नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गोल मार्केट का दौरा किया. जहां उन्होंने गोल मार्केट में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास चौराहे पर हाथी के परिवार सहित अन्य मुर्तियों का अनावरण भी किया. इस बात की जानकारी उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया X पर दी है.
सोशल मीडिया पर उन्होंने दोनों जगह के फोटो भी शेयर कर लिखा है कि प्रतिष्ठित गोल मार्केट में चल रहे जीर्णोद्धार की समीक्षा की, जो जल्द ही भारत की महिला उपलब्धि हासिल करने वालों को समर्पित एक संग्रहालय बन जाएगा. एलजी ने कहा कि एक दशक से अधिक समय से उपेक्षा की स्थिति में पड़ा गोल मार्केट भारत की समृद्ध विरासत और दिल्ली के विकास का एक प्रमाण है.
Reviewed the ongoing restoration of the iconic Gole Market, which will soon become a museum dedicated to India's women achievers.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) November 5, 2024
Retrofitting of the old, dilapidated structure of the building is progressing in full swing and the arches and outer architecture have begun taking… pic.twitter.com/yVktW2XCEp
उन्होंने कहा कि एनडीएमसी द्वारा विकसित की जा रही यह परियोजना विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भारतीय महिलाओं के योगदान का सम्मान करने वाला अपनी तरह का पहला संग्रहालय होगा. हमें उम्मीद है कि पुनर्विकसित गोल मार्केट अगले साल तक दिल्ली के लोगों के लिए खुल जाएगा.
Unveiled the Elephant Family Sculpture at the RML Hospital Roundabout in New Delhi today along with area MP Ms @BansuriSwaraj. A part of our efforts to enhance the City's aesthetic landscape, this latest addition complements the ongoing redevelopment works.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) November 5, 2024
With 35 sculptures… pic.twitter.com/OJhfJ5jHZR
इसके साथ ही एलजी ने आरएमएल अस्पताल चौराहे पर क्षेत्र की सांसद बांसुरी स्वराज के साथ हाथी परिवार की मूर्तियों का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि पुनर्विकास न केवल सुरम्य दृश्य प्रदान करता है, बल्कि स्वच्छ और हरित वातावरण में भी योगदान देता है, जिसमें फव्वारे वायु प्रदूषण और आसपास के तापमान को कम करने में मदद करते हैं. हम दिल्ली को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें :