पटनाः बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. जिस एंबुलेंस से इमरजेंसी में मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाता है, उसमें शराब की तस्करी की जा रही है. ताजा मामला राजधानी पटना की है. एक एंबुलेंस से काफी मात्रा में महंगी शराब बरामद की गई है. महंगे ब्रैंड की शराब देखने के बाद पुलिस हैरान है कि शराबबंदी के बाद भी यह कैसे संभव है.
वैशाली का दो तस्कर गिरफ्तारः बिहटा पुलिस ने बिहार मध निषेध इकाई की सूचना पर सरकारी एंबुलेंस में लदी अंग्रेजी शराब की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान वैशाली जिला निवासी रोशन कुमार और वरुण कुमार के रूप में हुई है. जिससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाईः बिहटा पुलिस को सूचना मिली थी कि भोजपुर की ओर से एक सरकारी एंबुलेंस से शराब की खेप पटना जा रही है. पटना-भोजपुर बिहटा मुख मार्ग में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान बिहटा चौक के पास पुलिस ने एक एंबुलेंस को देखा जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर थाना लायी.
स्ट्रेचर के नीचे तहखाने में शराबः एंबुलेंस की तलाशी लेने पर पुलिस के भी होश उड़ गए. स्ट्रेचर रखने वाली जगह के नीचे तहखाना बनाया गया था. तहखाने में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतल रखी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस चालक और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया. बरामद शराब की कीमत लगभग तीन से चार लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ के आधार पर माफियाओं का पता लगा रही है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. चेकिंग अभियान के दौरान एंबुलेंस को पकड़ा गया. एंबुलेंस में तहखाना बनाकर शराब की बोतलें रखी हुई थी. कुल 78.45 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है." -सुनील कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष बिहटा
यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में आबकारी विभाग, पटना के ग्रामीण इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी