ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में आतंक का पर्याय बने तेंदुआ पकड़ा गया; कई घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन, 8 लोगों को किया था घायल - FARRUKHABAD LEOPARD ATTACK

कानपुर से आई टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से ट्रेंकुलाइजर गन से शूट कर तेंदुए को पकड़ा, वन विभाग ने तेंदुए को भेजा कानपुर

ETV Bharat
फर्रुखाबाद में तेंदुए का आतंक (Photo Credit ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 7:25 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम जसमई के पास खेतों पर तेंदुए के हमले से करीब 8 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर एडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंची थी. साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके में जाल लगाया था. करीब 8 घंटे बाद ग्राम जसमई के पास खेतों में बघार नाले के पास कानपुर से आई वन विभाग की टीम ने हिंसक तेंदुए को पकड़ लिया. जिससे इलाके में खुशी का माहौल है.

आखिरी समय तेंदुआ ग्राम पटपरागंज, मट्टा की मडैयां पर बीच झाडी पेड़ के निकट ड्रोन कैमरे से देखा गया था. कानपुर टीम के टीम जेसीबी से ग्राम पटपरागंज की ओर से घटना स्थल पहुंची. उसी समय ड्रोन कैमरे से तेंदुए की लोकेशन टीम को बताई गई. टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन से शूट कर तेंदुए को कब्जे में ले लिया. के द्वारा दो नशीले इंजेक्शन लगाए.

कानपुर की टीम ने पकड़ा तेंदुआ. (Video Credit; ETV Bharat)

डीएफओ प्रत्यूष कटियार बताया कि सूचना पर डीएम डॉ. वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पहुंचकर तीन थानों की पुलिस और पीएसी से ग्रामीणों को दूर हटाया. डीएफओ प्रत्युष कटियार की सूचना पर दोपहर करीब डेढ़ बजे कानपुर से पहुंची. डॉर्ट टीम के डॉ. नासिर ने तेंदुए की उम्र समझ कर गन में डोज बनाया. इसके बाद शूटर ने जेसीबी पर चढकर नाले में छिपे तेंदुए को बेहोश किया. बेहोश होने पर तेंदुआ पिंजड़े में बंद कर देर शाम नाले से बाहर निकाला गया. तब कहीं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. उन्होंने बताया लेपर्ड ने अपने बचाव में अटैक किए हैं. यदि जांच में पता चला कि लेपर्ड इंसानों पर हमला करता है तो उसे जू में रखा जाएगा, नहीं तो उसे जंगल में छोड़ा जाएगा.

फर्रुखाबाद में तेंदुए का आतंक (Photo Credit; ETV Bharat)

घायल छात्र शिवम, सुखदेव और ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए के हमले में दो छात्रों व तीन वन विभाग के कर्मियों समेत करीब 8 लोग घायल लोग घायल हो गए है. सोमवार सुबह तेंदुए ने एक किसान पर हमला बोलकर घायल कर दिया. इस दौरान हम लोग स्कूल जा रहे थे, तभी हम लोगों पर भी तेंदुए ने अचानक हमला कर घायल कर दिया.

डीएफओ प्रत्युष कटियार ने बताया कि हमले की सूचना पर तेंदुए का रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम के वनरक्षक दरोगा सिद्धार्थ दुबे, ताबिद वन दरोगा, सचिन वन रक्षक पर तेंदुए ने हमला बोला दिया. हमले में तीन वनकर्मी घायल हो गए. इसके कुछ समय बाद तेंदुए ने फिर ग्रामीण पर पर हमला बोलकर दो लोगों को घायल कर दिया. सभी घायलों को जिला के लिए अस्पताल लोहिया भेजा गया है. करीब 4 घंटे रेसक्यू ऑपरेशन के बाद कानपुर से आई टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया है.

