ETV Bharat / state

बारिश से जनजीवन प्रभावितः बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर भरा पानी, सिमडेगा में पुल क्षतिग्रस्त - Monsoon rain - MONSOON RAIN

Life affected due to continuous rain. झारखंड मानसून को लेकर के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इस लगातार वर्षा के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. वहीं लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति भी बन गयी है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

life-affected-due-to-continuous-rain-in-many-districts-of-jharkhand
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 6:14 PM IST

झारखंडः राज्य के कई हिस्सों में पिछले 12 घंटे से लगातार वर्षा हो रही है. राजधानी रांची के साथ-साथ दुमका, जामताड़ा, सिमडेगा के साथ ही अन्य जिलों में बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. एक तरफ इस वर्षा से किसानों के चेहरे पर खुशी है. दूसरी तरफ इस बारिश ने लोगों को घरों में ही कैद कर दिया है. वहीं कई हिस्सों में जलजमाव के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

झारखंड के कई जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित (ETV Bharat)

बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर भरा पानी

दुमका में गुरुवार रात से लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है. जिस कारण बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन परिसर के साथ-साथ रेलवे पटरी पर भी पानी आ गया है. रेलवे पटरी के पानी में डूब जाने के कारण यहां रेल यातायात बाधित हो गया है. स्टेशन परिसर में लोगों ने बताया कि वे घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन रेलवे ट्रैक से पानी हट नहीं रहा है. यात्रियों के साथ-साथ रेलवे प्रबंधन भी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि पटरी से पानी की निकासी हो और यातायात फिर से सुचारू हो लेकिन बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. यात्रियों का बाबा धाम से बासुकीनाथ आने जाने का सबसे सुलभ साधन है और शुक्रवार को दिन भर से यातायात बाधित है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सिमडेगा में पुल क्षतिग्रस्त

सिमडेगा में भी गुरुवार रात से लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है. बारिश के कारण लोग अपने घरों में ही दुबके हैं. वहीं कई लोगों के कच्चे मकान जहां तहां से टूटने लगे हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाले छोटे पुल-पुलिया की स्थिति भी खराब हो रही है. बारिश के कारण सिमडेगा सदर प्रखंड के कुलुकेरा पंचायत को जोड़ने वाला पुल का कुछ हिस्सा बह गया है. वहीं पुल के पास सड़क के नीचे का हिस्सा खोखला हो गया है, जिससे ये पुल कभी-भी पूरी तरह से बह जाएगा और सड़क मार्ग से कटकर यह गांव टापू बन जाएगा. पुत्री नदी पर बने इस पुल के बह जाने से इस क्षेत्र में निवास करने वाली करीब 15 हजार से अधिक की आबादी वाले गांव में लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाएगा. इसको लेकर कुलूकेरा पंचायत की मुखिया हीरामुनी देवी ने तत्काल अपने अधीनस्थ कर्मियों को निर्देश देकर जेसीबी लगवाया और ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी डलवाकर इसे लेवल कराया, जिससे पुल को तत्काल कोई नुकसान ना पहुंचे.

जामताड़ा में 12 घंटे से लगातार बारिश

जामताड़ा पिछले 12 घंटे से लागातार बारिश हो रही है. जिससे लोगों को कामकाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश से कई इलाकों जलजमाव हो गया है. जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है. वहीं सड़कों पर नाला का पानी भी बहने लगा है, बरसात का पानी लोगों के घरों में प्रवेश करने लगा है. इस लगातार बारिश से सरकारी दफ्तर कोर्ट कचहरी स्कूल कॉलेज में लोगों की उपस्थिति नगण्य हो गई है. सरकारी दफ्तर कोर्ट कचहरी में उपस्थित कम ही देखी जा रही है.

