ETV Bharat / state

लिव इन में रह रही महिला के पति और भाई ने पार्टनर को पीट-पीटकर किया घायल - Live in partner beaten by family - LIVE IN PARTNER BEATEN BY FAMILY

जोधपुर के उदय मंदिर थाना क्षेत्र में एक विवाहित युवक के साथ लिव इन में रही विवाहिता के परिजनों ने उसके पुरुष पार्टनर को पीट-पीटकर घायल कर दिया. इस संबंध में थाने में मामला दर्ज ​करवाया गया है.

Live in partner beaten by family
मेल लिव इन पार्टनर को पीट-पीटकर किया घायल (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 10:28 AM IST

जोधपुर. शहर में शादीशुदा युवक के साथ लिव इन में रह रही विवाहित महिला के परिजनों ने उसके पार्टनर को बुलाकर मारपीट ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही युवक पहुंचा, तो युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसका मामला उदय मंदिर थाने में दर्ज हुआ है.

थाने के हेड कांस्टेबल मनोज मीणा के अनुसार उन्हें पब्लिक पार्क के पास एक घायल युवक की जानकारी मिली थी. जिसकी पहचान सिवाणा निवासी गुलफाम अली के रूप में हुई. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था. गुलफाम अली के भाई रमजान अली ने बरकत, वाजिद, वसीम, और अरबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. दोनों शादीशुदा, परिवार को छोड़ साथ रह रहे थे. गुलफाम अली जोधपुर के बम्बा मोहल्ले में रहने वाली तस्लीम के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था.

पढ़ें: लिव इन पार्टनर की खौफनाक सच्चाई, खुद का कर्ज उतारने के लिए प्रेमिका से करवाता था धंधा - Allegation Of Forced Prostitution

10 दिन पहले तस्लीम जोधपुर आई थी. तब गुलफाम ने वापस सिवाना आने के लिए उसे फोन लगाया, तो उसने अपने भाई बरकत से बात करवाई. बरकत ने उसे शादी करने या लिव इन एग्रीमेंट बनवाने के लिए शुक्रवार को जोधपुर बुलाया था. दोपहर को पब्लिक पार्क के पास पहुंचते ही तस्लीम के भाई बरकत तस्लीम के पति असलम, वाजिद, वसीम और अरबाज ने हमला कर दिया.

जोधपुर. शहर में शादीशुदा युवक के साथ लिव इन में रह रही विवाहित महिला के परिजनों ने उसके पार्टनर को बुलाकर मारपीट ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही युवक पहुंचा, तो युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसका मामला उदय मंदिर थाने में दर्ज हुआ है.

थाने के हेड कांस्टेबल मनोज मीणा के अनुसार उन्हें पब्लिक पार्क के पास एक घायल युवक की जानकारी मिली थी. जिसकी पहचान सिवाणा निवासी गुलफाम अली के रूप में हुई. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था. गुलफाम अली के भाई रमजान अली ने बरकत, वाजिद, वसीम, और अरबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. दोनों शादीशुदा, परिवार को छोड़ साथ रह रहे थे. गुलफाम अली जोधपुर के बम्बा मोहल्ले में रहने वाली तस्लीम के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था.

पढ़ें: लिव इन पार्टनर की खौफनाक सच्चाई, खुद का कर्ज उतारने के लिए प्रेमिका से करवाता था धंधा - Allegation Of Forced Prostitution

10 दिन पहले तस्लीम जोधपुर आई थी. तब गुलफाम ने वापस सिवाना आने के लिए उसे फोन लगाया, तो उसने अपने भाई बरकत से बात करवाई. बरकत ने उसे शादी करने या लिव इन एग्रीमेंट बनवाने के लिए शुक्रवार को जोधपुर बुलाया था. दोपहर को पब्लिक पार्क के पास पहुंचते ही तस्लीम के भाई बरकत तस्लीम के पति असलम, वाजिद, वसीम और अरबाज ने हमला कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.