रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाले की जांच में बुधवार का दिन काफी अहम रहा. इस केस में रिमांड पर चल रहे शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्न उर्फ पप्पू ढिल्लन के घर पर बुधवार को ईओडब्ल्यू ने छापा मारा. इस रेड की कार्रवाई में ईओडब्ल्यू को क्या बरामद हुआ है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. रेड की कार्रवाई के बाद त्रिलोक सिंह ढिल्लन को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 16 मई तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.
कब पड़ी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के घर पर रेड: त्रिलोक सिंह ढिल्लन के घर पर बुधवार को रेड पड़ी. उनके भिलाई स्थित आवास पर आर्थिक अपराध शाखा यानि कि ईओडब्ल्यू ने दबिश दी. अभी त्रिलोक सिंह ढिल्लन रिमांड पर चल रहे हैं. त्रिलोक सिंह ढिल्लन के अलावा EOW को इस केस में विजय भाटिया की भी तलाश है. विजय भाटिया के घर पर भी EOW की टीम पहुंची. लेकिन वह पहले ही फरार हो गया.
त्रिलोक सिंह ढिल्लन के घर से मिले कई दस्तावेज: त्रिलोक सिंह ढिल्लन के घर से ईओडब्ल्यू की टीम को कई दस्तावेज मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक त्रिलोक सिंह ढिल्लन और विजय भाटिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ईओडब्ल्यू की टीम में लगभग 10 से 12 अधिकारी ने इस रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया. ईओडब्ल्यू ने उनकी घर की अलमारी को सील कर दिया. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम को कुछ अहम जानकारी मिलने की भी चर्चा है. सुरक्षा के लिहाज से त्रिलोक सिंह के बंगले के सभी गेट पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.