ETV Bharat / state

बीजेपी सांसदों को दीपक बैज का पत्र, केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा का लगाया आरोप - Deepak Baij Letter

letter to BJP MPs छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश के सभी सांसदों को पत्र लिखकर केंद्रीय बजट में प्रदेश की उपेक्षा को सदन में उठाने की मांग की है.Deepak Baij Letter

letter to BJP MPs
बीजेपी सांसदों को दीपक बैज का पत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 26, 2024, 7:43 PM IST

रायपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ के सभी बीजेपी सांसदों को पत्र लिखा है. दीपक बैज ने पत्र के जरिए केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा को सदन में उठाने का आग्रह किया है. दीपक बैज ने राज्य को विशेष आर्थिक सहायता और विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग भी संसद में उठाने का आग्रह किया है. दीपक बैज ने आरोप लगाया है की डबल इंजन की सरकार का राज्य को फायदा नहीं मिल रहा है, केंद्रीय बजट में राज्य की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.बिहार, आंध्र को विशेष सहयोग दिया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ को क्यों नहीं दिया गया है, यह सवाल भी पत्र के जरिए दीपक बैज ने बीजेपी के सांसदों पर दागे हैं.

क्या है पत्र का मजमून ?: दीपक बैज ने लिखा कि आप सब छत्तीसगढ़ के विभिन्न संसदीय क्षेत्रों से निर्वाचित हुए है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के गठन में छत्तीसगढ़ की जनता ने भी महति भूमिका निभाई है. राज्य के 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 10 क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को राज्य की जनता ने जिताया है।.चुनाव में आप सबने प्रदेश की जनता से वादा किया था, डबल इंजन की सरकार बनेगी तो प्रदेश का तीव्र गति से विकास होगा.

'' मोदी सरकार के पहले बजट से राज्य की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. डबल इंजन की सरकार का राज्य को कोई फायदा नहीं मिला. केंद्रीय बजट में राज्य की अनदेखी की गयी है. सत्तारूढ़ दल के 10 सांसदों वाले राज्य की उपेक्षा पीड़ाजनक है.''

letter to BJP MPs
बीजेपी सांसदों को दीपक बैज का पत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)
बैज ने लिखा इसके विपरीत बिहार और आन्ध्रा जैसे राज्यों के लिए केंद्रीय बजट में विशेष प्रावधान है. छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है, राज्य की बड़ी आबादी वन क्षेत्रों में रहती है.आर्थिक शैक्षणिक विकास के इंडेक्स में छत्तीसगढ़ देश के अनेकों राज्यों से पीछे है. छत्तीसगढ़ भी देश के अन्य राज्यों के समान विकास की दौड़ में शामिल हो इसलिए देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ को विशेष सहायता की आवश्यकता है.दीपक बैज ने लिखा कि आप सबको राज्य की जनता ने बड़े आशा और विश्वास के साथ संसद में भेजा है.आपसे मैं आग्रह करता हूं कि केन्द्र सरकार से राज्य की जनता के अपेक्षाओं के अनुरूप आप राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य और विशेष आर्थिक पैकेज की मांग बुलंद करें.
letter to BJP MPs
केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)
किन बीजेपी सांसदों को लिखा गया पत्र ?1. तोखन साहू, सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार।2. बृजमोहन अग्रवाल, सांसद, रायपुर3. विजय बघेल, सांसद, दुर्ग4. संतोष पांडेय, सांसद, राजनांदगांव5. चिंतामणि महराज, सांसद, सरगुजा 6. राधेश्याम राठिया, सांसद, रायगढ़7. कमलेश जांगड़े, सांसद, जांजगीर-चांपा8. रूपकुमारी चौधरी, सांसद, महा 9. महेश कश्यप, सांसद बस्तर10. भोजराज नाग, सांसद, कांकेर
जब बस्तरिया म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट मोहरी से बजा बचपन का प्यार गाना, थिरकने लगे लोगों के कदम
छत्तीसगढ़ी अंदाज में दिखे किली पॉल, बस्तरिया गाने पर रील्स तैयार कर बटोरी सुर्खियां

रायपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ के सभी बीजेपी सांसदों को पत्र लिखा है. दीपक बैज ने पत्र के जरिए केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा को सदन में उठाने का आग्रह किया है. दीपक बैज ने राज्य को विशेष आर्थिक सहायता और विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग भी संसद में उठाने का आग्रह किया है. दीपक बैज ने आरोप लगाया है की डबल इंजन की सरकार का राज्य को फायदा नहीं मिल रहा है, केंद्रीय बजट में राज्य की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.बिहार, आंध्र को विशेष सहयोग दिया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ को क्यों नहीं दिया गया है, यह सवाल भी पत्र के जरिए दीपक बैज ने बीजेपी के सांसदों पर दागे हैं.

क्या है पत्र का मजमून ?: दीपक बैज ने लिखा कि आप सब छत्तीसगढ़ के विभिन्न संसदीय क्षेत्रों से निर्वाचित हुए है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के गठन में छत्तीसगढ़ की जनता ने भी महति भूमिका निभाई है. राज्य के 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 10 क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को राज्य की जनता ने जिताया है।.चुनाव में आप सबने प्रदेश की जनता से वादा किया था, डबल इंजन की सरकार बनेगी तो प्रदेश का तीव्र गति से विकास होगा.

'' मोदी सरकार के पहले बजट से राज्य की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. डबल इंजन की सरकार का राज्य को कोई फायदा नहीं मिला. केंद्रीय बजट में राज्य की अनदेखी की गयी है. सत्तारूढ़ दल के 10 सांसदों वाले राज्य की उपेक्षा पीड़ाजनक है.''

letter to BJP MPs
बीजेपी सांसदों को दीपक बैज का पत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)
बैज ने लिखा इसके विपरीत बिहार और आन्ध्रा जैसे राज्यों के लिए केंद्रीय बजट में विशेष प्रावधान है. छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है, राज्य की बड़ी आबादी वन क्षेत्रों में रहती है.आर्थिक शैक्षणिक विकास के इंडेक्स में छत्तीसगढ़ देश के अनेकों राज्यों से पीछे है. छत्तीसगढ़ भी देश के अन्य राज्यों के समान विकास की दौड़ में शामिल हो इसलिए देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ को विशेष सहायता की आवश्यकता है.दीपक बैज ने लिखा कि आप सबको राज्य की जनता ने बड़े आशा और विश्वास के साथ संसद में भेजा है.आपसे मैं आग्रह करता हूं कि केन्द्र सरकार से राज्य की जनता के अपेक्षाओं के अनुरूप आप राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य और विशेष आर्थिक पैकेज की मांग बुलंद करें.
letter to BJP MPs
केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)
किन बीजेपी सांसदों को लिखा गया पत्र ?1. तोखन साहू, सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार।2. बृजमोहन अग्रवाल, सांसद, रायपुर3. विजय बघेल, सांसद, दुर्ग4. संतोष पांडेय, सांसद, राजनांदगांव5. चिंतामणि महराज, सांसद, सरगुजा 6. राधेश्याम राठिया, सांसद, रायगढ़7. कमलेश जांगड़े, सांसद, जांजगीर-चांपा8. रूपकुमारी चौधरी, सांसद, महा 9. महेश कश्यप, सांसद बस्तर10. भोजराज नाग, सांसद, कांकेर
जब बस्तरिया म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट मोहरी से बजा बचपन का प्यार गाना, थिरकने लगे लोगों के कदम
छत्तीसगढ़ी अंदाज में दिखे किली पॉल, बस्तरिया गाने पर रील्स तैयार कर बटोरी सुर्खियां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.