ETV Bharat / state

Delhi: एलजी ने आरएमएल अस्पताल चौराहे पर पांच हाथी परिवार की मूर्तियों का किया अनावरण

-एलजी वीके सक्सेना ने गोल मार्केट का किया दौरा -मार्केट में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की -हाथी की मूर्ति का किया अनावरण

LG वीके सक्सेना ने गोल मार्केट का किया दौरा
LG वीके सक्सेना ने गोल मार्केट का किया दौरा (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2024, 8:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गोल मार्केट का दौरा किया. जहां उन्होंने गोल मार्केट में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास चौराहे पर हाथी के परिवार सहित अन्य मुर्तियों का अनावरण भी किया. इस बात की जानकारी उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया X पर दी है.

सोशल मीडिया पर उन्होंने दोनों जगह के फोटो भी शेयर कर लिखा है कि प्रतिष्ठित गोल मार्केट में चल रहे जीर्णोद्धार की समीक्षा की, जो जल्द ही भारत की महिला उपलब्धि हासिल करने वालों को समर्पित एक संग्रहालय बन जाएगा. एलजी ने कहा कि एक दशक से अधिक समय से उपेक्षा की स्थिति में पड़ा गोल मार्केट भारत की समृद्ध विरासत और दिल्ली के विकास का एक प्रमाण है.

उन्होंने कहा कि एनडीएमसी द्वारा विकसित की जा रही यह परियोजना विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भारतीय महिलाओं के योगदान का सम्मान करने वाला अपनी तरह का पहला संग्रहालय होगा. हमें उम्मीद है कि पुनर्विकसित गोल मार्केट अगले साल तक दिल्ली के लोगों के लिए खुल जाएगा.

इसके साथ ही एलजी ने आरएमएल अस्पताल चौराहे पर क्षेत्र की सांसद बांसुरी स्वराज के साथ हाथी परिवार की मूर्तियों का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि पुनर्विकास न केवल सुरम्य दृश्य प्रदान करता है, बल्कि स्वच्छ और हरित वातावरण में भी योगदान देता है, जिसमें फव्वारे वायु प्रदूषण और आसपास के तापमान को कम करने में मदद करते हैं. हम दिल्ली को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ये भी पढ़ें :

Delhi: नोएडा में घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर: फ्लैट की कीमत के 10% भुगतान पर ही होगा रजिस्ट्री का एग्रीमेंट

नोएडा प्राधिकरण ने कामर्शियल हब में सील की इमारत, आवंटी पर 21 करोड़ बकाया

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गोल मार्केट का दौरा किया. जहां उन्होंने गोल मार्केट में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास चौराहे पर हाथी के परिवार सहित अन्य मुर्तियों का अनावरण भी किया. इस बात की जानकारी उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया X पर दी है.

सोशल मीडिया पर उन्होंने दोनों जगह के फोटो भी शेयर कर लिखा है कि प्रतिष्ठित गोल मार्केट में चल रहे जीर्णोद्धार की समीक्षा की, जो जल्द ही भारत की महिला उपलब्धि हासिल करने वालों को समर्पित एक संग्रहालय बन जाएगा. एलजी ने कहा कि एक दशक से अधिक समय से उपेक्षा की स्थिति में पड़ा गोल मार्केट भारत की समृद्ध विरासत और दिल्ली के विकास का एक प्रमाण है.

उन्होंने कहा कि एनडीएमसी द्वारा विकसित की जा रही यह परियोजना विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भारतीय महिलाओं के योगदान का सम्मान करने वाला अपनी तरह का पहला संग्रहालय होगा. हमें उम्मीद है कि पुनर्विकसित गोल मार्केट अगले साल तक दिल्ली के लोगों के लिए खुल जाएगा.

इसके साथ ही एलजी ने आरएमएल अस्पताल चौराहे पर क्षेत्र की सांसद बांसुरी स्वराज के साथ हाथी परिवार की मूर्तियों का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि पुनर्विकास न केवल सुरम्य दृश्य प्रदान करता है, बल्कि स्वच्छ और हरित वातावरण में भी योगदान देता है, जिसमें फव्वारे वायु प्रदूषण और आसपास के तापमान को कम करने में मदद करते हैं. हम दिल्ली को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ये भी पढ़ें :

Delhi: नोएडा में घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर: फ्लैट की कीमत के 10% भुगतान पर ही होगा रजिस्ट्री का एग्रीमेंट

नोएडा प्राधिकरण ने कामर्शियल हब में सील की इमारत, आवंटी पर 21 करोड़ बकाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.