ETV Bharat / state

एलजी वीके सक्सेना ने किया कश्मीरी गेट, कमला मार्केट सहित कई ऐतिहासिक वाणिज्यिक केंद्रों का दौरा - ऐतिहासिक वाणिज्यिक केंद्रों का दौरा

LG VK saxena visit kashmiri gate: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को कश्मीरी गेट, सेंट जेम्स चर्च, कमला मार्केट सहित कई ऐतिहासिक वाणिज्यिक केंद्रों का दौरा किया.

एलजी ने किया कई ऐतिहासिक वाणिज्यिक केंद्रों का दौरा
एलजी ने किया कई ऐतिहासिक वाणिज्यिक केंद्रों का दौरा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 7:15 PM IST

नई दिल्लीः कश्मीरी गेट पर ऐतिहासिक औपनिवेशिक युग के बाजार अजमेरी गेट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने प्रतिष्ठित कमला मार्केट और मध्यकालीन सदर बाजार, नया बाजार और खारी बावली क्षेत्रों से निकलते हुए तीस हजारी तक जाने वाले श्रद्धानंद मार्ग जल्द ही अपना पुराना गौरव वापस पाएंगे. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सभी संबंधित एजेंसियों व विभागों के अधिकारियों के साथ वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहने वाले और जर्जर स्थिति में पहुंच चुके तीनों स्थानों का दौरा किया. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को इन स्थलों का स्थानीय मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (एमटीए) के परामर्श से जल्द से जल्द जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: -एलजी वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायकों ने क्यों किया हंगामा, जानें क्या रही वजह

कश्मीरी गेट पर सेंट जेम्स चर्च के आसपास का बाजार, मूल रूप से एक सेमी सर्किल के रूप में डिजाइन किया गया था, जिसमें अलग-अलग दुकाने थीं. इन पर लोहे की जाली लगाई गई थी और लोगों की आवाजाही के लिए कवर्ड रास्तों को बनाया गया था. अब यह, अव्यवस्था, अतिक्रमण और बिना सोचे समझे किए गए निर्माण के कारण लगातार ढह रहा है.

उपराज्यपाल ने कहा कि नागरिक एजेंसियों की उपेक्षा से पूरे ऐतिहासिक परिसर ने अपना मूल डिजाइन खो दिया है और दुकानों के खतरनाक समूह में विकसित हो गया है. उन्होंने दुकानों और पार्किंग के रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने जर्जर होते ढांचे की तुरंत मरम्मत और उसके जीर्णोंद्धार कर उसे पुराने मूल स्वरूप में लाने और स्थानीय दुकानदारों और एमटीए के परामर्श से पार्किंग समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

बता दें कि कमला मार्केट का डिजाइन गोल मार्केट और कनाट प्लेस की तर्ज पर किया गया था, जिसका उद्घाटन देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया था. उपराज्यपाल का सामना यहां पर गंदगी, झूलते बिजली के तारों, टूटी दीवारें, अनाधिकृत रूप से मार्केट की छत पर बनाए स्टोरेज, खुले में पेशाब करने, बदहाल और मरम्मत को तरस रहे कवर्ड रास्तों से हुआ.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-हरियाणा के बीच आवागमन होगा और आसान, एलजी ने जमीन अधिग्रहण की दी मंजूरी

यह प्रतिष्ठित मार्केट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली में आने या जाने वाले किसी भी यात्री के लिए हर्ष का विषय होनी चाहिए थी, लेकिन, अतिक्रमण की वजह से यह आंखों की किरकिरी बन गई है. मार्केट के ऊपर बना क्लॉक टावर धूल और गंदगी से पटा हुआ था और काम नहीं कर रहा था. इतना ही नहीं, राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद द्वारा इसके उद्घाटन की स्मृति में लगी संगमरमर की पट्टिका भी टूटी हुई थी. उपराज्यपाल ने तत्काल यहां सफाई और इसके जीर्णोद्धार के निर्देश दिए.

श्रद्धानंद मार्ग जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक और फिर आगे तीस हजारी की ओर जाता है और जिसके बीच में खारी बावली, सदर बाजार और नया बाजार आदि जैसे वाणिज्यिक केंद्र आते हैं. इनसे होकर गुजरते हुए उपराज्यपाल ने गंदगी, सड़कों की खराब हालत, फुटपाथों का अतिक्रमण और यातायात कुप्रबंधन को भी देखा.

उपराज्यपाल ने जोर देकर कहा कि यह चौड़ी सड़क पुरानी और नई दिल्ली के बीच एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में काम करने के अलावा, समय और दूरी को भी काफी कम कर सकती है. इसके लिए एक व्यापक पुनर्विकास योजना की जरूरत है. उन्होंने संबंधित एजेंसियों से इलाके की तुरंत साफ-सफाई शुरू करने और यहां के दुकानदारों से परामर्श कर पूरे हिस्से में भीड़ कम करने और नया स्वरूप देने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक और घोटाला आया सामने, एलजी ने डीपीएसआरयू के कुलपति रमेश गोयल को पद से हटाया

नई दिल्लीः कश्मीरी गेट पर ऐतिहासिक औपनिवेशिक युग के बाजार अजमेरी गेट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने प्रतिष्ठित कमला मार्केट और मध्यकालीन सदर बाजार, नया बाजार और खारी बावली क्षेत्रों से निकलते हुए तीस हजारी तक जाने वाले श्रद्धानंद मार्ग जल्द ही अपना पुराना गौरव वापस पाएंगे. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सभी संबंधित एजेंसियों व विभागों के अधिकारियों के साथ वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहने वाले और जर्जर स्थिति में पहुंच चुके तीनों स्थानों का दौरा किया. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को इन स्थलों का स्थानीय मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (एमटीए) के परामर्श से जल्द से जल्द जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: -एलजी वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायकों ने क्यों किया हंगामा, जानें क्या रही वजह

कश्मीरी गेट पर सेंट जेम्स चर्च के आसपास का बाजार, मूल रूप से एक सेमी सर्किल के रूप में डिजाइन किया गया था, जिसमें अलग-अलग दुकाने थीं. इन पर लोहे की जाली लगाई गई थी और लोगों की आवाजाही के लिए कवर्ड रास्तों को बनाया गया था. अब यह, अव्यवस्था, अतिक्रमण और बिना सोचे समझे किए गए निर्माण के कारण लगातार ढह रहा है.

उपराज्यपाल ने कहा कि नागरिक एजेंसियों की उपेक्षा से पूरे ऐतिहासिक परिसर ने अपना मूल डिजाइन खो दिया है और दुकानों के खतरनाक समूह में विकसित हो गया है. उन्होंने दुकानों और पार्किंग के रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने जर्जर होते ढांचे की तुरंत मरम्मत और उसके जीर्णोंद्धार कर उसे पुराने मूल स्वरूप में लाने और स्थानीय दुकानदारों और एमटीए के परामर्श से पार्किंग समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

बता दें कि कमला मार्केट का डिजाइन गोल मार्केट और कनाट प्लेस की तर्ज पर किया गया था, जिसका उद्घाटन देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया था. उपराज्यपाल का सामना यहां पर गंदगी, झूलते बिजली के तारों, टूटी दीवारें, अनाधिकृत रूप से मार्केट की छत पर बनाए स्टोरेज, खुले में पेशाब करने, बदहाल और मरम्मत को तरस रहे कवर्ड रास्तों से हुआ.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-हरियाणा के बीच आवागमन होगा और आसान, एलजी ने जमीन अधिग्रहण की दी मंजूरी

यह प्रतिष्ठित मार्केट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली में आने या जाने वाले किसी भी यात्री के लिए हर्ष का विषय होनी चाहिए थी, लेकिन, अतिक्रमण की वजह से यह आंखों की किरकिरी बन गई है. मार्केट के ऊपर बना क्लॉक टावर धूल और गंदगी से पटा हुआ था और काम नहीं कर रहा था. इतना ही नहीं, राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद द्वारा इसके उद्घाटन की स्मृति में लगी संगमरमर की पट्टिका भी टूटी हुई थी. उपराज्यपाल ने तत्काल यहां सफाई और इसके जीर्णोद्धार के निर्देश दिए.

श्रद्धानंद मार्ग जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक और फिर आगे तीस हजारी की ओर जाता है और जिसके बीच में खारी बावली, सदर बाजार और नया बाजार आदि जैसे वाणिज्यिक केंद्र आते हैं. इनसे होकर गुजरते हुए उपराज्यपाल ने गंदगी, सड़कों की खराब हालत, फुटपाथों का अतिक्रमण और यातायात कुप्रबंधन को भी देखा.

उपराज्यपाल ने जोर देकर कहा कि यह चौड़ी सड़क पुरानी और नई दिल्ली के बीच एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में काम करने के अलावा, समय और दूरी को भी काफी कम कर सकती है. इसके लिए एक व्यापक पुनर्विकास योजना की जरूरत है. उन्होंने संबंधित एजेंसियों से इलाके की तुरंत साफ-सफाई शुरू करने और यहां के दुकानदारों से परामर्श कर पूरे हिस्से में भीड़ कम करने और नया स्वरूप देने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक और घोटाला आया सामने, एलजी ने डीपीएसआरयू के कुलपति रमेश गोयल को पद से हटाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.