पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के तहत कांटी मशवा में इन दिनों एक तेंदुए का आतंक फैला हुआ है. लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं. ताजा मामले में ही कांटी मशवा में तेंदुए ने एक बकरी को अपना शिकार बनाया. जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों को अपनी और अपने पशुओं-जानवरों की चिंता सता रही है.
दिन दिहाड़े तेंदुए का हमला: कांटी मशवा के तहत गांव खील के निवासी शोभाराम ने बताया कि वह दिन के समय बकरियों को जंगल में ले कर गए थे, तो उसी दौरान दिन दिहाड़े तेंदुए ने एक बकरी को अपना शिकार बना लिया और मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने बताया कि ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी उन्हीं की ही 8 से 10 बकरियों को तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है. जिसके चलते अब लोगों में अपने मवेशियों को लेकर खासा डर. वहीं, लोग खुद भी बाहर निकलने से डर रहे हैं.
वन विभाग के प्रति रोष: वहीं, लोगों का वन विभाग के प्रति भी रोष बढ़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि लोगों को तेंदुए के कारण यहां पर बहुत सी परेशानियां हो रही हैं, लेकिन वन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई दफा इसकी शिकायत वन विभाग से की है कि यहां पर पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ा जाए और कहीं और इसे छोड़ा जाए, ताकि वे लोग बिना किसी डर के यहां पर रह सकें, लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान अब तक नहीं दिया है.
वन विभाग का आश्वासन: वहीं, जब इस बारे में वन विभाग की डीएफओ उर्वशी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है. वन विभाग की टीम को तेंदुए को पकड़ने के लिए सख्त आदेश दिए जाएंगे. इसके साथ ही जंगल में पिंजरा भी लगाया जाएगा. जिससे तेंदुए को आसानी से पकड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि तेंदुए के कारण ग्रामीण को जो भी नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा उन्हें दिया जाएगा.