जामताड़ा: जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालत यह है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. बहुत जरूरी पड़ने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं. बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव दैनिक मजदूरों पर पड़ा है. लगातार बारिश के कारण उनका काम ठप पड़ गया है. साथ ही व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ा है.
बिजली व्यवस्था भी चरमराई
वहीं लगातार तेज हवा और बारिश की कारण जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली तार टूट गए हैं. इस कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. शहर में भी घंटों से बिजली गुल है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. इस कारण लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ गई है.
जगह-जगह जल जमाव से परेशानी
जामताड़ा में लगातार बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कों पर जल जमाव हो गया है. इस कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है. साथ ही कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है. इस क्रम में साइबर थाना के बैरक में भी पानी घुस गया है. जिससे बैरक रह रहे जवानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
हालांकि जामताड़ा में लगातार तेज हवा और बारिश को देखते हुए मौसम विभाग और जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-
बोकारो में लगातार वर्षा, खोला गया तेनुघाट और गरगा डैम का गेट - Heavy rain