ETV Bharat / state

हजारीबाग में शराब माफिया की दबंगई, वन विभाग के कर्मियों पर हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश - Attack On Forest Department Team

Audacity of liquor mafia. हजारीबाग में शराब माफिया की दबंगई दिखी है. शराब माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया है. साथ ही वनकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई है.

Attack On Forest Department Team
हजारीबाग में वन विभाग की टीम से उलझते शराब माफिया. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 29, 2024, 8:33 PM IST

हजारीबागः जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के बघर में सोमवार को शराब माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला किया है. इस दौरान वन विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई है. इतना ही नहीं शराब माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की.

हजारीबाग में वन विभाग की टीम पर हमला मामले की जानकारी देते एसीएफ एके परमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पेड़ों की कटाई की सूचना पर पहुंची थी टीम

दरअसल, पेड़ों की अवैध कटाई की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंची थी. इस दौरान शराब माफियाओं ने टीम को देखकर ट्रैक्टर पर लकड़ी लोड कर भागने की कोशिश की. वन विभाग की टीम ने जब शराब माफियाओं को रोकने की कोशिश की तो शराब माफिया हाथापाई पर उतर गए.कई शराब माफिया बाइक पर सवार थे और लाठी-डंडे से लैस थे.

लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त

वहीं घटना की सूचना वन विभाग की टीम ने वरीय पदाधिकारी को दी. वरीय पदाधिकारी ने स्थानीय थाना को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त कर लिया है.

एसीएफ ने की घटना की पुष्टि

वन विभाग के एसीएफ एके परमार ने घटना के पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक ट्रैक्टर में जंगल की लकड़ी काट कर शराब माफिया ले जा रहे थे .जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो शराब माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. साथ ही वनकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई है.

मारपीट करने वाले अपराधियों पर होगी कार्रवाई

एसीएफ ने कहा कि घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई है. थाना ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर जब्त कर ली है. वहीं जिन लोगों ने वन विभाग की टीम के साथ मारपीट की है उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.

उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर सवाल

वहीं घटना के बाद उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. जंगल में अवैध शराब बनाई जा रही है और उत्पाद विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के बघर इलाके के जंगल में चोरी-छुपे शराब बनाई जा रही है. शराब भट्ठी में आग जलाने के लिए जंगल से लकड़ी की कटाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

वन विभाग के अधिकारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, पथराव में 6 वनकर्मी घायल

किसकी मिलीभगत ? फॉरेस्ट टीम पर हमला कर माफिया छुड़ा ले गए रेत भरा ट्रैक्टर

Crime News Hazaribag: हजारीबाग में पुलिस पर हमला, आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त, जानिए क्या है पूरा मामला

हजारीबागः जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के बघर में सोमवार को शराब माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला किया है. इस दौरान वन विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई है. इतना ही नहीं शराब माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की.

हजारीबाग में वन विभाग की टीम पर हमला मामले की जानकारी देते एसीएफ एके परमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पेड़ों की कटाई की सूचना पर पहुंची थी टीम

दरअसल, पेड़ों की अवैध कटाई की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंची थी. इस दौरान शराब माफियाओं ने टीम को देखकर ट्रैक्टर पर लकड़ी लोड कर भागने की कोशिश की. वन विभाग की टीम ने जब शराब माफियाओं को रोकने की कोशिश की तो शराब माफिया हाथापाई पर उतर गए.कई शराब माफिया बाइक पर सवार थे और लाठी-डंडे से लैस थे.

लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त

वहीं घटना की सूचना वन विभाग की टीम ने वरीय पदाधिकारी को दी. वरीय पदाधिकारी ने स्थानीय थाना को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त कर लिया है.

एसीएफ ने की घटना की पुष्टि

वन विभाग के एसीएफ एके परमार ने घटना के पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक ट्रैक्टर में जंगल की लकड़ी काट कर शराब माफिया ले जा रहे थे .जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो शराब माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. साथ ही वनकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई है.

मारपीट करने वाले अपराधियों पर होगी कार्रवाई

एसीएफ ने कहा कि घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई है. थाना ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर जब्त कर ली है. वहीं जिन लोगों ने वन विभाग की टीम के साथ मारपीट की है उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.

उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर सवाल

वहीं घटना के बाद उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. जंगल में अवैध शराब बनाई जा रही है और उत्पाद विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के बघर इलाके के जंगल में चोरी-छुपे शराब बनाई जा रही है. शराब भट्ठी में आग जलाने के लिए जंगल से लकड़ी की कटाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

वन विभाग के अधिकारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, पथराव में 6 वनकर्मी घायल

किसकी मिलीभगत ? फॉरेस्ट टीम पर हमला कर माफिया छुड़ा ले गए रेत भरा ट्रैक्टर

Crime News Hazaribag: हजारीबाग में पुलिस पर हमला, आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त, जानिए क्या है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.