कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग के अंतर्गत दुगड्डा रेंज के आमसौड़ गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है. दुगड्डा रेंज के आमसौड़ जमरगड्डी गांव में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. पिछले कई दिनों से गुलदार दर्जनों मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है. वहीं बीते दिनों जंगल मे चारापत्ती लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन प्रभाग के प्रभागीय कार्यालय पहुंचकर डीएफओ से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की.
गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग: लैंसडाउन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है. वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी को गुलदार की आवाजाही पर नजर बनाने के निर्देश दिए हैं. क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी होने पर आवश्यकता अनुसार पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं. गढ़वाल वन प्रभाग के लैंसडाउन डिवीजन से लगे गांवों में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है. वहीं लैंसडाउन वन प्रभाग में वनाग्नि की घटना से जंगली जानवर रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष होने की खतरा बढ़ गया है.
पढ़ें-श्रीनगर के डांग में फिर दिखे गुलदार, चहलकदमी सीसीटीवी में कैद
डीएफओ ने की ये अपील: लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज से लगे आमसौड़ जमरगड्डी गांव में गुलदार ने दर्जनों मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है. ग्रामीणों ने प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय में डीएफओ से गुलदार से निजात दिलाने की मांग उठाई. डीएफओ नवीन पंत ने स्थानीय लोगों को अकेले जंगल ना जाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों को इधर-उधर झुंड में जाने को कहा है.