ETV Bharat / state

संभल ARTO और तहसील दफ्तर पर गिरी आकाशीय बिजली; सभी उपकरण खराब होने से कामकाज रुका, 7 लाख का नुकसान - Sambhal News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 7:06 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 7:19 PM IST

संभल में शुक्रवार को एआरटीओ और तहसील दफ्तर पर आकाशीय बिजली (ARTO and Tehsil office in Sambhal) गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया, जिसकी वजह से कामकाज भी प्रभावित रहा.

आकाशीय बिजली गिरने से उपकरण खराब
आकाशीय बिजली गिरने से उपकरण खराब (Photo credit: ETV Bharat)
जानकारी देते एआरटीओ प्रशासन डॉ. प्रवेश कुमार सरोज (Video credit: ETV Bharat)

संभल : जिले में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली एआरटीओ और तहसील दफ्तर पर गिरी है. बिजली गिरने से दोनों विभागों के उपकरण खराब हो गए. साथ ही इंटरनेट सेवा भी ठप हो गई. बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने से करीब 5 से 7 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है, जबकि उपकरण खराब होने से कामकाज भी प्रभावित हुआ है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

छत का प्लास्टर गिरकर जमीन पर गिरा : जानकारी के मुताबिक, बीती रात संभल सदर इलाके में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. यह आकाशीय बिजली सदर तहसील और एआरटीओ दफ्तर पर गिरी, जिससे दफ्तरों में रखे मशीन व उपकरण खराब हो गए. एआरटीओ प्रशासन डॉ. प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि रात के वक्त आकाशीय बिजली गिरने से उनके ऑफिस में रखे कंप्यूटर, एसी और सीसीटीवी कैमरे सहित तमाम मशीनी उपकरण खराब हो गए. इसके अलावा इंटरनेट सेवा भी ठप हो गई. उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली इतनी तेज गति से गिरी की उनके कार्यालय परिसर की छत का प्लास्टर भी टूटकर जमीन पर गिर गया. जिसके बाद शुक्रवार सुबह जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी लगी.

बिजली गिरने से 7 लाख रुपए का हुआ नुकसान : एआरटीओ प्रशासन डॉ. प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि मशीनी उपकरण खराब होने से कामकाज प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से करीब 5 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. उधर, तहसीलदार रवि सोनकर ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की वजह से उनके दफ्तर के भी मशीनी उपकरण खराब हो गए.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरी, दो बच्चियों की मौत, तीन अन्य झुलसीं

यह भी पढ़ें : हमीरपुर में आकाशीय बिजली का कहर; 3 लोगों की मौत, 6 अन्य झुलसे

जानकारी देते एआरटीओ प्रशासन डॉ. प्रवेश कुमार सरोज (Video credit: ETV Bharat)

संभल : जिले में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली एआरटीओ और तहसील दफ्तर पर गिरी है. बिजली गिरने से दोनों विभागों के उपकरण खराब हो गए. साथ ही इंटरनेट सेवा भी ठप हो गई. बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने से करीब 5 से 7 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है, जबकि उपकरण खराब होने से कामकाज भी प्रभावित हुआ है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

छत का प्लास्टर गिरकर जमीन पर गिरा : जानकारी के मुताबिक, बीती रात संभल सदर इलाके में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. यह आकाशीय बिजली सदर तहसील और एआरटीओ दफ्तर पर गिरी, जिससे दफ्तरों में रखे मशीन व उपकरण खराब हो गए. एआरटीओ प्रशासन डॉ. प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि रात के वक्त आकाशीय बिजली गिरने से उनके ऑफिस में रखे कंप्यूटर, एसी और सीसीटीवी कैमरे सहित तमाम मशीनी उपकरण खराब हो गए. इसके अलावा इंटरनेट सेवा भी ठप हो गई. उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली इतनी तेज गति से गिरी की उनके कार्यालय परिसर की छत का प्लास्टर भी टूटकर जमीन पर गिर गया. जिसके बाद शुक्रवार सुबह जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी लगी.

बिजली गिरने से 7 लाख रुपए का हुआ नुकसान : एआरटीओ प्रशासन डॉ. प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि मशीनी उपकरण खराब होने से कामकाज प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से करीब 5 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. उधर, तहसीलदार रवि सोनकर ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की वजह से उनके दफ्तर के भी मशीनी उपकरण खराब हो गए.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरी, दो बच्चियों की मौत, तीन अन्य झुलसीं

यह भी पढ़ें : हमीरपुर में आकाशीय बिजली का कहर; 3 लोगों की मौत, 6 अन्य झुलसे

Last Updated : Aug 30, 2024, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.