रेलखंडों पर स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें

जानकारी देते मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित लोको पॉयलेट (क्रू) और ट्रेन मैनेजर अप यार्ड रनिंग रूम का मंडल के अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इसमें आने वाले कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को गहनता से परखा गया. अधिकारियों ने बारीकी से सभी व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की. ट्रेन चलाने के बाद वापस आने पर लोको पायलट आराम से सो सकें इसके लिए टू स्टार या थ्री स्टार होटल की तरह ही उन्हें एसी रूम के साथ ही खाने-पीने की सुविधा की व्यवस्था की गई है, जिससे वह अपनी नींद भी पूरी कर सकें और अच्छा खाना खाकर स्वस्थ भी रहें.




मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने निरीक्षण के बाद प्रेसवार्ता में कहा कि लोको पॉयलेट (क्रू) और ट्रेन मैनेजर के साथ ही संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के आराम करने के लिए बनाए गए रनिंग रूम की सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी, जिससे वे सभी पूरी तरह स्वस्थ और तरोताजा रहकर पूरे मनोयोग के साथ अपनी उत्तम सेवाएं प्रदान कर सकें. इस रनिंग रूम में सुल्तानपुर, अयोध्या कैंट, रायबरेली, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, रोजा, बरेली, मुरादाबाद और कानपुर मुख्यालय के लोको पॉयलेट (क्रू) और ट्रेन मैनेजर आराम करने आते हैं, जिनके आरामदायक विश्राम के लिए उच्च स्तरीय खानपान और रहन-सहन की सुविधाएं प्रदान की गई हैं.

उन्होंने कहा कि 76 बेड की व्यवस्था से सज्जित इस रनिंग रूम में कर्मचारियों के पीने के लिए RO का शुद्ध पानी व वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है. आराम करने के सभी कमरे वातानुकूलित हैं. इसमें स्टॉफ के साथ संरक्षा संवाद के लिए एक अलग कक्ष की व्यवस्था है, बाथरूम और किचन में गरम पानी के लिए गीजर उपलब्ध हैं और स्टॉफ की स्वच्छ यूनिफॉर्म और साज-सज्जा की व्यवस्था है. बिजली आपूर्ति को देखते हुए 24 घंटे बिजली के बैकअप की व्यवस्था की गई है. स्टॉफ को मिलने वाले लेनिन की सफाई-धुलाई का कार्य मशीनों से किया जाता है. रनिंग रूम में रियायती दरों पर खानपान का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाता है. स्टॉफ के लिए पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक नाश्ते और भोजन का तत्काल प्रबंध किया जाता है. प्रत्येक आने-जाने वाले कर्मचारी का विवरण पंजिका में अंकित किया जाता है और उसका क्रमबद्ध ब्योरा रखा जाता है.




उन्होंने बताया कि इस रनिंग रूम में महिला रनिंग स्टॉफ के लिए अलग कमरे की व्यवस्था की गई है और रनिंग रूम व परिसर की स्वच्छता, हरियाली और सौंदर्यीकरण का विशेष ध्यान रखा जाता है. साथ ही सुरक्षा का भी पूरा प्रबंध किया गया है. उन्होंने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर सेकेंड एंट्री का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. जो बाधाएं आ रही थीं उन्हें दूर कर लिया गया है. जल्द ही यात्रियों के लिए सेकेंड एंट्री को भी ओपन कर दिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा सहित अन्य विभागों के शाखाध्यक्ष और कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : आय के मामले में उत्तर रेलवे ने ध्वस्त किए पिछले सभी रिकॉर्ड, डीआरएम ने काटा केक - RAILWAY news

यह भी पढ़ें : डबल व इलेक्ट्रिक लाइन के काम ने पकड़ी रफ्तार, लखनऊ से कई रेलखंडों पर स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.