नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को महीनों से सड़कों पर बैठे बस मार्शलों की नौकरी बहाल कर देना चाहिए. AAP नेता संजीव झा और कुलदीप कुमार ने बस मार्शलों को लेकर मंगलवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बस मार्शल गरीब परिवारों से आते हैं. अब उन्हें परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. इसलिए एलजी साहब को उनके परिवार को ध्यान में रखते हुए मानवता के आधार पर उनकी नौकरी बहाल कर देनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि एलजी साहब के आदेश पर ही 10 हजार बस मार्शलों की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया था. फरवरी 2024 में बस मार्शलों की सेवाएं जारी रखने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पास कर एलजी साहब को भेजा गया था, लेकिन उनकी बहाली नहीं हुई. उपराज्यपाल वीके सक्सेना से अपील है कि अगर राजनैतिक बदला लेना है तो आम आदमी पार्टी से लीजिए. बस मार्शलों ने आपका क्या बिगाड़ा है?
दिल्ली के सभी बस मार्शल ग़रीब परिवार से आते हैं और आज वह अपने परिवार चलाने में भी नाकामयाब हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) July 9, 2024
मैं LG साहब से निवेदन करना चाहता हूं कि आप हमसे राजनैतिक बदला लेना चाहते हैं तो लीजिये लेकिन दिल्ली के इन बस मार्शलों और उनके परिवार ने क्या बिगाड़ा है?
आप मानवता और इनके परिवार का… pic.twitter.com/MuwVeSqpt2
ये भी पढ़ें: गरीब विरोधी है भाजपा सरकार, कोर्ट के आदेशों को उल्लंघन कर झुग्गियों पर चलावाया बुलडोजरः संजीव झा
वहीं, कुलदीप कुमार ने कहा कि हम एक बार फिर एलजी साहब से बस मार्शलों की नौकरी बहाल करने की मांग करते हैं, ताकि वे दिल्ली वालों को अपनी सेवाएं दे पाएं. संजीव झा ने कहा कि सिविल डिफेंस वालेंटियर्स महीनों से अपनी नौकरी की जायज मांग को लेकर सड़कों पर बैठे हैं. 11 मई 2015 को हुई एक बैठक में गृह मंत्री ने कहा था कि बस मार्शल की तैनाती होनी चाहिए.
पहले यह तय हुआ कि होम गार्ड्स को बस मार्शल के तौर पर रखा जाएगा. लेकिन लगातार बैठकों के बाद भी जब होम गार्ड्स की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी, तो बाद में यह फैसला किया गया कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को बस मार्शल के तौर पर तैनात किया जाएगा. इसके लिए परिवहन मंत्री ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की नियुक्ति को लेकर आदेश पारित किया. लगातार बैठकों के बाद पहले 4000 फिर 9000 और बाद में 10,000 बस मार्शलों को नियुक्त किया गया.
इन बस मार्शलों ने बसों में लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से बेहतरीन काम किया. दिल्ली के एलजी के निर्देश पर बस मार्शल के तौर पर तैनात इन सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी के विधायक ने बुराड़ी में नई सड़क का किया उद्घाटन, नाम रखा राम जानकी पथ