ETV Bharat / state

मोतिहारी में शराब तस्करी का अनोखा तरीका जान हो जाएंगे हैरान, पुलिस ने खदेड़ कर दो को पकड़ा - Smugglers arrested IN motihari

Liquor Recovered IN Motihari: मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. पिकअप वैन और कार दोनों की जांच की गई तो कार से कुछ नहीं मिला लेकिन वैन में प्याज लदा था. जब पुलिस ने अच्छे से जांच की तो शराब की खेप पकड़ाई.

मोतिहारी में शराब तस्करी का अनोखा तरीका जान हो जाएंगे हैरान, पुलिस ने खदेड़ कर दो को पकड़ा
मोतिहारी में शराब तस्करी का अनोखा तरीका जान हो जाएंगे हैरान, पुलिस ने खदेड़ कर दो को पकड़ा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 7:26 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में शराब कारोबारियों ने होली को लेकर अभी से शराब का स्टॉक करना शुरू कर दिया है. जबकि पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनरेगा पार्क के पास से एक पिकअप से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की है.

प्याज लदे पिकअप से अंग्रेजी शराब बरामद: साथ ही दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. प्याज लदे पिकअप को मधुबन ले जाया जा रहा था, पिकअप के बॉडी में तहखाना बना था, जिसमें शराब का कार्टन छुपा कर रखा गया था. जबकि कारोबारी कार से आगे आगे चल रहा था.

दो तस्कर गिरफ्तार: पुलिस दोनों शराब कारोबारियों से पूछताछ कर रही है. मुफस्सिल थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष रिया जायसवाल ने बताया कि शराब की एक खेप के आने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद वाहन जांच बढ़ा दी गई. इसी दौरान मनरेगा पार्क के पास एक कार और पिकअप को रोका गया.

"कार के जांच में कुछ नहीं मिला, लेकिन प्याज लदे पिकअप की जांच की गई तो पिकअप के बॉडी को देखकर शंका हुई. पिकअप के बॉडी में तहखाना बना था, जिसमें दो ब्रांडों में विदेशी शराब का कार्टन को बरामद किया गया. इस जांच के दोरान कार चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा.जिसे खदेड़कर पकड़ा गया."- रिया जायसवाल, प्रभारी थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना

कार चालक ही निकला मुख्य तस्कर: पूछताछ करने पर पता चला कि कार चालक ही मुख्य तस्कर है और उसने ही शराब के खेप को मंगाया था. कुल 444 लीटर शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी निरंजन कुमार कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव का रहने वाला निरंजन कुमार है.

लाखों में शराब की अनुमानित कीमत : पिकअप ड्राइवर बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी नयका टोला का रहने वाला डुड्डू कुमार है. शराब की खेप उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से लायी जा रही थी, जिसे मधुबन पहुंचाना था.जब्त शराब की अनुमानित कीमत लाखों में बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में शराब कारोबारी मुखिया पति गिरफ्तार, 6 वर्षों से था फरार

Liquor recovered in Motihari : आरजेडी का बोर्ड और झंडा लगे कार से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

Attacked On Police in Motihari : छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया पथराव

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में शराब कारोबारियों ने होली को लेकर अभी से शराब का स्टॉक करना शुरू कर दिया है. जबकि पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनरेगा पार्क के पास से एक पिकअप से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की है.

प्याज लदे पिकअप से अंग्रेजी शराब बरामद: साथ ही दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. प्याज लदे पिकअप को मधुबन ले जाया जा रहा था, पिकअप के बॉडी में तहखाना बना था, जिसमें शराब का कार्टन छुपा कर रखा गया था. जबकि कारोबारी कार से आगे आगे चल रहा था.

दो तस्कर गिरफ्तार: पुलिस दोनों शराब कारोबारियों से पूछताछ कर रही है. मुफस्सिल थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष रिया जायसवाल ने बताया कि शराब की एक खेप के आने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद वाहन जांच बढ़ा दी गई. इसी दौरान मनरेगा पार्क के पास एक कार और पिकअप को रोका गया.

"कार के जांच में कुछ नहीं मिला, लेकिन प्याज लदे पिकअप की जांच की गई तो पिकअप के बॉडी को देखकर शंका हुई. पिकअप के बॉडी में तहखाना बना था, जिसमें दो ब्रांडों में विदेशी शराब का कार्टन को बरामद किया गया. इस जांच के दोरान कार चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा.जिसे खदेड़कर पकड़ा गया."- रिया जायसवाल, प्रभारी थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना

कार चालक ही निकला मुख्य तस्कर: पूछताछ करने पर पता चला कि कार चालक ही मुख्य तस्कर है और उसने ही शराब के खेप को मंगाया था. कुल 444 लीटर शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी निरंजन कुमार कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव का रहने वाला निरंजन कुमार है.

लाखों में शराब की अनुमानित कीमत : पिकअप ड्राइवर बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी नयका टोला का रहने वाला डुड्डू कुमार है. शराब की खेप उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से लायी जा रही थी, जिसे मधुबन पहुंचाना था.जब्त शराब की अनुमानित कीमत लाखों में बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में शराब कारोबारी मुखिया पति गिरफ्तार, 6 वर्षों से था फरार

Liquor recovered in Motihari : आरजेडी का बोर्ड और झंडा लगे कार से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

Attacked On Police in Motihari : छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया पथराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.