देहरादून: डीजीएमएस आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर (वीएसएम) मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सभी कार्यप्रणाली की समीक्षा की और मेडिकल सुविधाओं की गुणवत्ता के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने सैन्य अस्पताल के विभिन्न डिपार्टमेंट में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी ली.
मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून पहुंची लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर: डीजीएमएस (आर्मी) लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने सैन्य अस्पताल देहरादून में नव स्थापित 'अर्ली इंटरवेंशन सेंटर' का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य लेट डेवलपमेंट डिजीज और स्पेशल चाइल्ड बच्चों को समय पर चिकित्सा देखभाल प्रदान करना है. इस सुविधा से शीघ्र चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता वाले परिवारों और बच्चों को विशेष देखभाल और सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है, जिससे अस्पताल की क्षमता में वृद्धि होगी.
अस्पताल के प्रमुख विभागों की समीक्षा की: लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने अस्पताल के प्रमुख विभागों की समीक्षा की, जिनमें मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, स्त्री रोग/प्रसूति रोग, बाल रोग, आपातकालीन और क्रिटिकल केयर सेवाएं शामिल हैं. इसी बीच उन्होंने समर्पण और पेशेवर आचरण के लिए कर्मचारियों की सराहना की. निरीक्षण में अस्पताल की तैयारियों, सेवारत और अनुभवी ग्राहकों दोनों के इलाज के दौरान देखभाल के मानकों, सॉफ्ट स्किल्स और मेडिकल प्रोटोकॉल के पालन पर ध्यान केंद्रित किया गया. इस दौरे से एमएच देहरादून के सैनिकों और सहायक कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ा है.
डिफेंस PRO कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने 26 दिसंबर 1985 को प्रतिष्ठित सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे से आर्मी मेडिकल कोर में कमीशन प्राप्त किया था. वे डीजीएमएस (सेना) के प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. उन्होंने अपने 38 वर्षों के शानदार कार्यकाल के दौरान कई प्रतिष्ठित अपॉइंटमेंट भी किए हैंं. वह कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों की भी प्राप्तकर्ता हैं. उन्हें 2013 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें-