मेरठ: इन दिनों लेपर्ड की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो मेरठ कैंट भगत लाइन का है. एक राहगीर ने लेपर्ड का वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि मेरठ कैंट के भगत लाइन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक राहगीर ने अपनी गाड़ी से एक वीडियो बनाया, जिसमें लेपर्ड को देखा जा रहा है. वीडियो में लेपर्ड आर्मी कैंप के बाहर घूमता दिखाई दे रहा है.
पहले भी क्षेत्र में लेपर्ड को देखा गया था
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब मेरठ कैंट क्षेत्र में लेपर्ड देखा गया हो, पहले भी कई बार यहां लेपर्ड को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन लेपर्ड वन विभाग के हाथों नहीं लगा. हर बार लेपर्ड चकमा देते हुए, वहां से भाग जाता था. वहीं, वन विभाग ने लेपर्ड को पकड़ने के लिए कई उपकरण मेरठ कैंट में लगाए थे. यहीं नहीं जगह-जगह पर लेपर्ड को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा कैमरे भी लागए गए थे, लेकिन उसके बावजूद लेपर्ड को पकड़ा नहीं गया.
विभाग ने टीम किया गठित
वहीं, लेपर्ड के कारण लोगों में भय बना हुआ है. लोगों ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को देकर लेपर्ड को पकड़ने की गुहार लगाई है. कहा जा रहा है कि लेपर्ड ने अभी तक किसी का शिकार या हमला नहीं किया है. वहीं, वन विभाग अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि एक लेपर्ड किसी जगह पर दिखाई दे रहा है. अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल विभाग ने लेपर्ड को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की है.
केशव प्रसाद ने भी किया 'सपा' पर हमला
वहीं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बदायूं के सहसवान विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, चाचा भतीजे की बात नहीं मान रहे हैं. अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को यहां से प्रत्याशी बनाया तो, उन्होंने चिट्ठी लिखकर भेज दी कि मेरे बेटे को यहां से प्रत्याशी बनाओ. सपा का परिवार अंतर्कलह का शिकार है. जीतने का काम बीजेपी कर रही है और हारने की पूरी स्थिति समाजवादी पार्टी की बन रही है.
LIVE मारपीट; बिजनौर सोशल मीडिया पर स्टेट्स लगाने को लेकर चले लाठी-डंडे - Viral Video