ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम कर रही थी रात्रि गश्त, मिली मादा तेंदुआ और 4 शावक - Leopard and 4 cubs in Mandi - LEOPARD AND 4 CUBS IN MANDI

Leopard and 4 cubs in Mandi: जोगिंदर नगर में एक मादा तेंदुआ और उसके 4 शावकों का सड़क पर घूमते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो वन विभाग की टीम ने रात्रि में गश्त के दौरान बनाया है डिटेल में पढ़ें खबर...

मादा तेंदुआ और उसके शावक
मादा तेंदुआ और उसके शावक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 1:21 PM IST

मंडी: वनमंडल जोगिंदर नगर के तहत आने वाले फॉरेस्ट रेंज उरला में वन विभाग की टीम का रात्रि गश्त के दौरान एक मादा तेंदुआ और उसके शावकों के साथ सामना हुआ. विभाग की टीम को डीपीएफ शिल्हा स्वाड़ के पास यह मादा तेंदुआ और उसके चार शावक दिखे.

मादा तेंदुआ और उसके 4 शावक (ETV Bharat)

ये सभी जंगल से सड़क की तरफ आ रहे थे. टीम की नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोक दी. गाड़ी की तेज लाइट को देखकर पहले मादा तेंदुआ और उसके शावक थोड़ा घबराए और फिर आगे बढ़ गए. घटना बीती 5 सितंबर की है. वन विभाग की टीम बरोट वाली सड़क पर रात्रि गश्त के दौरान जा रही थी. इस रात रेंज ऑफिसर शिवम रत्न की अगुवाई में टीम रात्रि गश्त पर मौजूद थी.

गश्त पर मौजूद फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर शिवम रत्न और उनकी टीम ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को चंबा जिला के डलहौजी का बताकर सोशल मीडिया पर गलत ढंग से पेश कर रहे हैं, जबकि यह वीडियो मंडी जिला के जोगिंदर नगर वन मंडल के तहत आने वाली उरला फॉरेस्ट रेंज का है.

डीएफओ जोगिंद्रनगर कमल भारती ने वीडियो की जानकारी देते हुए कहा रात्रि गश्त के दौरान अमूमन वन कर्मियों का इस तरह के जानवरों के साथ सामना होता रहता है. यह जानवर भी हमारी प्रकृति और वन्य जीवन का एक अहम हिस्सा हैं. लोगों को इनसे घबराने की नहीं बल्कि सचेत रहने की जरूरत है, जिस प्रकार से वन कर्मी रहते हैं. बता दें कि उरला फॉरेस्ट रेंज में तेंदुए और भालुओं सहित अन्य प्रकार के जंगली जानवरों और जीवों की काफी संख्या है.

ये भी पढ़ें: ऊना में ट्रेन की चपेट में आया शख्स, कांगड़ा बैंक में करता था जॉब

मंडी: वनमंडल जोगिंदर नगर के तहत आने वाले फॉरेस्ट रेंज उरला में वन विभाग की टीम का रात्रि गश्त के दौरान एक मादा तेंदुआ और उसके शावकों के साथ सामना हुआ. विभाग की टीम को डीपीएफ शिल्हा स्वाड़ के पास यह मादा तेंदुआ और उसके चार शावक दिखे.

मादा तेंदुआ और उसके 4 शावक (ETV Bharat)

ये सभी जंगल से सड़क की तरफ आ रहे थे. टीम की नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोक दी. गाड़ी की तेज लाइट को देखकर पहले मादा तेंदुआ और उसके शावक थोड़ा घबराए और फिर आगे बढ़ गए. घटना बीती 5 सितंबर की है. वन विभाग की टीम बरोट वाली सड़क पर रात्रि गश्त के दौरान जा रही थी. इस रात रेंज ऑफिसर शिवम रत्न की अगुवाई में टीम रात्रि गश्त पर मौजूद थी.

गश्त पर मौजूद फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर शिवम रत्न और उनकी टीम ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को चंबा जिला के डलहौजी का बताकर सोशल मीडिया पर गलत ढंग से पेश कर रहे हैं, जबकि यह वीडियो मंडी जिला के जोगिंदर नगर वन मंडल के तहत आने वाली उरला फॉरेस्ट रेंज का है.

डीएफओ जोगिंद्रनगर कमल भारती ने वीडियो की जानकारी देते हुए कहा रात्रि गश्त के दौरान अमूमन वन कर्मियों का इस तरह के जानवरों के साथ सामना होता रहता है. यह जानवर भी हमारी प्रकृति और वन्य जीवन का एक अहम हिस्सा हैं. लोगों को इनसे घबराने की नहीं बल्कि सचेत रहने की जरूरत है, जिस प्रकार से वन कर्मी रहते हैं. बता दें कि उरला फॉरेस्ट रेंज में तेंदुए और भालुओं सहित अन्य प्रकार के जंगली जानवरों और जीवों की काफी संख्या है.

ये भी पढ़ें: ऊना में ट्रेन की चपेट में आया शख्स, कांगड़ा बैंक में करता था जॉब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.