बुलंदशहर: जिले के नरसेना में घनी आबादी के बीच तेंदुआ घुस आया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तेंदुए ने पालतू गाय पर भी झपटा मारा. जब तेंदुए को देख लोगों ने शोर मचाया तो, तेंदुआ वहां से जंगल की ओर भाग गया. वन विभाग लगातार नकार रहा है, कि इलाके में तेंदुआ है. लेकिन, ग्रामीणों का दावा है, गांव की गलियों में अभी भी तेंदुआ टहल रहा है. वह अब तक 12 से अधिक पशुओं को मार चुका है.
नौसेना में अपने घर में सो रहे विनोद ने बताया, कि वह रात अपने घर की चारपाई पर सो रहे थे. इसी बीच एक तेंदुआ उनको आता हुआ दिखाई दिया. वह अपनी खाट पर लेटे हुए थे. वहां आसपास में पालतू गाय पर भी तेंदुए ने झपटा मारा, शोर मचाने पर वह भाग गया. सीसीटीवी कैमरे में घर पर जाकर देखा, तो तेंदुए की सारी तस्वीरें कैद हो गई. उनका कहना यह तेंदुआ किसी को भी अपना शिकार बन सकता है.
इसे भी पढ़े-घर में घुसकर बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, बचाने दौड़े चाचा पर किया हमला, दोनों घायल
तेंदुए का खौफ लगातार बढ़ रहा है. खेतों में जाने आने और काम करने में ग्रामीण अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिसके डर से गांव 12 घरों खेतों के आसपास में ग्रामीणों ने ने सीसी टीवी कैमरे लगवाएं हैं, जिससे यह जानकारी मिलती रहे कि तेंदुआ कहां और क्या हरकतें कर रहा है. साथ ही एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई.
बाइक सवार युवकों ने गांव अमरपुर और कमालपुर की बीच सड़क पर रात तेंदुआ देखने का दावा किया. पिछले दिनों भी एक माह से अधिक दिनों तक क्षेत्र में जगह-जगह तेंदुआ देखने और उनके द्वारा कई हमले करने के मामले आए हैं. क्षेत्र के गांव दौलतपुर कला निवासी किसान और गांव बरला निवासी फैजान ने बताया, कि वह बुधवार की देर रात बाइक से किसी कार्य से कमालपुर होते हुए गांव अमरपुर जा रहे थे. तभी इस बीच गांव अमरपुर और कमालपुर की बीच सड़क पर तेंदुए जैसे दो जानवर खड़े दिखे. तेंदुए देखकर वह घबरा गए और बाइक की लाइट से वीडियो बना ली. थोड़ी देर बाद दोनों जानवर खेत में घुस गए. इस मामले में वन दरोगा प्रमोद कुमार का कहना है, कि वायरल वीडियो में दिख रहे जानवरों की पहचान की जा रही है.