कुल्लू: भुंतर के साथ लगते हाथी थान में एक तेंदुआ दिनदहाड़े अनार के बगीचे में घूमता नजर आया. तेंदुए को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है.
लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों को तेंदुआ अनार के बगीचे में घूमता हुआ नजर आया. तेंदुए को देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर तेंदुआ मौके से भाग गया. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने तेंदुए का वीडियो भी बनाया है.
स्थानीय लोगों ने बताया काफी दिनों से तेंदुआ यहां घूम रहा है और कुछ पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है. इन दिनों कृषि और बागवानी का सीजन चल रहा है और लोग खेतों और बगीचों में काम करने के लिए जाते हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. दिनदहाड़े तेंदुआ दिखने से लोग सहमे हुए हैं. इन दिनों कृषि और बागवानी का सीजन चल रहा है ऐसे में लोग खेतों और बगीचों में काम करने के लिए जाते
SDM कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा "ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ दिखने की सूचना दी गई थी. वन विभाग को जंगल में पिंजरा लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं."
ये भी पढ़ें: एक ओर उफनती ब्यास, दूसरी ओर सड़क की जगह खड़ी चढ़ाई, जान पर खेलकर आने जाने को मजबूर ग्रामीण
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप, "बिक रहा है देश, दो गुजराती बेच रहे और 2 खरीद रहे"
ये भी पढ़ें: हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील में दुर्लभ कछुए की एंट्री, इस लेक में देखने को मिलेंगे एक साथ 5 प्रजाति के टर्टल