ETV Bharat / state

रुद्री में दबे पांव आया शिकारी, वन विभाग ने कराई मुनादी, तेंदुए का नहीं मिला कोई निशान - leopard arrival in Rudri

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2024, 2:43 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 5:31 PM IST

रुद्री पंचायत में तेंदुए के आने की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल है. गांव के लोगों का दावा है कि ''तेंदुआ बाड़ी के भीतर दिखाई दिया है. गांव के किसान की एक मुर्गी भी गायब है''. गांव वालों को शक है कि ''तेंदुआ मुर्गी का शिकार करने के बाद इलाके में ही कहीं छिपा बैठा है''.

leopard arrival in Rudri Panchayat of Dhamtari
गांव में आया शिकार पर नहीं मिला निशान (ETV Bharat)

धमतरी: रुद्री पंचायत के बेंद्रानवागांव में तेंदुए के देखे जाने की खबर से दहशत फैल गई है. वन विभाग की टीम को गांव वालों ने तेंदुए को देखे जाने का दावा किया है. गांव वालों के दावे के बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में मुनादी कराई है. वन विभाग की टीम लगातार गांव वालों को तेंदुए से सतर्क करने की बात कह रही है. वन विभाग की टीम का दावा है कि ''तेंदुए का कहीं भी कोई फुट मार्क नहीं मिला है. इस इलाके में तेंदुए की मौजूदगी भी नहीं है. इसके बाद भी वो गांव वालों के कहने पर सतर्कता बरत रहे हैं.''

गांव में आया शिकार पर नहीं मिला निशान (ETV Bharat)

रुद्री पंचायत के बेंद्रानवागांव में तेंदुए की एंट्री: गांव वालों ने दावा किया है कि ''ग्रामीण की बाड़ी के पास एक तेंदुआ नजर आया है''. गांव वालों ने ये भी दावा किया है कि ''जिस जगह पर तेंदुआ देखा गया है वहां से एक मुर्गी भी गायब है''. लोगों ने शक जताया है कि ''तेंदुआ मुर्गी का शिकार कर मौके से भाग निकला है''. जबकी कुछ लोगों का दावा है कि ''मुर्गी का शिकार करने के बाद शिकारी आस पास ही कहीं छिपा बैठा है''. वन विभाग की टीम ने गांव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

वन विभाग की टीम कर रही गांव में मुनादी: वन विभाग की टीम गांव में लगातार घूम घूमकर मुनादी कर रही है. लोगों से कहा जा रहा है कि ''वो सतर्क रहें. रात के वक्त लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने की भी सलाह दी जा रही है. वन विभाग के डिप्टी रेंजर ज्ञानचंद कश्यप का कहना है कि '' इलाके में कहीं भी तेंदुए के होने के निशान नहीं मिले हैं. इस इलाके में तेंदुए नहीं मिलते हैं. हमने पूरे इलाके को चेक किया है. गांव वालों ने जहां तेंदुए के होने का दावा किया वहां भी गए. कोई भी फुटमार्क नहीं मिला है. फिर भी हम सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं.''

अस्पताल के बाउंड्रीवॉल पर बैठा दिखा तेंदुआ, लोगों के उड़े होश - leopard in gariaband
शिकार का LIVE VIDEO, धमतरी में गाय का शिकार करते कैमरे में कैद मादा तेंदुआ, साथ में शावक भी - Female leopard Hunting Cow
अचानकमार टाइगर रिजर्व में मिला मेलेनिस्टिक तेंदुआ, वन मंत्री ने फोटो शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी - Melanistic Leopard in Achanakmar

धमतरी: रुद्री पंचायत के बेंद्रानवागांव में तेंदुए के देखे जाने की खबर से दहशत फैल गई है. वन विभाग की टीम को गांव वालों ने तेंदुए को देखे जाने का दावा किया है. गांव वालों के दावे के बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में मुनादी कराई है. वन विभाग की टीम लगातार गांव वालों को तेंदुए से सतर्क करने की बात कह रही है. वन विभाग की टीम का दावा है कि ''तेंदुए का कहीं भी कोई फुट मार्क नहीं मिला है. इस इलाके में तेंदुए की मौजूदगी भी नहीं है. इसके बाद भी वो गांव वालों के कहने पर सतर्कता बरत रहे हैं.''

गांव में आया शिकार पर नहीं मिला निशान (ETV Bharat)

रुद्री पंचायत के बेंद्रानवागांव में तेंदुए की एंट्री: गांव वालों ने दावा किया है कि ''ग्रामीण की बाड़ी के पास एक तेंदुआ नजर आया है''. गांव वालों ने ये भी दावा किया है कि ''जिस जगह पर तेंदुआ देखा गया है वहां से एक मुर्गी भी गायब है''. लोगों ने शक जताया है कि ''तेंदुआ मुर्गी का शिकार कर मौके से भाग निकला है''. जबकी कुछ लोगों का दावा है कि ''मुर्गी का शिकार करने के बाद शिकारी आस पास ही कहीं छिपा बैठा है''. वन विभाग की टीम ने गांव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

वन विभाग की टीम कर रही गांव में मुनादी: वन विभाग की टीम गांव में लगातार घूम घूमकर मुनादी कर रही है. लोगों से कहा जा रहा है कि ''वो सतर्क रहें. रात के वक्त लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने की भी सलाह दी जा रही है. वन विभाग के डिप्टी रेंजर ज्ञानचंद कश्यप का कहना है कि '' इलाके में कहीं भी तेंदुए के होने के निशान नहीं मिले हैं. इस इलाके में तेंदुए नहीं मिलते हैं. हमने पूरे इलाके को चेक किया है. गांव वालों ने जहां तेंदुए के होने का दावा किया वहां भी गए. कोई भी फुटमार्क नहीं मिला है. फिर भी हम सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं.''

अस्पताल के बाउंड्रीवॉल पर बैठा दिखा तेंदुआ, लोगों के उड़े होश - leopard in gariaband
शिकार का LIVE VIDEO, धमतरी में गाय का शिकार करते कैमरे में कैद मादा तेंदुआ, साथ में शावक भी - Female leopard Hunting Cow
अचानकमार टाइगर रिजर्व में मिला मेलेनिस्टिक तेंदुआ, वन मंत्री ने फोटो शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी - Melanistic Leopard in Achanakmar
Last Updated : Sep 15, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.