ETV Bharat / state

डर के आगे जीत है... बिजनौर में तेंदुए ने किसान पर किया हमला, 5 मिनट तक लड़ा बुजुर्ग और लाठी से मार डाला

LEOPARD ATTACKED UP FARMER: खेत में काम करते समय किया था अटैक, गंभीर रूप से घायल किसान अस्पताल में भर्ती. घंटों देरी से पहुंचने पर वन विभाग की टीम को लेकर लोगों में नाराजगी.

बिनजौर में किसान पर हमला करने वाला तेंदुआ मारा गया.
बिनजौर में किसान पर हमला करने वाला तेंदुआ मारा गया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 2:56 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 4:11 PM IST

बिजनौर : जिले के अफजलगढ़ इलाके में खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. किसान ने भी अपने बचाव में संघर्ष किया. इस बीच शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए. करीब 5 मिनट तक तेंदुए के साथ किसान का संघर्ष चला. इस बीच लोगों ने किसान को बचाने के लिए तेंदुए पर लाठी से हमला जारी रखा. इस संघर्ष में किसान तो बुरी तरह घायल हुआ ही, तेंदुए की भी मौत हो गई. काशीपुर अस्पताल में भर्ती किसान की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद भी घंटों देरी से वन विभाग की टीम पहुंची. जिससे लोगों में नाराजगी है.

खेत में काम करने के दौरान हमला: गांव भिक्कावाला जो कि उत्तराखंड के काशीपुर से लगा हुआ है, बुधवार देर शाम करीब 5:30 बजे गांव के जंगल में पूर्व सैनिक टेक्वीर सिंह (60) अपने खेतों में फसल की कटाई देखने के लिए गए थे. किसान खेत के पास स्थित एक नाले में उगी झाड़ियों को साफ करने लगे, तभी अचानक तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. टेक्कीर साहस के साथ तेंदुए का सामना करने लगे. इस दौरान वे नीचे गिर गए और तेंदुए उन्हें दबोचने की कोशिश करने लगा.

बुजुर्ग किसान ने नहीं मानी हार: इधर शोर सुनकर आसपास खेतों में काम करने वाले लोग दौड़े. तेंदुए के चंगुल से बुजुर्ग किसान को छुड़ाने के लिए उसे पर लाठी-डंडों से पीटना शुरू किया. लेकिन तेंदुआ टेक्कीर सिंह को घसीटने लगे. बुजुर्ग किसान ने हिम्मत नहीं हारी और तेंदुए से जूझते रहे. यह संघर्ष करीब 5 मिनट तक चला. इस दौरान किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरी तरफ तेंदुआ भी घायल हो गया था. तेंदुए की कुछ देर बाद मौत हो गई, वहीं घायल किसान को लोग काशीपुर में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मौके पर पहुंचे वन विभाग के दरोगा सुनील कुमार राजौरा ने बताया कि मारे गए तेंदुए की उम्र चार से पांच साल है. घटना के बारे में ग्रामीणों से जानकारी लेकर तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया गया है.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में गुलदार ; होमगार्ड को किया लहूलुहान, परिजनों ने पीट कर मार डाला - leopard attack in bijnor

बिजनौर : जिले के अफजलगढ़ इलाके में खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. किसान ने भी अपने बचाव में संघर्ष किया. इस बीच शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए. करीब 5 मिनट तक तेंदुए के साथ किसान का संघर्ष चला. इस बीच लोगों ने किसान को बचाने के लिए तेंदुए पर लाठी से हमला जारी रखा. इस संघर्ष में किसान तो बुरी तरह घायल हुआ ही, तेंदुए की भी मौत हो गई. काशीपुर अस्पताल में भर्ती किसान की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद भी घंटों देरी से वन विभाग की टीम पहुंची. जिससे लोगों में नाराजगी है.

खेत में काम करने के दौरान हमला: गांव भिक्कावाला जो कि उत्तराखंड के काशीपुर से लगा हुआ है, बुधवार देर शाम करीब 5:30 बजे गांव के जंगल में पूर्व सैनिक टेक्वीर सिंह (60) अपने खेतों में फसल की कटाई देखने के लिए गए थे. किसान खेत के पास स्थित एक नाले में उगी झाड़ियों को साफ करने लगे, तभी अचानक तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. टेक्कीर साहस के साथ तेंदुए का सामना करने लगे. इस दौरान वे नीचे गिर गए और तेंदुए उन्हें दबोचने की कोशिश करने लगा.

बुजुर्ग किसान ने नहीं मानी हार: इधर शोर सुनकर आसपास खेतों में काम करने वाले लोग दौड़े. तेंदुए के चंगुल से बुजुर्ग किसान को छुड़ाने के लिए उसे पर लाठी-डंडों से पीटना शुरू किया. लेकिन तेंदुआ टेक्कीर सिंह को घसीटने लगे. बुजुर्ग किसान ने हिम्मत नहीं हारी और तेंदुए से जूझते रहे. यह संघर्ष करीब 5 मिनट तक चला. इस दौरान किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरी तरफ तेंदुआ भी घायल हो गया था. तेंदुए की कुछ देर बाद मौत हो गई, वहीं घायल किसान को लोग काशीपुर में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मौके पर पहुंचे वन विभाग के दरोगा सुनील कुमार राजौरा ने बताया कि मारे गए तेंदुए की उम्र चार से पांच साल है. घटना के बारे में ग्रामीणों से जानकारी लेकर तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया गया है.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में गुलदार ; होमगार्ड को किया लहूलुहान, परिजनों ने पीट कर मार डाला - leopard attack in bijnor

Last Updated : Oct 17, 2024, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.