मॉर्निंग वॉक पर गए व्यक्ति पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला, गंभीर घायल - LEOPARD ATTACK IN HALDWANI
गौलापार में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा है. मानपुर में मॉर्निंग वॉक पर गए एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 7, 2024, 12:16 PM IST
हल्द्वानी: हल्द्वानी के गौलापार में वन्यजीवों के हमले होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. शनिवार सुबह सुंदरपुर रैकवाल गांव के मानपुर में मॉर्निंग वॉक पर गए एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया. स्थानीय निवासी नीरज रैकवाल ने बताया कि गुलदार के हमले में घायल व्यक्ति को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां घायल का इलाज चल रहा है और घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
गुलदार से व्यक्ति ने काफी देर किया संघर्ष: बताया जा रहा की तराई पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर रेंज अंतर्गत ये घटना घटित हुई. ग्रामीण किशन सिंह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे, इस दौरान गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि ग्रामीण किशन सिंह ने गुलदार से काफी देर तक संघर्ष किया, जिसके बाद गुलदार मौके से भाग खड़ा हुआ. वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर घनश्याम सिंह चन्याल ने बताया कि घटना रिजर्व फॉरेस्ट से लगे ग्रामीण क्षेत्र में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गश्त को बढ़ा दी है.
हाथियों की धमक से खौफजदा लोग: तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा से सटे ग्रामीण इलाकों में अब हाथियों की दहशत शुरू हो गई है. बीती रात गंगापुर कबड्डवाल गांव में हाथियों के झुंड ने नगर निगम की गौशाला की तीन स्थानों से दीवार तोड़ दी. जहां लगभग 300 मवेशियों को रखा गया है. गनीमत यह रही कि हाथियों द्वारा दीवार तोड़ने के बाद भी जानवरों को दीवार टूटने का एहसास नहीं हुआ, नहीं तो सारे जानवर गांव में घुस जाते. दूसरी तरफ हाथी नगर निगम की गौशाला की दीवार तोड़ते हुए ग्रामीण इलाकों में आ धमके, जहां हाथियों ने गेहूं, गन्ना की फसल को बर्बाद कर दिया.
पढ़ें-टिहरी में गुलदार का आतंक, 13 वर्षीय लड़की को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल