नालंदाः बिहार के नालंदा लोकसभा सीट के लिए अंतिम चरण में एक जून को मतदान है. इसको लगातार चुनावी रैली की जा रही है. मंगलवार को जदयू की रैली में चिराग पासवान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस-राजद गठबंधन सत्ता में आया तो वह विरासत पर टैक्स लगाकर आम लोगों की संपत्ति जब्त कर लेगी.
"राहुल गांधी यहां की विरासत पर टैक्स लगाना चाहते हैं. अगर विरासत टैक्स लागू हो जाएगा तो आप लोगों की जमीन, गरीब किसान-मजदूर की संपत्ति, गहने-जेवर सब को हड़पने के लिए कांग्रेस-राजद कानून बनाएगी." -चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर
'55% संपत्ति जब्त करेगी कांग्रेस': चिराग पासवान ने कहा कि विरासत टैक्स के नाम पर 55% संपत्ति जब्त की जाएगी और उसे हड़प लिया जाएगा. इसी सोच के साथ कांग्रेस-राजद सरकार बनाने का सपना देख रही है. चिराग पासवान ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस-राजद गठबंधन लोगों को डराने के लिए झूठी बातें कर रही है कि संविधान खत्म हो जाएगा, आरक्षण समाप्त होगा और लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी.
आपातकाल की याद दिलायीः उन्होंने कहा 1975 में आपातकाल की याद दिलाते हुए कहा कि सही मायने में लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोग ही आज लोकतंत्र की चिंता करने लगे हैं. चुनाव प्रचार के बीच चिराग ने कांग्रेस-राजद गठबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने NDA के नालंदा लोकसभा से जद(यू) उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
एनडीए और इंडिया में मुकाबलाः मंगलवार को NDA के नालंदा लोकसभा से जद(यू) उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद रैली का आयोजन किया गया. बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में सभा रखी गई. कौशलेंद्र कुमार का महागठबंधन के सीपीआईएमल प्रत्याशी संदीप सौरभ से मुकाबला होगा. दोनों गठबंधन नालंदा में जीत के लिए लगातार दावे कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः नालंदा में नीतीश कुमार के रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़, सीएम की झलक पाने को बेताब दिखे लोग - lok sabha election 2024