नागौर: जिले की खींवसर विधानसभा क्षेत्र इन दिनों उपचुनाव को लेकर चर्चा में है, लेकिन इस बीच क्षेत्र में तेंदुए की एंट्री हो गई. खींवसर क्षेत्र में मंगलवार आधी रात को तेंदुआ विचरण करता दिखाई दिया. उसकी हलचल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
नागौर के डीसीएफ सुनील कुमार ने बताया कि खींवसर व ताड़ावास के बीच तेंदुआ होने की जानकारी मिली है. विभाग ने टीम को मौके पर भेजा. वहां तेंदुए के पगमार्क मिले हैं. उन्होंने बताया कि उसे पकड़ने के लिए परबतसर से पिंजरा खींवसर मंगवाया गया है. साथ ही जोधपुर में वन विभाग को अलर्ट किया गया है. डीसीएफ ने बताया कि वन विभाग की टीम अलर्ट है और तेंदुए की तलाश कर रही है. तेंदुए को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: खेतों में घूमते मिले तीन तेंदुए, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग सतर्क
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाएं: खींवसर इलाके में तेंदुआ दिखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह तरह की चर्चाएं शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा कि जंगली जानवर भी अपना हक मांगने आ गया है. गौरतलब है कि नागौर और खींवसर क्षेत्र में जंगल नहीं है, इसलिए यहां जंगली जानवरों का आना बहुत कम होता है. ऐसे में एक तेंदुए का आना काफी चिंता वाली बात है.
ग्रामीणों से अलर्ट रहने की अपील: खींवसर व ताडावास गांव के बीच तेंदुआ दिखाई देने के बाद वन विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. साथ ही वापस दिखने पर सूचना देने की भी अपील की है. अधिकारियों का अनुमान है कि हो सकता है खरीफ की फसलों में तेंदुए ने ठिकाना बना रखा हो और अब जब फसलें कट रही है तो वह बाहर आबादी क्षेत्र में आ गया.