यह भी पढ़ें: तेंदुए के हमले का LIVE VIDEO.; 6 किसान गंभीर रूप से घायल, दहशत में ग्रामीण घर से नहीं निकल रहे - Hapur Leopard Attack

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में बच्चे को शिकार बनाने के बाद तेंदुए ने फिर किया हमला; ग्रामीणों ने मासूम का शव रख हाईवे किया जाम, पुलिस पर पथराव - Stone pelting on police

फर्रुखाबाद: जिले के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम जसमई के पास खेतों पर तेंदुए के हमले से करीब 8 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर एडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंची थी. साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके में जाल लगाया था. करीब 8 घंटे बाद ग्राम जसमई के पास खेतों में बघार नाले के पास कानपुर से आई वन विभाग की टीम ने हिंसक तेंदुए को पकड़ लिया. जिससे इलाके में खुशी का माहौल है.

आखिरी समय तेंदुआ ग्राम पटपरागंज, मट्टा की मडैयां पर बीच झाडी पेड़ के निकट ड्रोन कैमरे से देखा गया था. कानपुर टीम के टीम जेसीबी से ग्राम पटपरागंज की ओर से घटना स्थल पहुंची. उसी समय ड्रोन कैमरे से तेंदुए की लोकेशन टीम को बताई गई. टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन से शूट कर तेंदुए को कब्जे में ले लिया. के द्वारा दो नशीले इंजेक्शन लगाए.

कानपुर की टीम ने पकड़ा तेंदुआ. (Video Credit; ETV Bharat)

डीएफओ प्रत्यूष कटियार बताया कि सूचना पर डीएम डॉ. वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पहुंचकर तीन थानों की पुलिस और पीएसी से ग्रामीणों को दूर हटाया. डीएफओ प्रत्युष कटियार की सूचना पर दोपहर करीब डेढ़ बजे कानपुर से पहुंची. डॉर्ट टीम के डॉ. नासिर ने तेंदुए की उम्र समझ कर गन में डोज बनाया. इसके बाद शूटर ने जेसीबी पर चढकर नाले में छिपे तेंदुए को बेहोश किया. बेहोश होने पर तेंदुआ पिंजड़े में बंद कर देर शाम नाले से बाहर निकाला गया. तब कहीं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. उन्होंने बताया लेपर्ड ने अपने बचाव में अटैक किए हैं. यदि जांच में पता चला कि लेपर्ड इंसानों पर हमला करता है तो उसे जू में रखा जाएगा, नहीं तो उसे जंगल में छोड़ा जाएगा.

फर्रुखाबाद में तेंदुए का आतंक (Photo Credit; ETV Bharat)

घायल छात्र शिवम, सुखदेव और ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए के हमले में दो छात्रों व तीन वन विभाग के कर्मियों समेत करीब 8 लोग घायल लोग घायल हो गए है. सोमवार सुबह तेंदुए ने एक किसान पर हमला बोलकर घायल कर दिया. इस दौरान हम लोग स्कूल जा रहे थे, तभी हम लोगों पर भी तेंदुए ने अचानक हमला कर घायल कर दिया.

डीएफओ प्रत्युष कटियार ने बताया कि हमले की सूचना पर तेंदुए का रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम के वनरक्षक दरोगा सिद्धार्थ दुबे, ताबिद वन दरोगा, सचिन वन रक्षक पर तेंदुए ने हमला बोला दिया. हमले में तीन वनकर्मी घायल हो गए. इसके कुछ समय बाद तेंदुए ने फिर ग्रामीण पर पर हमला बोलकर दो लोगों को घायल कर दिया. सभी घायलों को जिला के लिए अस्पताल लोहिया भेजा गया है. करीब 4 घंटे रेसक्यू ऑपरेशन के बाद कानपुर से आई टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया है.

यह भी पढ़ें: तेंदुए के हमले का LIVE VIDEO.; 6 किसान गंभीर रूप से घायल, दहशत में ग्रामीण घर से नहीं निकल रहे - Hapur Leopard Attack

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में बच्चे को शिकार बनाने के बाद तेंदुए ने फिर किया हमला; ग्रामीणों ने मासूम का शव रख हाईवे किया जाम, पुलिस पर पथराव - Stone pelting on police

Last Updated : Dec 9, 2024, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.