नदी-तालाब का बढ़ा जलस्तर

एक तरफ लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है और लोगों की परेशानी बढ़ गई है. दूसरी और इस लगातार बारिश से नदियों और तालाबों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. इस बारिश से खेतों में भी पानी लबलब भर गया है. किसान बारिश नहीं होने से मायूस थे वे इस लगातार बारिश ने काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस बारिश ने अच्छी खेती होने की संभावना को बढ़ा दिया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने की लोगों से सावधान रहने की अपील - Red alert for rain in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- बाबा धाम आने वाले श्रद्धालु सावधान! देवघर में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी दरिया, रोड पर बह रहा नाली का पानी - Rain in Deoghar

इसे भी पढ़ें- झारखंड में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, जानिए अलगे कुछ दिनों में कहां-कहां हो सकती है बारिश - Jharkhand weather Report

झारखंडः राज्य के कई हिस्सों में पिछले 12 घंटे से लगातार वर्षा हो रही है. राजधानी रांची के साथ-साथ दुमका, जामताड़ा, सिमडेगा के साथ ही अन्य जिलों में बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. एक तरफ इस वर्षा से किसानों के चेहरे पर खुशी है. दूसरी तरफ इस बारिश ने लोगों को घरों में ही कैद कर दिया है. वहीं कई हिस्सों में जलजमाव के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

झारखंड के कई जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित (ETV Bharat)

बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर भरा पानी

दुमका में गुरुवार रात से लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है. जिस कारण बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन परिसर के साथ-साथ रेलवे पटरी पर भी पानी आ गया है. रेलवे पटरी के पानी में डूब जाने के कारण यहां रेल यातायात बाधित हो गया है. स्टेशन परिसर में लोगों ने बताया कि वे घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन रेलवे ट्रैक से पानी हट नहीं रहा है. यात्रियों के साथ-साथ रेलवे प्रबंधन भी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि पटरी से पानी की निकासी हो और यातायात फिर से सुचारू हो लेकिन बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. यात्रियों का बाबा धाम से बासुकीनाथ आने जाने का सबसे सुलभ साधन है और शुक्रवार को दिन भर से यातायात बाधित है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सिमडेगा में पुल क्षतिग्रस्त

सिमडेगा में भी गुरुवार रात से लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है. बारिश के कारण लोग अपने घरों में ही दुबके हैं. वहीं कई लोगों के कच्चे मकान जहां तहां से टूटने लगे हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाले छोटे पुल-पुलिया की स्थिति भी खराब हो रही है. बारिश के कारण सिमडेगा सदर प्रखंड के कुलुकेरा पंचायत को जोड़ने वाला पुल का कुछ हिस्सा बह गया है. वहीं पुल के पास सड़क के नीचे का हिस्सा खोखला हो गया है, जिससे ये पुल कभी-भी पूरी तरह से बह जाएगा और सड़क मार्ग से कटकर यह गांव टापू बन जाएगा. पुत्री नदी पर बने इस पुल के बह जाने से इस क्षेत्र में निवास करने वाली करीब 15 हजार से अधिक की आबादी वाले गांव में लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाएगा. इसको लेकर कुलूकेरा पंचायत की मुखिया हीरामुनी देवी ने तत्काल अपने अधीनस्थ कर्मियों को निर्देश देकर जेसीबी लगवाया और ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी डलवाकर इसे लेवल कराया, जिससे पुल को तत्काल कोई नुकसान ना पहुंचे.

जामताड़ा में 12 घंटे से लगातार बारिश

जामताड़ा पिछले 12 घंटे से लागातार बारिश हो रही है. जिससे लोगों को कामकाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश से कई इलाकों जलजमाव हो गया है. जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है. वहीं सड़कों पर नाला का पानी भी बहने लगा है, बरसात का पानी लोगों के घरों में प्रवेश करने लगा है. इस लगातार बारिश से सरकारी दफ्तर कोर्ट कचहरी स्कूल कॉलेज में लोगों की उपस्थिति नगण्य हो गई है. सरकारी दफ्तर कोर्ट कचहरी में उपस्थित कम ही देखी जा रही है.

नदी-तालाब का बढ़ा जलस्तर

एक तरफ लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है और लोगों की परेशानी बढ़ गई है. दूसरी और इस लगातार बारिश से नदियों और तालाबों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. इस बारिश से खेतों में भी पानी लबलब भर गया है. किसान बारिश नहीं होने से मायूस थे वे इस लगातार बारिश ने काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस बारिश ने अच्छी खेती होने की संभावना को बढ़ा दिया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने की लोगों से सावधान रहने की अपील - Red alert for rain in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- बाबा धाम आने वाले श्रद्धालु सावधान! देवघर में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी दरिया, रोड पर बह रहा नाली का पानी - Rain in Deoghar

इसे भी पढ़ें- झारखंड में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, जानिए अलगे कुछ दिनों में कहां-कहां हो सकती है बारिश - Jharkhand weather Report

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.