लक्सर: क्षेत्र में आए दिन गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है. इसी क्रम में आज एक बार फिर अकोढ़ा गांव के पास गुलदार देखा गया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार की तलाश शुरू कर दी. साथ ही वन विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
लक्सर में गुलदार का आतंक: बता दें कि लक्सर क्षेत्र में पिछले दिनों अलग-अलग स्थानों पर गुलदार देखा गया था. गुलदार ने दाबकी और बालचंदवाला गांव में एक गौवंश को निवाला बनाया था. गुलदार के डर के कारण लोगों ने खेतों में जाना बंद कर दिया था. हालांकि इस घटना के बाद गुलदार क्षेत्र से गायब हो गया था, लेकिन एक बार फिर से गुलदार ने क्षेत्र में दस्तक दी है. ग्रामीणों द्वारा गुलदार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
गुलदार की तलाश में जुटा वन विभाग: वन क्षेत्र अधिकारी यशपाल सिंह राठौर ने बताया कि गुलदार को देखे जाने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार की तलाश शुरू कर दी. टीम लगातार क्षेत्र में कॉम्बिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार गुलदार की मौजूदगी की खबरों से लोगों में दहशत है और वो बाहर निकलने से घबरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-