ETV Bharat / state

कोडरमा में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, तिलैया डैम का बढ़ा जलस्तर - Heavy Rain

Rain in Koderma. कोडरमा में भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित है. साथ ही तिलैया डैम का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. ऐसे में कभी भी डैम का फाटक खोला जा सकता है. प्रशासन ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

Rain In Koderma
कोडरमा का तिलैया डैम. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2024, 7:30 PM IST

कोडरमा: पश्चिम बंगाल से उठे साइक्लोन का असर पूरे झारखंड में देखने को मिल रहा हैं. कोडरमा में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कई जगहों से पेड़ गिरने की भी खबर है. बिजली तार टूटने की वजह से कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से बिजली गुल है.

कोडरमा में बारिश पर रिपोर्ट और जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता भोला शंकर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

तिलैया डैम का जलस्तर बढ़ा

वहीं कोडरमा में लगातार बारिश से तिलैया डैम का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. इस कारण एहतियातन तिलैया डैम में बोटिंग बंद कर दी गई है. साथ ही तिलैया डैम के पास निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. लोगों को बताया गया है कि कभी भी तिलैया डैम का फाटक खोला जा सकता है. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है. प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

Rain In Koderma
कोडरमा का तिलैया डैम. (फोटो-ईटीवी भारत)

तिलैया डैम में बोटिंग बंद

वहीं इस संबंध में तिलैया डैम में नौका सेवा मुहैया कराने वाले नाविकों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से इलाके की बिजली पूरी तरह से गुल है. साथ ही सैलानी भी नहीं पहुंच रहे हैं. जबकि अन्य दिनों में यहां बड़ी संख्या में बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में सैलानी तिलैया डैम पहुंचते हैं और प्रकृति की हसीन वादियों के बीच बोटिंग का लुत्फ उठाते हैं. सैलानियों के नहीं पहुंचने से उनके रोजगार पर असर पड़ा है.

Rain In Koderma
पेड़ गिरने से बिजली पोल और तार क्षतिग्रस्त. (फोटो-ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें-

बोकारो में लगातार वर्षा, खोला गया तेनुघाट और गरगा डैम का गेट - Heavy rain

लगातार बारिश से सुग्गा बांध फॉल का दृश्य हुआ विकराल, लहरों के भयंकर शोर से खड़े हो जा रहे हैं रोंगटे - CONTIUOUS RAIN IN LATEHAR

भारी बारिश के कारण पलामू प्रमंडल में नदियां उफान पर, कई इलाकों का संपर्क टूटा, हाई अलर्ट जारी - HEAVY RAIN IN PALAMU

कोडरमा: पश्चिम बंगाल से उठे साइक्लोन का असर पूरे झारखंड में देखने को मिल रहा हैं. कोडरमा में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कई जगहों से पेड़ गिरने की भी खबर है. बिजली तार टूटने की वजह से कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से बिजली गुल है.

कोडरमा में बारिश पर रिपोर्ट और जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता भोला शंकर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

तिलैया डैम का जलस्तर बढ़ा

वहीं कोडरमा में लगातार बारिश से तिलैया डैम का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. इस कारण एहतियातन तिलैया डैम में बोटिंग बंद कर दी गई है. साथ ही तिलैया डैम के पास निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. लोगों को बताया गया है कि कभी भी तिलैया डैम का फाटक खोला जा सकता है. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है. प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

Rain In Koderma
कोडरमा का तिलैया डैम. (फोटो-ईटीवी भारत)

तिलैया डैम में बोटिंग बंद

वहीं इस संबंध में तिलैया डैम में नौका सेवा मुहैया कराने वाले नाविकों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से इलाके की बिजली पूरी तरह से गुल है. साथ ही सैलानी भी नहीं पहुंच रहे हैं. जबकि अन्य दिनों में यहां बड़ी संख्या में बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में सैलानी तिलैया डैम पहुंचते हैं और प्रकृति की हसीन वादियों के बीच बोटिंग का लुत्फ उठाते हैं. सैलानियों के नहीं पहुंचने से उनके रोजगार पर असर पड़ा है.

Rain In Koderma
पेड़ गिरने से बिजली पोल और तार क्षतिग्रस्त. (फोटो-ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें-

बोकारो में लगातार वर्षा, खोला गया तेनुघाट और गरगा डैम का गेट - Heavy rain

लगातार बारिश से सुग्गा बांध फॉल का दृश्य हुआ विकराल, लहरों के भयंकर शोर से खड़े हो जा रहे हैं रोंगटे - CONTIUOUS RAIN IN LATEHAR

भारी बारिश के कारण पलामू प्रमंडल में नदियां उफान पर, कई इलाकों का संपर्क टूटा, हाई अलर्ट जारी - HEAVY RAIN IN PALAMU

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.