ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 22 जनवरी को मंदिरों में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, रामलीला का भी होगा आयोजन

ram mandir pran pratishtha: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में सोमवार 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में हर्ष का माहौल है. इसी क्रम में गाजियाबाद में 22 जनवरी को मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण करने की तैयारी की गई है. इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने दी.

ram mandir pran pratishtha
ram mandir pran pratishtha
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Jan 21, 2024, 10:07 AM IST

विश्व हिंदू परिषद गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर देशभर में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं दिल्ली एनसीआर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम होने शुरू हो गए हैं. जहां एक तरफ मंदिरों में रामायण पाठ और विभिन्न क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाले जाने के साथ सभी क्षेत्रों में सजावट भी की जा रही है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के कवि नगर क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा 11 कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया. इस यज्ञ में बड़ी संख्या में विहिप के पदाधिकारी और भाजपा नेता समेत अन्य लोग शामिल हुए.

विश्व हिंदू परिषद गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विहिप द्वारा 15 जनवरी से ही विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी गई थी. परिषद द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाली जा रही और अक्षत वितरण किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन गाजियाबाद के विभिन्न मंदिरों में एलईडी टीवी लगाकर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण लोगों को दिखाया जाएगा. साथ ही 22 जनवरी को गाजियाबाद में स्कूली छात्रों द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाएगा. आगामी कार्यक्रमों को लेकर विहिप ने हाल ही में बैठक कर रणनीति तैयार की है.

यह भी पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दिल्ली के लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर परिसर में महोत्सव की तैयारी

श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजियाबाद में हजारों की संख्या में कार्यक्रमों का आयोजन होगा. मौजूदा समय में स्थिति यह है कि गाजियाबाद में हलवाई, टेंट वाले, लाइट वाले उपलब्ध ही नहीं हैं. इस मौके पर प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर, देवी मंदिर (दिल्ली गेट) एवं संजय नगर स्थित हनुमान मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: इस्कॉन मंदिर में एक लाख तो कालकाजी मंदिर में सवा लाख दीपों से जगमगाएंगे देवालय

विश्व हिंदू परिषद गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर देशभर में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं दिल्ली एनसीआर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम होने शुरू हो गए हैं. जहां एक तरफ मंदिरों में रामायण पाठ और विभिन्न क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाले जाने के साथ सभी क्षेत्रों में सजावट भी की जा रही है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के कवि नगर क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा 11 कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया. इस यज्ञ में बड़ी संख्या में विहिप के पदाधिकारी और भाजपा नेता समेत अन्य लोग शामिल हुए.

विश्व हिंदू परिषद गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विहिप द्वारा 15 जनवरी से ही विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी गई थी. परिषद द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाली जा रही और अक्षत वितरण किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन गाजियाबाद के विभिन्न मंदिरों में एलईडी टीवी लगाकर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण लोगों को दिखाया जाएगा. साथ ही 22 जनवरी को गाजियाबाद में स्कूली छात्रों द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाएगा. आगामी कार्यक्रमों को लेकर विहिप ने हाल ही में बैठक कर रणनीति तैयार की है.

यह भी पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दिल्ली के लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर परिसर में महोत्सव की तैयारी

श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजियाबाद में हजारों की संख्या में कार्यक्रमों का आयोजन होगा. मौजूदा समय में स्थिति यह है कि गाजियाबाद में हलवाई, टेंट वाले, लाइट वाले उपलब्ध ही नहीं हैं. इस मौके पर प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर, देवी मंदिर (दिल्ली गेट) एवं संजय नगर स्थित हनुमान मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: इस्कॉन मंदिर में एक लाख तो कालकाजी मंदिर में सवा लाख दीपों से जगमगाएंगे देवालय

Last Updated : Jan 21, 2024, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.