ETV Bharat / state

NIRF RANKING 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के 6 कॉलेज टॉप 10 में, JNU दूसरे और जामिया को मिला तीसरा स्थान - TOP UNIVERSITIES RANKING

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 12, 2024, 7:31 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 9:46 AM IST

NIRF Ranking 2024: शिक्षा मंत्रालय ने 12 अगस्त को नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क (NIRF Rankings 2024) घोषित कर दिया है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में यह लिस्ट जारी की है. आईआईटी मद्रास लगातार 6 सालों से इंजीनियरिंग श्रेणी में टॉप पर है. वहीं, डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज को पछाड़कर हिंदू कॉलेज ने टॉप किया है. देखिए दिल्ली की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की रैंकिंग...

एनआईआरएफ़ रैंकिंग 2024 में टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी
एनआईआरएफ़ रैंकिंग 2024 में टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी (एनआईआरएफ़ रैंकिंग 2024 में टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी)

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की सूची जारी कर दी गई है. देश में उच्च शिक्षण संस्थानों की यह लिस्ट 13 श्रेणियों में जारी की गई है. इसमें यूनिवर्सिटीज, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंटल, इनोवेशन, एग्रीकल्चर, अलॉयड इंस्टीट्यूशन और रिसर्च इंस्टीट्यूशन शामिल हैं. आईआईएससी बेंगलुरु ने टॉप यूनिवर्सिटी, डीयू के हिन्दू कॉलेज ने नंबर वन कॉलेज का खिताब अपने नाम किया है.

राजधानी दिल्ली में स्थित प्रमुख विश्वविद्यालयों में शामिल जेएनयू, जामिया और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने भी अपनी जगह बनाई है. पिछले साल की ही तरह इस बार भी विश्वविद्यालय श्रेणी में जेएनयू दूसरे और जामिया तीसरे स्थान पर है. दोनों विश्वविद्यालयों को एक बार फिर से शोध को बढ़ावा देने और छात्र शिक्षक अनुपात सहित अन्य कई विशेष प्रकार के प्रयासों के लिए यह स्थान प्राप्त हुए हैं.

डीयू ने पिछले वर्ष के मुकाबले 5 पायदान का किया सुधारः वहीं, डीयू ने पिछले वर्ष के मुक़ाबले 5 पायदान का सुधार करते हुए विश्वविद्यालय श्रेणी में छठा स्थान पाया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी डीयू ने दो पायदान ऊपर बढ़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय श्रेणी में 11वां स्थान प्राप्त किया था. इस बार ओवरऑल रैंकिंग में भी डीयू ने 7 पायदान का उछाल लेते हुए 15वां स्थान प्राप्त किया है.

प्रो. योगेश सिंह ने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम वर्क और कड़ी मेहनत का प्रतिफल है. बताया कि एनआईआरएफ़ 2024 सूची में देश के टॉप 10 कॉलेजों में भी 6 कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं. इनमें पहले 3 स्थानों पर दिल्ली विश्वविद्यालय के ही कॉलेज रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश भर के कॉलेजों की सूची में डीयू का हिंदू कॉलेज पहले स्थान पर रहा है.

हिंदू कॉलेज ने मिरांडा हाउस को पछाड़ाः हिंदू कॉलेज ने मिरांडा हाउस को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है. पिछले तीन साल से मिरांडा हाउस पहले स्थान पर था. इसके साथ ही मिरांडा हाउस दूसरे और सेंट स्टीफन कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा है. उन्होंने बताया कि डीयू का आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज पांचवें स्थान पर रहा है और किरोड़ीमल कॉलेज 9वें और लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन 10वें स्थान पर रहे हैं. कुलपति ने बताया कि इस श्रेणी में भी डीयू ने उल्लेखनीय सुधार किया है. इस बार डीयू का ओवर ऑल रैंक 15 है, जबकि पिछले वर्ष यह एक अंक का सुधार करते हुए 22वें स्थान पर पहुंचा था.

ये भी पढ़ें : आईआईटी मद्रास बना देश का सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थान, शिक्षा मंत्रालय ने की घोषणा - IIT Madras Ranked Best

डीयू ने 3 पायदान का सुधार करते हुए 14वां स्थान प्राप्त कियाः उन्होंने बताया कि रिसर्च इंस्टीट्यूट श्रेणी में भी डीयू ने 3 पायदान का सुधार करते हुए इस बार 14वां स्थान प्राप्त किया है. पिछले वर्ष इस श्रेणी में डीयू 17वें स्थान पर था. कुलपति ने इन सभी उपलब्धियों के लिए सभी संबंधित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह शिक्षकों, विद्यार्थियों, प्रिंसिपलों, कर्मचारियों और डीयू से जुड़े सभी लोगों के समूहिक प्रयासों का प्रतिफल है.

