नूंह: हरियाणा के नूंह में तेंदुआ दिखाई देने से दहशत का माहौल है. मेवात जिले के पिन्गवां खंड के गांव मोहमदपुर में तेंदुआ दिखाई दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि तेंदुआ जंग में एक पेड़ के नीचे दिखाई दिया और पास के खेत में घुस गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश में कांबिंग की और उसे पकड़ने के लिए नेट का इस्तेमाल किया.
तेंदुआ पकड़ने गांव पहुंची वन विभाग की टीम: इस दौरान वन विभाग ने पिंजरे में बकरी के बच्चे को रख दिया, ताकि शिकार की महक से तेंदुआ पिंजरे के पास आए और उसमें फंस जाए. ग्रामीणों ने गांव में घोषणा की है कि अपनी हिफाजत करें और सावधान रहे. शुक्रवार को दोपहर क्षेत्र के गांव मोहमदपुर में तेंदुआ घुस गया है. वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश के लिए ज्वार के खेत के निकट तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ दिखाई देने से पहले आसपास के गांवों में खबर मिल रही थी. आज पूरे गांव में तेंदुआ दिखाई देने से दहशत का माहौल है.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील: वहीं, ग्रामीण भी गांव के चारों ओर पहरेदारी कर रहे हैं. वन विभाग की टीम देर रात तक गांव के जंगल में डटी रही. इससे दो दिन पहले तेड गांव के एक तालाब में तेंदुआ नजर आया था. यानी तेंदुआ कई दिन से तेड़, फिरोजपुर तेड, मोहमदपुर, शिकरावा आदि के जंगलों में घूम रहा है और शिकार की तलाश में है. ऐसे में वन विभाग की टीम ने भी ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की है. सभी बच्चों को बुजुर्गों को सुरक्षित रखने की सलाह दी है. साथ ही ग्रामीणों के पशुओं को भी सुरक्षित रखने की अपील की गई है.