ETV Bharat / state

शौच के लिए गए 7 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने किया हमला, ताऊ ने जबड़े से निकाला बाहर - LEOPARD ATTACKED ON CHILD

द्वारीखाल के ठांगर गांव में शौच के लिए जा रहे 7 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला करके उसे घायल कर दिया है.

leopard attacked on child  in Pauri
7 वर्षीय बच्चे पर गुलदाल ने किया हमला (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 7:25 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 8:04 PM IST

श्रीनगर: यमकेश्वर विधानसभा के ठांगर गांव में गुलदार ने एक 7 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया. आनन फानन में बच्चे को उपचार के लिए हंस फाउंडेशन चमोलीसैंण सतपुली लाया गया, जहां से उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है. दरअसल 7 वर्षीय कार्तिक कुमार अपनी 4 वर्षीय छोटी बहन माही के साथ शौच के लिए गया था. इसी दौरान गुलदार ने अचानक कार्तिक पर हमला कर दिया. कार्तिक के ताऊ कुलदीप ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार से कार्तिक को बचाया.

7 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने किया हमला: कार्तिक (घायल) के ताऊ कुलदीप ने बताया कि कार्तिक के पिता मोहन सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, इसलिए वो घर से कहीं और गए थे. मोहन सिंह के घर में शौचालय ना होने के कारण वो शौच के लिए घर से बाहर जाते हैं. इसी बीच सुबह शौच के लिए जाते वक्त बच्चों के साथ ये घटना घटित हुई.

7 वर्षीय बच्चे पर गुलदाल ने किया हमला (VIDEO-ETV Bharat)

घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल: गांव के पूर्व प्रधान सुबोध नेगी ने बताया कि घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ-साथ वन विभाग की टीम द्वारा गश्त और गुलदार को पिंजरे में कैद करने की मांग उठाई है.

पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने के दिए निर्देश: जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि वन विभाग को लोगों की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से गुलदार प्रभावित क्षेत्र के विद्यालयों से भी रिपोर्ट मांगी गई है, कि कौन से विद्यालय संवेदनशील हैं, जहां अवकाश देना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि देने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: यमकेश्वर विधानसभा के ठांगर गांव में गुलदार ने एक 7 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया. आनन फानन में बच्चे को उपचार के लिए हंस फाउंडेशन चमोलीसैंण सतपुली लाया गया, जहां से उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है. दरअसल 7 वर्षीय कार्तिक कुमार अपनी 4 वर्षीय छोटी बहन माही के साथ शौच के लिए गया था. इसी दौरान गुलदार ने अचानक कार्तिक पर हमला कर दिया. कार्तिक के ताऊ कुलदीप ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार से कार्तिक को बचाया.

7 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने किया हमला: कार्तिक (घायल) के ताऊ कुलदीप ने बताया कि कार्तिक के पिता मोहन सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, इसलिए वो घर से कहीं और गए थे. मोहन सिंह के घर में शौचालय ना होने के कारण वो शौच के लिए घर से बाहर जाते हैं. इसी बीच सुबह शौच के लिए जाते वक्त बच्चों के साथ ये घटना घटित हुई.

7 वर्षीय बच्चे पर गुलदाल ने किया हमला (VIDEO-ETV Bharat)

घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल: गांव के पूर्व प्रधान सुबोध नेगी ने बताया कि घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ-साथ वन विभाग की टीम द्वारा गश्त और गुलदार को पिंजरे में कैद करने की मांग उठाई है.

पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने के दिए निर्देश: जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि वन विभाग को लोगों की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से गुलदार प्रभावित क्षेत्र के विद्यालयों से भी रिपोर्ट मांगी गई है, कि कौन से विद्यालय संवेदनशील हैं, जहां अवकाश देना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि देने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 22, 2024, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.