कुलपति ने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय व इससे जुड़े सभी कॉलेज और भी अच्छे परिणाम देते हुए सभी श्रेणियों में रिकॉर्ड कायम करेंगे.चिकित्सा संस्थानों की सूची में दिल्ली एम्स शीर्ष पर बताने के एनआईआरएफ रैंकिंग में चिकित्सा संस्थानों की सूची में दिल्ली एम्स को पहला स्थान दिया गया है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एम्स के निदेशक प्रोफेसर एम. श्रीनिवास को चिकित्सा संस्थानों में पहले स्थान पर आने के लिए बधाई दी.

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की सूची जारी कर दी गई है. देश में उच्च शिक्षण संस्थानों की यह लिस्ट 13 श्रेणियों में जारी की गई है. इसमें यूनिवर्सिटीज, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंटल, इनोवेशन, एग्रीकल्चर, अलॉयड इंस्टीट्यूशन और रिसर्च इंस्टीट्यूशन शामिल हैं. आईआईएससी बेंगलुरु ने टॉप यूनिवर्सिटी, डीयू के हिन्दू कॉलेज ने नंबर वन कॉलेज का खिताब अपने नाम किया है.

राजधानी दिल्ली में स्थित प्रमुख विश्वविद्यालयों में शामिल जेएनयू, जामिया और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने भी अपनी जगह बनाई है. पिछले साल की ही तरह इस बार भी विश्वविद्यालय श्रेणी में जेएनयू दूसरे और जामिया तीसरे स्थान पर है. दोनों विश्वविद्यालयों को एक बार फिर से शोध को बढ़ावा देने और छात्र शिक्षक अनुपात सहित अन्य कई विशेष प्रकार के प्रयासों के लिए यह स्थान प्राप्त हुए हैं.

डीयू ने पिछले वर्ष के मुकाबले 5 पायदान का किया सुधारः वहीं, डीयू ने पिछले वर्ष के मुक़ाबले 5 पायदान का सुधार करते हुए विश्वविद्यालय श्रेणी में छठा स्थान पाया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी डीयू ने दो पायदान ऊपर बढ़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय श्रेणी में 11वां स्थान प्राप्त किया था. इस बार ओवरऑल रैंकिंग में भी डीयू ने 7 पायदान का उछाल लेते हुए 15वां स्थान प्राप्त किया है.

प्रो. योगेश सिंह ने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम वर्क और कड़ी मेहनत का प्रतिफल है. बताया कि एनआईआरएफ़ 2024 सूची में देश के टॉप 10 कॉलेजों में भी 6 कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं. इनमें पहले 3 स्थानों पर दिल्ली विश्वविद्यालय के ही कॉलेज रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश भर के कॉलेजों की सूची में डीयू का हिंदू कॉलेज पहले स्थान पर रहा है.

हिंदू कॉलेज ने मिरांडा हाउस को पछाड़ाः हिंदू कॉलेज ने मिरांडा हाउस को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है. पिछले तीन साल से मिरांडा हाउस पहले स्थान पर था. इसके साथ ही मिरांडा हाउस दूसरे और सेंट स्टीफन कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा है. उन्होंने बताया कि डीयू का आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज पांचवें स्थान पर रहा है और किरोड़ीमल कॉलेज 9वें और लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन 10वें स्थान पर रहे हैं. कुलपति ने बताया कि इस श्रेणी में भी डीयू ने उल्लेखनीय सुधार किया है. इस बार डीयू का ओवर ऑल रैंक 15 है, जबकि पिछले वर्ष यह एक अंक का सुधार करते हुए 22वें स्थान पर पहुंचा था.

ये भी पढ़ें : आईआईटी मद्रास बना देश का सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थान, शिक्षा मंत्रालय ने की घोषणा - IIT Madras Ranked Best

डीयू ने 3 पायदान का सुधार करते हुए 14वां स्थान प्राप्त कियाः उन्होंने बताया कि रिसर्च इंस्टीट्यूट श्रेणी में भी डीयू ने 3 पायदान का सुधार करते हुए इस बार 14वां स्थान प्राप्त किया है. पिछले वर्ष इस श्रेणी में डीयू 17वें स्थान पर था. कुलपति ने इन सभी उपलब्धियों के लिए सभी संबंधित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह शिक्षकों, विद्यार्थियों, प्रिंसिपलों, कर्मचारियों और डीयू से जुड़े सभी लोगों के समूहिक प्रयासों का प्रतिफल है.

कुलपति ने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय व इससे जुड़े सभी कॉलेज और भी अच्छे परिणाम देते हुए सभी श्रेणियों में रिकॉर्ड कायम करेंगे.चिकित्सा संस्थानों की सूची में दिल्ली एम्स शीर्ष पर बताने के एनआईआरएफ रैंकिंग में चिकित्सा संस्थानों की सूची में दिल्ली एम्स को पहला स्थान दिया गया है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एम्स के निदेशक प्रोफेसर एम. श्रीनिवास को चिकित्सा संस्थानों में पहले स्थान पर आने के लिए बधाई दी.

Last Updated : Aug 13, 2024, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.