सिवान : बिहार के सिवान में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. फायरिंग में दारोगा बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात दारोगा छापेमारी करने गए हुए थे. इसी बीच नवतन थाना क्षेत्र के मठिया गांव में दारोगा कामाख्या नारायण सिंह छापेमारी करने गए थे. इसी बीच भनक लगते ही शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.
सिवान में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ : दारोगा कामाख्या नारायण सिंह को निशाना बनाकर दो गोली चलाई गई लेकिन गनीमत रही कि गोली कार में जाकर लगी. इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए शराब माफिया भागने में कामयाब रहे. हालांकि कुछ तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया है. वारदात से संबंधित कोई जानकारी पीड़ित दारोगा की ओर से नहीं दी गई.
हमले में बाल बाल बचे दारोगा : हालांकि ग्रामीण बताते हैं कि कुछ शराब तस्कर बाइक से आए और पुलिस पर हमला कर दिया. गोली चलाते हुए सभी खेतों के रास्ते भागने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. स्थानीय ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि इस हमले में उनके मवेशी भी बाल-बाल बच गए.
क्या कहते हैं एसपी : पूरे मामले पर सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ''घटना की पूरी जानकारी लेकर फिर बताते हैं. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.''
ये भी पढ़ें-