बहराइच : जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य में तेंदुए के हमले रुक नहीं रहे हैं. शुक्रवार को तेंदुए ने खेत में खाद डालने गई एक बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला. बच्ची की चीख सुनकर आसपास काम कर रहे किसान शोर मचाते हुए दौड़े तो तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
सुजौली ग्राम पंचायत के मजरा अयोध्यापुरवा निवासी इसराइल की 10 वर्षीय पुत्री आयशा घर से कुछ दूरी पर भरिया जंगल से सटे खेत में पिता के साथ खाद डालने गई थी. इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए तेंदुए ने आयशा पर हमला बोल दिया. आयशा की चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़े. इधर तेंदुए ने बच्ची की गर्दन दबोच ली थी. लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. तेंदुए के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. आयशा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. तेंदुए के हमले की जानकारी मिलते ही भारी भीड जमा हो गई. बच्ची की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना पर सुजौली एसओ सौरभ सिंह, वन क्षेत्राधिकारी रोहित कुमार यादव, वन दारोगा अनिल कुमार, वाचर विकास व बेफई एसटीपीएफ की टीम पहुंची. गांववालों में तेदुए के हमले से दहशत का माहौल है. बता दें कि इलाके में इससे पहले भी तेंदुए के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : खेल रहे बच्चों पर गिरी मिट्टी की दीवार, सगे भाइयों समेत तीन की मौत